facebookmetapixel
सरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवालऋण गारंटी के लिए सरकार को 2,000 करोड़ रुपये की दरकार, निर्यातकों को मिलेगी राहतRed Fort Blast: उमर ही चला रहा था कार, सीसीटीवी फुटेज से सामने आया पूरा रूटट्रंप के एच1-बी बयान से खुली सच्चाई, भारतीय पेशेवरों की वैश्विक अहमियत हुई साबितदूसरी तिमाही में भी बरकरार रहेगी भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार, जीडीपी ग्रोथ रेट 7% से ज्यादा रहने का अनुमान

40% तक रिटर्न के लिए इन 3 धांसू शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश, ‘BUY’ की सलाह

कोफोर्ज, कोरामंडल और बजाज फिनसर्व पर 'BUY' रेटिंग; 40% तक रिटर्न की उम्मीद

Last Updated- May 06, 2025 | 5:02 PM IST
Stock Market Today

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में तीन प्रमुख कंपनियों- कोफोर्ज, कोरामंडल इंटरनेशनल, और बजाज फिनसर्व के तिमाही नतीजों की समीक्षा की है और इन सभी पर BUY की रेटिंग बरकरार रखी है। रिपोर्ट के अनुसार कोफोर्ज में सबसे ज्यादा, करीब 40% तक का संभावित रिटर्न दिखाया गया है। जानिए इन कंपनियों के नतीजे और ब्रोकरेज का क्या नजरिया है।

बजाज फिनसर्व: कमजोर इंश्योरेंस ग्रोथ, फिर भी खरीद की राय

रेटिंग: BUY | मौजूदा भाव: ₹2,026 | टारगेट प्राइस: ₹2,350 | संभावित रिटर्न: 16%

बजाज फिनसर्व की मार्च तिमाही मिली-जुली रही। कंपनी के लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस में नया प्रीमियम (APE) सिर्फ 6% की ग्रोथ दिखा सका, जबकि साल की पहली 9 तिमाहियों में यह 18% थी। यह गिरावट मुख्य रूप से एजेंसी चैनल की कमज़ोरी के कारण आई। हालांकि अच्छी बात यह रही कि वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) में 14% की सालाना बढ़त दर्ज हुई और इसका मार्जिन भी बढ़कर 22.1% हो गया, जो पिछले साल 18.1% था।

Also Read | Gensol Engineering, BluSmart Mobility को लेकर Corporate Affairs Ministry आदेश, कंपनी एक्ट के उल्लंघन की होगी जांच

जनरल इंश्योरेंस बिजनेस में भी रफ्तार धीमी रही। सरकारी और फसल बीमा को छोड़ दें तो प्रीमियम में कोई खास बदलाव नहीं हुआ। खर्चों में बढ़ोतरी के चलते कंबाइंड रेशियो बढ़कर 104.8% हो गया। बजाज फाइनेंस ने 19% की कमाई दिखाई, लेकिन कंपनी ने FY26 के लिए अपने रिटर्न और ग्रोथ के अनुमान को थोड़ा घटाया है।

कोरामंडल इंटरनेशनल: दमदार नतीजे और तेज़ ग्रोथ की तैयारी

रेटिंग: BUY | मौजूदा भाव: ₹2,227 | टारगेट प्राइस: ₹2,535 | संभावित रिटर्न: 14%

कोरामंडल इंटरनेशनल ने मार्च तिमाही में ₹4,988 करोड़ की आय दर्ज की, जो पिछले साल की तुलना में 27.5% ज़्यादा है। कंपनी के पोषण (Nutrient) और क्रॉप प्रोटेक्शन दोनों ही व्यवसायों ने अच्छी परफॉर्मेंस दी। कंपनी का ऑपरेटिंग मुनाफा ₹426 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 56% की तेज़ ग्रोथ दिखाता है। क्रॉप प्रोटेक्शन बिजनेस में मार्जिन बढ़ने से यह फायदा हुआ। कंपनी अब स्पेशलिटी केमिकल्स, ड्रोन टेक्नोलॉजी, और CDMO (कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग) जैसे नए क्षेत्रों में निवेश कर रही है, जिससे लंबी अवधि में ग्रोथ को मजबूती मिलेगी।

कोफोर्ज: IT सेक्टर की चमक, ऑर्डर बुक और मार्जिन दोनों मज़बूत

रेटिंग: BUY | मौजूदा भाव: ₹7,499 | टारगेट प्राइस: ₹10,490 | संभावित रिटर्न: 40%

कोफोर्ज ने मार्च तिमाही में $410.2 मिलियन की आय दर्ज की, जो पिछली तिमाही से 3.4% और सालाना 43.8% ज़्यादा है। यह कंपनी के अनुमान से भी बेहतर रहा। EBITDA मार्जिन बढ़कर 16.9% हो गया, जबकि एडजस्टेड मार्जिन 18.7% पर पहुंचा। सबसे बड़ी बात यह है कि कंपनी की ऑर्डर बुक अगले 12 महीनों के लिए $1.5 बिलियन तक पहुंच चुकी है, जो तिमाही आधार पर 10% और सालाना 47% की ग्रोथ है। मैनेजमेंट का लक्ष्य है कि FY27 तक कंपनी की आय $2 बिलियन हो जाए और EBITDA मार्जिन 18% पर पहुंचे। FY26 तक EBIT मार्जिन को भी 13.2% से बढ़ाकर 14% करने की योजना है।

Disclaimer: यह जानकारी केवल सूचना के लिए है। निवेश से पहले व्यक्तिगत स्तर पर विशेषज्ञों के सलाह जरूर लें।

First Published - May 6, 2025 | 5:02 PM IST

संबंधित पोस्ट