गुरुवार 17 अक्टूबर को घरेलू बाजारों में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखी गई, क्योंकि निफ्टी50 कॉन्ट्रैक्ट की एक्सपायरी का असर बाजार पर पड़ा। आखिरी रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसई सेंसेक्स 518.53 अंक या 0.64% गिरकर 80,982.83 पर पहुंच गया, जिससे यह 81,000 के नीचे चला गया। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 201.35 अंक या 0.81% गिरकर 24,769.95 पर बंद हुआ।
इस गिरावट का एक बड़ा कारण बजाज ऑटो के शेयरों में गिरावट रही। बजाज ऑटो के शेयर 12% तक गिर गए, क्योंकि कंपनी ने त्योहारी सीजन में कमजोर बिक्री की उम्मीद जताई। महंगाई, खासकर खाने-पीने की चीजों की बढ़ती कीमतों ने लोगों की खरीदारी पर असर डाला है, जिससे ऑटो सेक्टर पर दबाव बढ़ा है। इस बयान का असर बाकी ऑटो कंपनियों और पूरे बाजार पर भी दिखा।
स्टॉक्सबॉक्स के रिसर्च एनालिस्ट सागर शेट्टी ने कहा, “आज बाजार में बड़ी गिरावट का मुख्य कारण बजाज ऑटो की कमजोर त्योहारी बिक्री पर दिया गया बयान है, जिसका असर पूरे ऑटो सेक्टर पर पड़ा।”
शेट्टी ने आगे कहा कि इस बयान ने बड़े शेयरों के पहले से ही खराब प्रदर्शन और निवेशकों की नकारात्मक सोच को और गहरा कर दिया।
खबर लिखे जाने तक, निफ्टी ऑटो 3.09 प्रतिशत गिरकर 25,107.2 पर था, जिसमें बजाज ऑटो सबसे ज्यादा गिरा। निफ्टी मिडकैप 100 में 1.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,677.45 पर कारोबार हो रहा था और निफ्टी स्मॉलकैप 100 भी 0.96 प्रतिशत की गिरावट पर था।
शेट्टी ने बताया, इसके साथ ही, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) द्वारा अपने फंड्स को चीनी बाजारों में ट्रांसफर करने से बाजार का सेंटिमेंट और खराब हो गया।
बुधवार को एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने भारतीय बाजारों में 3,435.94 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
एशियाई शेयरों में कमजोरी
चीन के प्रमुख CSI 300, शंघाई और हांगकांग के हेंग सेंग इंडेक्स में 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई, क्योंकि चीन की हाउसिंग पॉलिसी ने निवेशकों को खास प्रभावित नहीं किया, जिससे प्रॉपर्टी शेयरों में भी गिरावट देखी गई। चीन के आवास मंत्री नी होंग ने गुरुवार को कहा कि वे उन हाउसिंग प्रोजेक्ट्स की “व्हाइट लिस्ट” को बढ़ाएंगे, जो फाइनेंसिंग के लिए योग्य हैं, और इन प्रोजेक्ट्स के लिए बैंक लोन को साल के अंत तक 4 ट्रिलियन युआन (562 अरब डॉलर) तक बढ़ाया जाएगा।
जापान का निक्केई इंडेक्स 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था, क्योंकि सितंबर के व्यापार आंकड़े कमजोर रहे। आज सुबह, जापान ने 10 महीनों में पहली बार सितंबर में 1.7 प्रतिशत की निर्यात में गिरावट दर्ज की, जबकि पिछले साल इसी समय में 4.3 प्रतिशत की बढ़त हुई थी। वहीं, सितंबर में जापान के आयात में भी 2.1 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि अर्थशास्त्रियों ने 3.2 प्रतिशत की बढ़त की उम्मीद की थी। अगस्त में जापान के आयात में 2.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी।
बड़े आईपीओ से बाजार में तरलता की कमी
विशेषज्ञों का कहना है कि हुंडई मोटर इंडिया जैसे बड़े आईपीओ से सेकेंडरी बाजार में पैसा कम हो रहा है। मिराए एसेट कैपिटल मार्केट्स के डायरेक्टर मनीष जैन ने कहा, “हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ 28,000 करोड़ रुपये का है। इतने बड़े आईपीओ से बाजार में तरलता कम हो जाती है, जिससे बाजार पर दबाव पड़ता है।”
ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद में देरी
देश में महंगाई बढ़ने के कारण ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें टल रही हैं। सितंबर में भारत की खुदरा महंगाई दर 5.49 प्रतिशत रही, जो पिछले नौ महीनों में सबसे ज्यादा है। यह अगस्त में 3.65 प्रतिशत थी और अर्थशास्त्रियों के 5.04 प्रतिशत के अनुमान से अधिक रही।
जैन ने कहा, “महंगाई (CPI) नौ महीनों के उच्च स्तर पर पहुंच गई है, जिससे लगता है कि ब्याज दरों में कटौती में देरी हो सकती है और कीमतें कुछ और समय तक ऊंची रह सकती हैं।”
तकनीकी विश्लेषण
संक्रम धन के डेरिवेटिव और तकनीकी विश्लेषण प्रमुख आदित्य अग्रवाल ने कहा, “शॉर्ट टर्म में निफ्टी का हाल कमजोर दिख रहा है, और व्यापारी उछाल पर शेयर बेचने की रणनीति अपना सकते हैं। ऊपरी स्तर पर निफ्टी को 24,950-25,050 के बीच कड़ी रुकावट मिलेगी, और इन स्तरों पर पहुंचने पर व्यापारी अपनी पोजिशन शॉर्ट कर सकते हैं। अगर निफ्टी 24,700 के नीचे बंद होता है, तो और बिकवाली हो सकती है, जिससे सूचकांक 24,440/24,180 तक गिर सकता है।”
आनंद राठी शेयर्स और स्टॉक ब्रोकर्स के सीनियर मैनेजर, तकनीकी रिसर्च एनालिस्ट जिगर एस पटेल ने कहा, “पिछले 5-6 दिनों में निफ्टी को 25,200 से 25,250 के बीच कड़ी रुकावट का सामना करना पड़ रहा है। यह रुकावट 21-दिन के एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (DEMA) के साथ मिलकर निफ्टी के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। इन रुकावटों की वजह से आज बाजार में गिरावट आई है। इसके अलावा, साप्ताहिक एक्सपायरी से जुड़ी अस्थिरता ने भी बाजार में अनिश्चितता बढ़ा दी है।”