facebookmetapixel
सोने की रिकॉर्डतोड़ तेजी पर ब्रेक, ₹1098 गिरावट के साथ शुरू हुई ट्रेडिंग; चांदी भी ऊंचाई से उतरीQ2 में चमकेंगे ये हॉस्पिटल स्टॉक्स! Apollo, Max और Metropolis ब्रोकरेज के टॉप पिकTata Stock Q2 के नतीजों के लिए तैयार! जानें कब आएंगे और बाजार में क्या हलचल मचेगीTata Capital IPO Allotment: एक क्लिक में चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, ग्रे मार्केट से क्या मिल रहे संकेत ?भारत के साथ युद्ध होने की आशंका से इनकार नहीं! पाकिस्तान तैयार, ख्वाजा आसिफ ने दिया बड़ा बयानStocks to Watch today: TCS से लेकर Prestige Estates और Coal India तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकसStock Market Update: शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25100 के ऊपरगाजा में बड़ी सफलता! इजरायल-हमास के बीच शांति समझौते पर सहमति बनी, ट्रंप ने किया ऐलानग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : आईटी व डिजिटल को बेहतर बनाने का लक्ष्यSBI चेयरमैन शेट्टी ने कहा: ECL अपनाने से बैंक के बही खाते पर सीमित असर

साल भर से टूट रहा था Steel stock, ब्रोकरेज ने कहा- अब खरीदने का आया समय, ₹130 तक जा सकता है भाव

सेफगार्ड ड्यूटी और कीमतों में तेजी के बीच SAIL में निवेश का मौका

Last Updated- March 19, 2025 | 5:32 PM IST
Steel

एक्सिस सिक्योरिटीज ने सरकारी स्टील कंपनी SAIL (Steel Authority of India Limited) के शेयर पर अपनी रेटिंग को HOLD से बढ़ाकर BUY कर दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने SAIL का टारगेट प्राइस 115 रुपये से बढ़ाकर 130 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। वर्तमान में SAIL का शेयर करीब 113.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, यानी यहां से करीब 15% तक मुनाफा कमाने का मौका है।

स्टील पर सेफगार्ड ड्यूटी का असर

रिपोर्ट के मुताबिक, देश में स्टील के आयात में कमी देखने को मिल रही है। पिछले साल अगस्त 2024 में स्टील का नेट इंपोर्ट 0.7 मिलियन टन तक पहुंच गया था। लेकिन फरवरी 2025 में यह घटकर 0.2 मिलियन टन रह गया है। इसका मुख्य कारण है सरकार द्वारा स्टील इंपोर्ट पर सेफगार्ड ड्यूटी लगाने की जांच। 18 मार्च 2025 को DGTR ने 12% सेफगार्ड ड्यूटी लगाने का प्रस्ताव रखा है, जिससे घरेलू स्टील कंपनियों को फायदा मिलेगा।

स्टील कीमतों में तेजी

इस खबर की अटकलों के चलते भारतीय स्टील कंपनियों ने मार्च के पहले हफ्ते में HRC और CRC की कीमतों में 1100-1500 रुपये प्रति टन तक इजाफा किया है। फिलहाल, मुंबई में HRC के दाम जनवरी के 47,000 रुपये प्रति टन से बढ़कर मार्च में 50,000 रुपये प्रति टन तक पहुंच गए हैं।

लागत में नरमी से फायदा

स्टील बनाने में इस्तेमाल होने वाले कोकिंग कोल और आयरन ओर की कीमतों में भी ज्यादा तेजी नहीं है। कोकिंग कोल के दाम जनवरी से 11% घटकर $176 प्रति टन रह गए हैं, जबकि आयरन ओर के दाम मामूली 3% बढ़कर $103 प्रति टन पर हैं।

निवेशकों के लिए अच्छा मौका

एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि स्टील सेक्टर में स्प्रेड (मुनाफा मार्जिन) अब निचले स्तर से रिकवर हो रहा है। SAIL का शेयर अपने लॉन्ग टर्म औसत पी/बी वैल्यू के मुकाबले अभी भी सस्ता है। इसलिए ब्रोकरेज हाउस ने SAIL में निवेश को आकर्षक बताया है।

गौर करने वाली बात है कि SAIL का शेयर बीते एक साल में 7% और छह महीने में 10% टूटा है। हालांकि, लॉन्गटर्म में शेयर ने अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है।

First Published - March 19, 2025 | 5:26 PM IST

संबंधित पोस्ट