facebookmetapixel
रूस से तेल खरीद में भारत पिछड़ा, दिसंबर में तुर्किये ने छीना दूसरा स्थानरिकॉर्ड हाई के करीब दिग्गज Bank स्टॉक, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस; कहा- बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदWPI: दिसंबर में थोक महंगाई बढ़कर 0.83% हुई, दो महीने बाद फिर पॉजिटिवCredit Card Tips: 2 या 3 क्रेडिट कार्ड रखना सही या गलत? एक्सपर्ट से समझें सिबिल स्कोर पर पड़ने वाला असरGold-Silver Price Today: रिकॉर्ड हाई पर सोना-चांदी, अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद ने बढ़ाई तेजीShadowfax IPO: अगले हफ्ते खुल रहा ₹1,907 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड ₹118-124 पर फाइनल; चेक करें सभी डिटेल्सक्या खेल पाएंगे T20 वर्ल्ड कप? पाकिस्तानी मूल के 4 अमेरिकी खिलाड़ियों का वीजा अब भी अधर मेंग्रीनलैंड पर कब्जे की तैयारी तेज, ट्रंप के सहयोगी बोले- हफ्तों या महीनों में बड़ा कदमStock To Buy: रिकॉर्ड हाई पर अनिल अग्रवाल की कंपनी के शेयर, नुवामा ने कहा- खरीदें; ₹800 के पार जायेगाNestle India के शेयर में लगातार पांच हफ्तों की तेजी, ₹1,510 तक जाने के संकेत

साल भर से टूट रहा था Steel stock, ब्रोकरेज ने कहा- अब खरीदने का आया समय, ₹130 तक जा सकता है भाव

सेफगार्ड ड्यूटी और कीमतों में तेजी के बीच SAIL में निवेश का मौका

Last Updated- March 19, 2025 | 5:32 PM IST
Steel

एक्सिस सिक्योरिटीज ने सरकारी स्टील कंपनी SAIL (Steel Authority of India Limited) के शेयर पर अपनी रेटिंग को HOLD से बढ़ाकर BUY कर दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने SAIL का टारगेट प्राइस 115 रुपये से बढ़ाकर 130 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। वर्तमान में SAIL का शेयर करीब 113.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, यानी यहां से करीब 15% तक मुनाफा कमाने का मौका है।

स्टील पर सेफगार्ड ड्यूटी का असर

रिपोर्ट के मुताबिक, देश में स्टील के आयात में कमी देखने को मिल रही है। पिछले साल अगस्त 2024 में स्टील का नेट इंपोर्ट 0.7 मिलियन टन तक पहुंच गया था। लेकिन फरवरी 2025 में यह घटकर 0.2 मिलियन टन रह गया है। इसका मुख्य कारण है सरकार द्वारा स्टील इंपोर्ट पर सेफगार्ड ड्यूटी लगाने की जांच। 18 मार्च 2025 को DGTR ने 12% सेफगार्ड ड्यूटी लगाने का प्रस्ताव रखा है, जिससे घरेलू स्टील कंपनियों को फायदा मिलेगा।

स्टील कीमतों में तेजी

इस खबर की अटकलों के चलते भारतीय स्टील कंपनियों ने मार्च के पहले हफ्ते में HRC और CRC की कीमतों में 1100-1500 रुपये प्रति टन तक इजाफा किया है। फिलहाल, मुंबई में HRC के दाम जनवरी के 47,000 रुपये प्रति टन से बढ़कर मार्च में 50,000 रुपये प्रति टन तक पहुंच गए हैं।

लागत में नरमी से फायदा

स्टील बनाने में इस्तेमाल होने वाले कोकिंग कोल और आयरन ओर की कीमतों में भी ज्यादा तेजी नहीं है। कोकिंग कोल के दाम जनवरी से 11% घटकर $176 प्रति टन रह गए हैं, जबकि आयरन ओर के दाम मामूली 3% बढ़कर $103 प्रति टन पर हैं।

निवेशकों के लिए अच्छा मौका

एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि स्टील सेक्टर में स्प्रेड (मुनाफा मार्जिन) अब निचले स्तर से रिकवर हो रहा है। SAIL का शेयर अपने लॉन्ग टर्म औसत पी/बी वैल्यू के मुकाबले अभी भी सस्ता है। इसलिए ब्रोकरेज हाउस ने SAIL में निवेश को आकर्षक बताया है।

गौर करने वाली बात है कि SAIL का शेयर बीते एक साल में 7% और छह महीने में 10% टूटा है। हालांकि, लॉन्गटर्म में शेयर ने अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है।

First Published - March 19, 2025 | 5:26 PM IST

संबंधित पोस्ट