facebookmetapixel
Q3 Results: Sun Pharma से लेकर GAIL और IDFC first bank तक, आज 72 से ज्यादा कंपनियों के नतीजेBudget Day Stock: मार्केट एक्सपर्ट ने बताया बजट डे के लिए मल्टीबैगर PSU स्टॉक, चेक कर लें टारगेट प्राइसBudget 2026: कब और कहां देखें निर्मला सीतारमण का भाषण, डेट और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारीबुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजर

Anup Engineering के शेयरों ने भरा फर्राटा; बोनस शेयर की खबरों के बाद 15% तक उछला

अप्रैल 2023 से अब तक वित्त वर्ष 2023-24 में अनूप इंजीनियरिंग के शेयर की कीमत दोगुनी से अधिक या 110 प्रतिशत बढ़ गई है।

Last Updated- March 18, 2024 | 11:18 AM IST
Stock market

Anup Engineering Share Price : अनुप इंजीनियरिंग के शेयर सोमवार को इंट्रा-डे कारोबार में बीएसई पर 15 प्रतिशत बढ़कर 3,115 रुपये पर पहुंच गए। औद्योगिक उत्पाद कंपनी का शेयर 9 फरवरी को 52 सप्ताह के हाई लेवल 3,168 रुपये पर पहुंच गया था।

बता दें कि अनुप इंजीनियरिंग (Anup Engineering) के शेयरों में यह तेजी कंपनी के बोर्ड की तरफ से बोनस मुद्दे पर विचार करने के लिए बुधवार यानी 20 मार्च को बुलाई गई बैठक के मद्देनजर आई है।

अप्रैल 2023 से अब तक वित्त वर्ष 2023-24 में अनूप इंजीनियरिंग के शेयर की कीमत दोगुनी से अधिक या 110 प्रतिशत बढ़ गई है।

क्या करती है अनूप इंजीनियरिंग ?

अनुप इंजीनियरिंग लिमिटेड हीट एक्सचेंजर्स, रिएक्टरों, दबाव वाहिकाओं की अपनी बड़ी प्रोडक्ट सीरीज के साथ तेल और गैस, पेट्रोकेमिकल्स, एलएनजी, हाइड्रोजन, उर्वरक, रसायन / फार्मास्यूटिकल्स, बिजली, पानी, कागज और लुगदी और एयरोस्पेस सहित प्रक्रिया उद्योगों की विस्तृत सीरीज की पेशकश करती है।

वित्त वर्ष 2024 (9MFY24) के दिसंबर 2023 को समाप्त पहले नौ महीनों में अनुप इंजीनियरिंग का टैक्स के बाद प्रॉफिट 89 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 60.4 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी का परिचालन राजस्व में 47 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 393.5 करोड़ रुपये थी। पिछले वित्तीय वर्ष की अवधि 31 दिसंबर 2023 तक कंपनी की ऑर्डर बुक 813.5 करोड़ रुपये थी।

First Published - March 18, 2024 | 11:18 AM IST

संबंधित पोस्ट