facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

Reliance Power: 5 साल में 1907% रिटर्न देने वाली अनिल अंबानी की कंपनी ₹6,000 करोड़ जुटाने की तैयारी में

रिलायंस पावर QIP और डिबेंचर के जरिए जुटाएगी फंड, बोर्ड ने दी मंजूरी – 19 जुलाई को आएंगे तिमाही नतीजे

Last Updated- July 17, 2025 | 9:19 AM IST
Anil Ambani Reliance Power QIP

अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस पावर ने 6,000 करोड़ रुपये तक की बड़ी फंडिंग योजना का ऐलान किया है। कंपनी ने बुधवार, 16 जुलाई को एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि उसके बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह फंड क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) और अन्य तरीकों से जुटाया जाएगा।

रिलायंस पावर ने बताया कि यह फंड इक्विटी शेयरों, इक्विटी-लिंक्ड इंस्ट्रूमेंट्स या अन्य योग्य सिक्योरिटीज के जरिए क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) को ऑफर करके जुटाया जाएगा। इसके अलावा कंपनी फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) या इन दोनों का मिश्रण भी अपना सकती है।

कंपनी ने यह भी कहा कि वह एक या एक से ज्यादा हिस्सों में ₹3,000 करोड़ तक के सिक्योर/अनसिक्योर, रिडीमेबल, नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) भी प्राइवेट प्लेसमेंट या अन्य तरीके से जारी कर सकती है।

यह भी पढ़ें: ₹680 तक जा सकता है भाव, Tata stock समेत इन 3 Heavyweight Stocks पर BUY की सलाह

19 जुलाई को Q1 नतीजे भी होंगे घोषित

इसके साथ ही रिलायंस पावर ने एक और फाइलिंग में बताया कि शनिवार, 19 जुलाई 2025 को बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें Q1 FY2026 (जून तिमाही) के अनऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड वित्तीय नतीजों को मंजूरी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: HDFC Bank में ₹2,090 का टारगेट, लेकिन एंट्री कहां लें? यहां जानें ट्रेडिंग प्लान

शेयरों का प्रदर्शन: दमदार रिटर्न

बुधवार, 16 जुलाई को रिलायंस पावर का शेयर 2.39% की तेजी के साथ ₹66.06 पर बंद हुआ। बीते तीन महीनों में इस शेयर ने 59% से ज्यादा का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले एक साल में यह निवेशकों का पैसा दोगुना से भी ज्यादा यानी 134% तक बढ़ा चुका है। लंबे समय की बात करें तो पिछले 2 सालों में शेयर ने 337%, 3 साल में 491% और 5 साल में जबरदस्त 1907% का रिटर्न दिया है, जिससे यह एक मल्टीबैगर स्टॉक बन चुका है। कंपनी का 52-हफ्तों का शेयर रेंज ₹76.49 से ₹25.76 के बीच रहा है और मौजूदा समय में इसकी बाजार पूंजी (मार्केट कैप) ₹27,320 करोड़ है।

First Published - July 17, 2025 | 9:18 AM IST

संबंधित पोस्ट