facebookmetapixel
RBI का राज्यों को संकेत, बढ़ती बॉन्ड यील्ड के बीच बाजार उधारी को टालने की दी सलाहUPL के मजबूत तिमाही नतीजों से शेयर 1.7% चढ़ा, एडवांटा और लैटिन अमेरिकी बाजारों ने दिखाया दमराष्ट्रीय राजमार्गों के टोल नियमों में होगा बड़ा बदलाव, नीति आयोग और IIT दिल्ली मिलकर तय करेंगे नए बेस रेटPM Internship Scheme में होंगे बड़े बदलाव, युवाओं के लिए योग्यता मानदंड शिथिल करने पर विचारबाजार हलचल: FPI की बिकवाली से सूचकांकों पर दबाव, IPOs के लिए हलचल वाला हफ्ताअनुसूची ‘M’ का पालन न करने वाली दवा कंपनियों पर नियामकीय कार्रवाई तय, CDSCO ने राज्यों को दिए निर्देशभारत के ईवी बाजार में त्योहारी जंग, टेस्ला और विनफास्ट में कड़ा मुकाबलाHAL बनाएगा नया R&D मैन्युअल, एरोस्पेस तकनीक में आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदमअपोलो हॉस्पिटल्स ने तय किया FY27 की चौथी तिमाही तक पुनर्गठन पूरा करने का लक्ष्यस्वास्थ्य सेवा के हर पहलू में हलचल मचाएगी तकनीक: देवी प्रसाद शेट्टी

रिलायंस एनर्जी को अनिल अंबानी का तोहफा

Last Updated- December 05, 2022 | 10:00 PM IST

रिलायंस एनर्जी के शेयरधारकों ने समूह के चेयरमैन की ओर से तोहफे के रूप में रिलायंस पावर के करीब 6.15 करोड शेयर स्वीकार कर लिए हैं।


कंपनी के मुताबिक उनके शेयरधारकों ने इस बात की भी मंजूरी दे दी है कि वो रिलायंस पावर के बोनस शेयर में हिस्सा नहीं लेंगे। अनिल अंबानी ने रिलायंस एनर्जी को इसके एवज में रिलायंस पावर के 2.57 फीसदी शेयर तोहफे के रूप में दे दिए हैं।


रिलायंस एनर्जी ने ही रिलायंस पावर को प्रमोट किया है और इसमें रिलायंस एनर्जी की हिस्सेदारी 45 फीसदी की है। रिलायंस पावर की खराब लिस्टिंग के बाद ही उसके शेयरधारकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया गया। लेकिन चूंकि रिलायंस पावर के बोनस शेयर केवल नॉन प्रमोटर शेयरधारकों को ही दिए जाने थे लिहाजा रिलायंस एनर्जी को ये नहीं मिलने थे।


लेकिन बोनस इश्यू के बाद रिलायंस एनर्जी की हिस्सेदारी का प्रतिशत उतना ही बनाए रखने के लिए अनिल अंबानी ने अपनी अन्य कंपनी एएए प्रोजेक्ट वेंचर्स के जरिए रिलायंस एनर्जी को करीब 6.15 करोड़ शेयर यानी करीब 2.57 फीसदी रिलायंस पावर के शेयर तोहफे के रूप में देने का फैसला किया।

First Published - April 17, 2008 | 11:56 PM IST

संबंधित पोस्ट