अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर ने हाल ही में एक बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने अपने 10.55 करोड़ वारंट्स को पूरी तरह से भुगतान किए गए इक्विटी शेयरों में बदल दिया है। इस प्रक्रिया से कंपनी ने 348.15 करोड़ रुपये जुटाए हैं। रिलायंस पावर ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि प्रत्येक शेयर की कीमत 33 रुपये (23 रुपये का प्रीमियम सहित) रखी गई है। इनमें से 9.55 करोड़ शेयर रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को और 1 करोड़ शेयर बसेरा होम फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड को दिए गए हैं। यह कदम कंपनी के लिए फंड जुटाने और कारोबार को मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
ALSO READ: 525% तगड़े डिविडेंड का ऐलान! FMCG Company के तिमाही नतीजों की पूरी जानकारी देखें
कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर 2024 में 46.20 करोड़ वारंट्स का प्रीफरेंशियल इश्यू किया था, जिससे 1,525 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य था। इन वारंट्स पर 25% राशि पहले ही जमा की जा चुकी थी, जबकि बाकी 75% राशि 18 महीनों में चुकानी थी। अब इन वारंट्स को शेयरों में बदलने का फैसला लिया गया है, जो पूरी तरह से भुगतान किए गए शेयरों में तब्दील हो चुके हैं। इससे कंपनी को अपनी पूंजी बढ़ाने में मदद मिलेगी।
गुरुवार, 8 मई को रिलायंस पावर का शेयर 2.58% की गिरावट के साथ 38.10 रुपये पर बंद हुआ। शेयर की कीमत हाल ही में 54.2 रुपये के उच्च स्तर से नीचे आई है। कंपनी के शेयर अभी अपनी बुक वैल्यू के 1.1 गुना पर ट्रेड कर रहे हैं, जो निवेश के लिए आकर्षक वैल्यूएशन माना जा रहा है।