facebookmetapixel
ईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्कट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तोड़ी, TV ad के चलते किया फैसला‘ऐड गुरु’ पियूष पांडे का 70 साल की उम्र में निधन, भारत के विज्ञापन जगत को दिलाई नई पहचानसोने-चांदी की कीमतों में आई नरमी, चेक करें MCX पर आज का भावMaruti और Mahindra पर दांव, Tata पर सतर्क – Auto sector पर मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट चर्चा मेंट्रंप 2028 में फिर बनेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति? स्टीव बैनन ने दिया बड़ा बयानRailway Company देने जा रही है बड़ा डिविडेंड! जानिए कब है रिकॉर्ड डेट और कैसे मिलेगा फायदा₹6,500 लगाकर ₹8,400 तक कमाने का मौका! निफ्टी पर HDFC Securities ने सुझाई बुल स्प्रेड रणनीतिDelhi Weather Update: दिल्ली में ‘बहुत खराब’ AQI, स्मॉग के बीच दिल्ली में हो सकती है कृत्रिम बारिशStock Market Update: सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की गिरावट, मिडकैप शेयरों में बढ़त; BDL और नाल्को पर नजर

Nykaa की वृद्धि योजना पर विश्लेषकों की नजर, जानें ब्रोकरेज की राय

यह शेयर अभी भी अपने इश्यू प्राइस 1,125 रुपये के मुकाबले 83 फीसदी नीचे है।

Last Updated- June 20, 2023 | 8:19 PM IST
152 फीसदी बढ़ा नायका का मुनाफा, ब्यूटी सेगमेंट से मिला दम Nykaa Q1 results: Nykaa's profit increased by 152 percent, strength came from beauty segment

Nykaa की मूल कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स का शेयर सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान 5 फीसदी उछल गया क्योंकि ज्यादातर ब्रोकरेज ने कंपनी के इन्वेस्टर डे 2023 के बाद इसके शेयर खरीदने की अपनी सलाह दोहराई है।

यह शेयर अंत में हालांकि BSE पर 4 फीसदी की बढ़त के साथ 150.45 रुपये पर बंद हुआ जबकि एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स में 0.34 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। ब्रोकरेज फर्मों का अनुमान है कि अगले एक साल में कंपनी का शेयर मौजूदा स्तर से 39.5 फीसदी तक चढ़ेगा। मंगलवार को यह शेयर हालांकि करीब 2.5 फीसदी टूट गया।

इस कैलेंडर वर्ष में अब तक नई पीढ़ी की इस कंपनी का शेयर एक्सचेंजों पर करीब 3 फीसदी टूटा है जबकि बेंचमार्क सेंसेक्स में 3.8 फीसदी की गिरावट आई है। यह शेयर अभी भी अपने इश्यू प्राइस 1,125 रुपये के मुकाबले 83 फीसदी नीचे है।

विश्लेषकों के मुताबिक, इस शेयर की दोबारा रेटिंग हो सकती है क्योंकि ब्यूटी व पर्सनल केयर (बीपीसी) सेगमेंट की रफ्तार स्थिर बनी हुई है। प्रतिस्पर्धा और नकदी प्रवाह के सृजन को लेकर सहजता हालांकि निगरानी के लिहाज से अहम बनी रहेगी।

16 जून को आयोजित इन्वेस्टर डे 2023 के दौरान नायिका के प्रबंधन ने कहा कि ब्यूटी व पर्सन​ल केयर कारोबार अच्छी खासी बढ़त के दायरे में है जबकि फैशन बिजनेस अपना ध्यान प्राइवेट लेवल आदि पर केंद्रित करेगा, लेकिन बेहतरी के लिए लगातार निवेश की दरकार होगी।

प्रबंधन ने कहा, वित्त वर्ष 22 में असंगठित खुदरा कारोबार 59 अरब डॉलर का रहा, जो बीपीसी बाजार का बड़ा हिस्सा है। पिछले 18 महीने में ई-बी2बी कारोबार में प्रगति हुई​ है और मार्च 2023 तक करीब 1.52 लाख रिटेलर इसके साथ थे।

नायिका की नजर न सिर्फ लक्षित किराना पर है बल्कि स्पेशियलिटी रिटेलरों पर भी। ये चीजें गैर-किराना रिटेलरों से मिले 60 फीसदी राजस्व से प्रतिबिंबित हुई हैं। इसके अलावा टियर-2 व अन्य रिटेलर नायिका के मुख्य लक्ष्य हैं, जहां बहुत ज्यादा कारोबार नहीं हुआ है। साथ ही ई-बी2बी कारोबार में इनका योगदान 84 फीसदी है।

ब्रोकरेज फर्मों ने इस कंपनी के प्रबंधन के अनुमानों की व्याख्या कैसे की। एक नजर…

मैक्वेरी : रेटिंग – अंडरपरफॉर्म। लक्ष्य : 115 रुपये

मध्यम अवधि में वृद्धि व लाभ का कोई मूर्त लक्ष्य न होने के अलावा उत्पादन प्रक्रिया की वृद्धि‍ पर उच्च पूंजी को लेकर चिंता को देखते हुए ब्रोकरेज ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी है।

जेफरीज : रेटिंग – खरीदें। लक्ष्य : 200 रुपये

ब्रोकरेज ने अपना रुख बरकरार रखा है और तेजी को लेकर प्रबंधन की टिप्पणी से इसे सहजता मिली है। साथ ही उच्च गुणवत्ता (प्रीमियम) की प्रवृत्ति को लेकर उम्मीद कंपनी के हक में काम कर रहा है। इसके अलावा लाभ का परिदृश्य भी बेहतर है।

ईलारा कैपिटल : रेटिंग – खरीदें। लक्ष्य : 210 रुपये

नायिका की इच्छा उद्योग के औसत से ज्यादा राजस्व हासिल करने की है। हमारा अनुमान है कि अल्पावधि से लेकर मध्यम अवधि में ऑनलाइन बीपीसी सेगमेंट में राजस्व की सालाना चक्रवृद्धि‍ रफ्तार 25.8 फीसदी होगी, जिसमें गहरी प्रतिस्पर्धा भी होगी। नायिका अब अपने निवेश चक्र के सर्वोच्च स्तर के करीब पहुंच रही है।

जेएम फाइनैंशियल : रेटिंग – खरीदें। लक्ष्य : 210 रुपये

हमारा मानना है कि नायिका के विभिन्न क्षेत्रों की रफ्तार उद्योग की मूल वृद्धि दर का कई गुना होगी, जिसमें मार्जिन में खासे विस्तार का मौका होगा। साल 2030 तक भारत का जीडीपी प्रति व्यक्ति 5.500 डॉलर पर पहुंचने की उम्मीद है, ऐसे में बीपीसी-फैशन पर प्रति व्यक्ति खर्च 2022 के 15/54 डॉलर से 50/160 डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।

कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज : रेटिंग – खरीदें। लक्ष्य – 210 रुपये

नायिका ने फैशन व नए वर्टिकल (ई-बी2बी, नायिका मैन) में वित्त वर्ष 23 के दौरान 250 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया। हमारा मानना है कि वित्त वर्ष 25 में यह घटकर 210 करोड़ रुपये पर आ सकता है।

First Published - June 20, 2023 | 8:19 PM IST

संबंधित पोस्ट