facebookmetapixel
Zomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्क

चौतरफा खरीदारी आई, बैंक और रियल्टी सबसे ज्यादा मुनाफे में

Last Updated- December 07, 2022 | 4:40 PM IST

शेयर बाजार में सोमवार को जमकर रैली आई, खासकर ब्याज दरों से प्रभावित होने वाले सेक्टरों में खूब खरीदारी देखी गई।


अंतरराष्ट्रीय बाजारों की तेजी और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट ने इसमें पूरी मदद की। निफ्टी 4600 से ऊपर बंद हुआ जबकि सेंसेक्स 15,500 से ऊपर रहा। सुबह सेंसेक्स 262 अंक की तेजी लेकर 15,430 अंकों पर खुला था और खरीदारी के समर्थन में पूरा दिन मजबूत बना रहा।

बैंकिंग, रियल्टी और तेल और गैस के सेक्टरों में अच्छी खासी तेजी देखी गई। कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 336 अंक चढ़कर 15,504 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 91 अंक की तेजी लेकर 4620 अंकों पर रहा।

सबसे ज्यादा तेजी वाले सेक्टरों में बैंकिंग 4 फीसदी मजबूत हुआ जबकि रियालिटी 5.3 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ। बाजार में कुल 2776 शेयरों में कारोबार हुआ, इसमें से 1736 चढ़े, 971 गिरे और बाकी में कोई बदलाव नहीं रहा।

सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में जयप्रकाश एसोसिएट्स 7.7 फीसदी चढ़कर 198 रुपए पर बंद हुआ जबकि रिलायंस इंफ्रा. 6.7 फीसदी चढ़कर 1102 पर रहा। इसके अलावा डीएलएफ 3.5 फीसदी की तेजी लेकर 568 रुपयेपर रहा। इनके अलावा आईसीआईसीआई बैंक 5.7 फीसदी, स्टेट बैंक 4.7 फीसदी, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक 2.2-2.2 फीसदी चढ़कर बंद हुए।

मारुति 5 फीसदी चढ़कर 716 पर रहा, ओएनजीसी और रिलायंस कम्युनिकेशन 3.7-3.7 फीसदी चढ़े जबकि रिलायंस 3.3 फीसदी चढ़कर 2326 रुपए पर बंद हुआ। महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा 2.8 फीसदी और बीएचईएल 2.5 फीसदी की मजबूती लेकर बंद हुए।

सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में स्टर्लाइट 2 फीसदी गिरकर 625 पर रहा जबकि टीसीएस और टाटा स्टील 1-1 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमश: 834 और 645 रुपए पर बंद हुए। अरिहंत कैपिटल के हेड रिसर्च एनालिस्ट राजेश पलविया के मुताबिक मंगलवार को बाजार शुरुआत में 4630-4640 के बीच कारोबार कर सकता है और औद्योगिक उत्पादन के  आंकडे बेहतर रहे तो निफ्टी और ऊपर जा सकता है।

टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस कम्युनिकेशन में सबसे ज्यादा 239.50 करोड़ का कारोबार हुआ। इसके बाद रिलायंस में 232.50 करोड़, रिलायंस कैपिटल 220.70 करोड़, विशाल इंफो में 216.25 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।

First Published - August 11, 2008 | 9:46 PM IST

संबंधित पोस्ट