facebookmetapixel
नया साल, नए नियम: 1 जनवरी से बदल जाएंगे ये कुछ जरूरी नियम, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा!पोर्टफोलियो में हरा रंग भरा ये Paint Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा – डिमांड में रिकवरी से मिलेगा फायदा, खरीदेंYear Ender: क्या 2026 में महंगाई की परिभाषा बदलेगी? नई CPI सीरीज, नए टारगेट व RBI की अगली रणनीतिGold–Silver Outlook 2026: सोना ₹1.60 लाख और चांदी ₹2.75 लाख तक जाएगीMotilal Oswal 2026 stock picks: नए साल में कमाई का मौका! मोतीलाल ओसवाल ने बताए 10 शेयर, 46% तक रिटर्न का मौकाYear Ender: 2025 में चुनौतियों के बीच चमका शेयर बाजार, निवेशकों की संपत्ति ₹30.20 लाख करोड़ बढ़ीYear Ender: 2025 में RBI ने अर्थव्यवस्था को दिया बूस्ट — चार बार रेट कट, बैंकों को राहत, ग्रोथ को सपोर्टPAN-Aadhaar लिंक करने की कल है आखिरी तारीख, चूकने पर भरना होगा जुर्माना2026 में मिड-सेगमेंट बनेगा हाउसिंग मार्केट की रीढ़, प्रीमियम सेगमेंट में स्थिरता के संकेतYear Ender 2025: IPO बाजार में सुपरहिट रहे ये 5 इश्यू, निवेशकों को मिला 75% तक लिस्टिंग गेन

जोरदार तेजी दिखाकर फिर सुस्त पड़े बाजार

Last Updated- December 05, 2022 | 7:00 PM IST

बंबई शेयर बाजार और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में बुधवार को कारोबार की शुरुआत में आई तेजी कारोबार की समाप्ति तक बरकरार नहीं रह पाई।


सत्र की समाप्ति में सेंसेक्स 124 अंक और निफ्टी 15 अंक ऊपर जाकर बंद हुए।शुरुआत में सेंसेक्स 400 अंक ऊपर जाकर खुला और 200 अंक और ऊपर तक गया। फिर बिकवाली के दबाव में आकर गिरते हुए यह 0.79 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी हल्की बढ़त ही रही। इसके अलावा, सूचना प्रौद्योगिकी, बैंकेक्स और ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों को भी अच्छा समर्थन मिला। तेल व गैस, पूंजीगत सामान और ऊर्जा सूचकांकों में हल्की गिरावट रही।


अमेरिकी बाजारों में भी जबरदस्त तेजी: अमेरिकी बाजारों में 70 साल में पहली बार दूसरी तिमाही के पहले कारोबारी दिन सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। यूबीएस के 15 अरब डॉलर जुटाने की खबर से इसका स्टॉक 15 फीसदी चढ़ गया। डाओ जोन्स 319 अंक और नैस्डेक 83 अंक चढ़कर बंद हुआ जबकि एसएंडपी-500 में 500.47 अंकों का उछाल रहा।


टोक्यो एक्सचेंज में उतरेगी टाटा मोटर्स


ब्रिटेन के दो मशहूर ब्रांड जगुआर और लैंड रोवर का अधिग्रहण करने वाली ऑटो क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने शेयर टोक्यो एक्सचेंज में सूचीबध्द कराने की योजना बनाई है। एक जापानी अखबार द निक्केई के मुताबिक कंपनी जापानी शेयर बाजार में डिपॉजिटरी रिसीट के जरिए अपने शेयरों को सूचीबध्द करने की योजना को अंतिम स्वरूप दे रही है।


अखबार ने कहा कि भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड गर्मियों में अपने डिपॉजिटरी रिसीट को तोक्यो शेयर बाजार में सूचीबध्द करने की योजना को अंतिम स्वरूप दे रही है।


इंडियाबुल्स 300 रूपए पर सूचीबध्द


ब्रोकर फर्म इंडियाबुल्स सिक्योरिटीज लिमिटेड के शेयर बुधवार को बीएसई में 300 रुपए पर सूचीबध्द हुए। शेयरों का भाव 300 रुपए पर खुला। बीएसई में यह 110 रुपए के निम्नतम स्तर तक गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में शेयर 250 रुपए पर खुला।

First Published - April 3, 2008 | 12:38 AM IST

संबंधित पोस्ट