facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

RBI के एक्शन के बाद JM Financial के शेयरों में तगड़ी गिरावट, 19% फिसले शेयर

RBI ने रेगुलेटरी और गवर्नेंस संबंधी खामियों का हवाला देते हुए जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स पर शेयरों और डिबेंचर के बदले लोन देने से रोक लगा दी है।

Last Updated- March 06, 2024 | 10:51 AM IST
RBI

JM Financial Share Price : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के एक्शन के बाद जेएम फाइनेंशियल के शेयरों में जोरदार गिरावट देखे को मिली है।

कंपनी के शेयर मंगलवार सुबह बाजार खुलते ही 19 प्रतिशत से ज्यादा गिर गए। BSE पर सुबह 10:37 बजे कंपनी का शेयर 16.13 प्रतिशत या 15.40 रुपये की गिरावट के साथ 80.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

बता दें कि आरबीआई ने रेगुलेटरी और गवर्नेंस संबंधी खामियों का हवाला देते हुए जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स पर शेयरों और डिबेंचर के बदले लोन देने से रोक लगा दी है।

आईपीओ के बदले लोन मंजूर करने और वितरित करने से भी रोक

बैंकिंग रेगुलेटर आरबीआई ने जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स को तत्काल प्रभाव से शेयरों को आईपीओ के बदले लोन मंजूर करने और वितरित करने से भी रोक दिया है।

रिजर्व बैंक का कहना है कि आईपीओ फाइनेंसिंग के साथ-साथ (नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर) सब्सक्रिप्शन के लिए कंपनी द्वारा मंजूर किए गए लोन के संबंध में देखी गई कुछ गंभीर गलतियों के कारण यह कदम उठाना जरूरी हो गया था।

आरबीआई ने कहा, “रेगुलेटरी दिशानिर्देशों के उल्लंघन के अलावा कंपनी में गवर्नेंस से सम्बंधित मुद्दों पर गंभीर चिंताएं हैं, जो हमारे आकलन के अनुसार ग्राहकों के हित के लिए हानिकारक हैं।”

जेएम फाइनेंशियल ने क्या कहा ?

हालांकि, जेएम फाइनेंशियल ग्रुप ने एक बयान जारी कर अपनी लोन मंजूरी प्रक्रिया में किसी भी खामी से इनकार कर दिया और कहा कि उसने लागू नियमों का उल्लंघन नहीं किया है।

कंपनी ने कहा, “जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई पर आरबीआई की तरफ से जारी आदेश की सावधानी और डिटेल से समीक्षा के बाद हम मानते हैं कि हमारी ऋण मंजूरी प्रक्रिया में कोई महत्वपूर्ण कमी नहीं हुई है।”

कंपनी ने कहा, ”लागू नियमों का उल्लंघन नहीं किया है। हम यह भी पुष्टि करना चाहते हैं कि गवर्नेंस संबंधी कोई भी समस्या नहीं है और हम अपने सभी बिजनेस और ऑपरेशंस से जुड़े कामकाज को वास्तविक तरीके से चलाते हैं।’

First Published - March 6, 2024 | 10:45 AM IST

संबंधित पोस्ट