facebookmetapixel
Stocks to watch today, Sep 12: NBCC, RailTel समेत इन 17 स्टॉक्स पर आज रहेगी निवेशकों की नजर10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी Infosys, अब TCS-Wipro की बारी?Stock Market Today: दोनों इंडेक्स हरे निशान के साथ खुले, सेंसेक्स 0.26% और निफ्टी 0.28% ऊपर50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदा

आदित्य बिड़ला सन लाइफ ने लॉन्च किया कॉन्ग्लोमरेट फंड, सिर्फ ₹100 से शुरू करें बड़े बिजनेस घरानों में निवेश

आदित्य बिड़ला सन लाइफ कॉन्ग्लोमरेट फंड 22 सेक्टर्स की 169 कंपनियों में निवेश का अवसर देगा, जो BSE के कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन का 33 प्रतिशत हिस्सा हैं।

Last Updated- December 08, 2024 | 5:10 PM IST
Upcoming NFO

Aditya Birla Sun Life Conglomerate Fund: आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड ने बड़े बिजनेस घरानों पर फोकस करते हुए ‘आदित्य बिड़ला सन लाइफ कॉन्ग्लोमरेट फंड’ नाम से एक नया फंड लॉन्च किया है। निवेशक बिड़ला ग्रुप के इस न्यू फंड ऑफर (NFO) पर 5 दिसंबर से 19 दिसंबर 2024 तक दांव लगा सकते हैं। यह ओपन-एंडेड इक्विटी फंड, भारत का पहला ऐसा फंड है जो खासतौर पर बड़े बिजनेस घरानों में पैसा लगाएगा और निवेशकों को टाटा, रिलायंस और अदाणी जैसे कॉन्ग्लोमरेट की ग्रोथ का फायदा उठाने का मौका देगा।

क्या होता है कॉन्ग्लोमरेट?

कॉन्ग्लोमरेट ऐसे बड़े बिजनेस होते हैं, जो कई पीढ़ियों से दूरदर्शी नेतृत्व और मजबूत गवर्नेंस के लिए जाने जाते हैं। इनके मजबूत बिजनेस मॉडल और सस्ती फंडिंग की सुविधा उन्हें बड़े पैमाने पर और विविधता के साथ लगातार बढ़ने में मदद करती है। चूंकि बिड़ला ग्रुप का नया फंड देश के बड़े बिजनेस घरानों पर फोकस करेगा, तो ऐसे में आप इसमें निवेश करके, इन कॉन्ग्लोमरेट की लॉन्ग टर्म ग्रोथ से फायदा उठा सकते हैं।

आदित्य बिड़ला कॉन्ग्लोमरेट फंड में निवेश शुरू करें सिर्फ ₹100 से!

लंपसम निवेश (Lumpsum) और स्विच-इन (Switch-in): आप इस फंड में कम से कम 100 रुपये का निवेश कर सकते हैं। इसके बाद, आप 1 रुपये के गुणकों में और निवेश कर सकते हैं।

मंथली, वीकली और डेली सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP): अगर आप सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश करना चाहते हैं, तो न्यूनतम 100 रुपये से शुरुआत कर सकते हैं। इसके बाद आप 1 रुपये के गुणकों में अपनी राशि बढ़ा सकते हैं।

यह सुविधाजनक न्यूनतम राशि निवेशकों को छोटे कदमों से निवेश शुरू करने और अपने निवेश पोर्टफोलियो को व्यवस्थित तरीके से बढ़ाने का मौका देती है।

169 कंपनियों में निवेश का मौका, 33% मार्केट कैप होगा कवर

आदित्य बिड़ला सन लाइफ कॉन्ग्लोमरेट फंड 22 सेक्टर्स की 169 कंपनियों में निवेश का अवसर देगा, जो BSE के कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन का 33 प्रतिशत हिस्सा हैं। इस फंड में 36 लार्जकैप, 30 मिडकैप और 103 स्मॉलकैप शेयरों का विविध मिश्रण शामिल हैं, जो निवेशकों को व्यापक ग्रोथ पोटेंशियल और सेक्टोरल डाइवर्सिटी का लाभ प्रदान करता है।

Also read: खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में गदर मचा रहा ये IPO, 11 दिसंबर से हो रहा ओपन; फटाफट चेक करें डिटेल्स

आदित्य बिड़ला सन लाइफ कॉन्ग्लोमरेट फंड के फीचर

कुणाल सांगोई और हरीश कृष्णन आदित्य बिड़ला सन लाइफ कांग्लोमरेट फंड के लिए फंड मैनेजर होंगे। यह फंड बीएसई सेलेक्ट बिजनेस ग्रुप्स इंडेक्स टीआरआई पर आधारित है।

इक्विटी-आधारित थीमेटिक फंड

यह अपनी तरह का पहला इक्विटी-ओरिएंटेड थीमेटिक फंड है, जो अपनी कुल संपत्ति का 80% तक देश के बड़े बिजनेस घरानों में निवेश करेगा।

विविधता से भरा पोर्टफोलियो

इस फंड का निवेश 41 इंडस्ट्री और करीब 20 सेक्टर तक फैला है, जिससे यह अलग-अलग सेक्टर में मजबूत विविधता (diversification) सुनिश्चित करता है। यह फंड लार्ज, मिड और स्मॉल कैप शेयरों का मिला-जुला पोर्टफोलियो रखेगा।

एक्टिव फंड मैनेजमेंट स्ट्रेटेजी

फंड मैनेजर देश के बड़े बिजनेस घरानों की कंपनियों को उनके ग्रोथ प्रॉस्पेक्ट्स के आधार पर चुनता है। यह फंड बड़े ग्रुप पर ध्यान देते हुए मिड और स्मॉल कैप शेयरों पर ज्यादा फोकस करेगा।

लंबी अवधि के निवेश के लिए उपयुक्त

यह इक्विटी फंड उन निवेशकों के लिए सही है, जिनका निवेश समय 3-5 साल या उससे ज्यादा का है।

(डिस्क्लेमर: यहां आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड के कॉन्ग्लोमरेट फंड की जानकारी दी गई गई है। ये किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - December 8, 2024 | 5:10 PM IST

संबंधित पोस्ट