facebookmetapixel
सितंबर में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई में कमी आईखाद्य तेल आयात के शुल्क पर दीर्घावधि की 3 से 5 नीतिगत योजनाओं की दरकारयूरोपीय संघ के शुल्क से भारतीय स्टील पर दोहरी मार पड़ने की आशंकाचुंबक निर्माण में उपयोगी मशीनरी और उपकरणों के आयात के लिए सीमा शुल्क या उपकर से छूट की जरूरत नहींवैश्विक इंटरनेट की चुनौती: एआई युग में नए शासनिक सहमति की जरूरतटैरिफ, निवेश और अनिश्चितता: अमेरिका की नीतियों का वैश्विक आर्थिक परिदृश्यअंतर मंत्रालयी समिति की सिफारिशों के बाद चूना पत्थर प्रमुख खनिज में शामिलभारत और कनाडा के लिए नया अध्याय: रिश्तों को पुनर्जीवित कर स्ट्रैटेजी रीसेट करने का समयआईएमएफ ने वित्त वर्ष 26 के लिए भारत की वृद्धि का अनुमान बढ़ाकर 6.6% कियागूगल भारत में करेगी 15 अरब डॉलर का निवेश, विशाखापत्तनम में बनेगा AI हब और डेटा सेंटर 

मशहूर निवेशक मधुसूदन केला ने छोड़ी ये दो बड़ी कंपनियां! लिया ₹1,132 करोड़ का एग्जिट

मशहूर निवेशक मधुसूदन केला और उनकी पत्नी ने Waaree Energies, Samhi Hotels और Choice International से करोड़ों की हिस्सेदारी बेचकर किया बड़ा पोर्टफोलियो शफल।

Last Updated- July 30, 2025 | 8:40 AM IST
Madhusudan Kela

देश के जाने-माने निवेशक मधुसूदन केला और उनके परिवार ने दो कंपनियों – Waaree Energies और Samhi Hotels – में अपनी बची हुई हिस्सेदारी भी बेच दी है। बीएसई (BSE) की ताजा शेयरहोल्डिंग जानकारी से यह खुलासा हुआ है। मार्च 2025 तिमाही के अंत तक, मधुसूदन केला की पत्नी माधुरी मधुसूदन केला (या माहि केला) के पास Waaree Energies में 1.16% हिस्सेदारी और Samhi Hotels में 1.69% हिस्सेदारी थी। लेकिन जून 2025 तिमाही की रिपोर्ट में उनका नाम पब्लिक शेयरहोल्डर्स की लिस्ट से हट गया है। इसका मतलब यह हो सकता है कि या तो उन्होंने पूरी हिस्सेदारी बेच दी है या फिर उनकी हिस्सेदारी 1% से नीचे आ गई है, जिससे सेबी के नियमों के अनुसार उसका खुलासा जरूरी नहीं होता।

इसके अलावा, मधुसूदन केला ने अप्रैल-जून तिमाही में Choice International नाम की एक वित्तीय सेवा कंपनी में से भी 94,672 शेयर (0.31%) बेच दिए हैं।

तीनों कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने से केला फैमिली को लगभग ₹1,132.10 करोड़ की रकम मिली:

Waaree Energies से ₹1,049 करोड़

Samhi Hotels से ₹83.24 करोड़

क्यों अहम है यह बदलाव?

मधुसूदन केला भारत के प्रमुख निवेशकों में से एक हैं। उन्होंने 2018 में MK Ventures और बाद में Invexa Capital नाम की पोर्टफोलियो मैनेजमेंट कंपनी शुरू की। इसके पहले वह Reliance Capital में हेड ऑफ इक्विटीज रह चुके हैं। उनकी पत्नी माधुरी केला भी एक सक्रिय निवेशक हैं और अपने निवेश खुद संभालती हैं।

29 जुलाई 2025 तक, मधुसूदन केला 14 कंपनियों में हिस्सेदार थे, जिनमें Choice International, Prataap Snacks और Mkventures Capital शामिल हैं। इन सभी में उनकी कुल संपत्ति ₹2,870.52 करोड़ थी।

फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि केला फैमिली ने इन कंपनियों से पूरी तरह एग्जिट किया है या उनकी हिस्सेदारी सिर्फ सेबी की खुलासा सीमा से नीचे चली गई है। अभी तक परिवार की ओर से किसी तरह का आधिकारिक बयान भी सामने नहीं आया है। (PTI के इनपुट के साथ)

First Published - July 30, 2025 | 8:40 AM IST

संबंधित पोस्ट