facebookmetapixel
Year Ender 2025: ट्रंप के जवाबी शुल्क से हिला भारत, 2026 में विविध व्यापार रणनीति पर जोर छोटे राज्य बन गए GST कलेक्शन के नायक: ओडिशा और तेलंगाना ने पारंपरिक आर्थिक केंद्रों को दी चुनौतीYear Ender 2025: इस साल बड़ी तादाद में स्वतंत्र निदेशकों ने दिया इस्तीफा, जानें वजहेंGMP अनुपालन की चुनौती, एक चौथाई MSME दवा विनिर्माता ही मानकों पर खरा उतर पाएंगीतेजी के बाद नए साल में अमेरिका फोक्स्ड फंड्स का कम रह सकता है जलवासाल 2026 में क्या बरकरार रहेगी चांदी की चमक! एक्सपर्ट्स ने बताई आगे की इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी 2025 में चमका सोना, लेकिन 2026 में निवेशक सावधान: रिटर्न के पीछे भागने से बचें और संतुलन बनाए रखेंYear Ender 2025: भयावह हादसों ने दिए गहरे जख्म, प्लेन क्रैश, आग, बाढ़ और भगदड़ ने खोली व्यवस्थाओं की कमजोरियांटाटा पावर का बड़ा लक्ष्य: 15% ऑपरेशन प्रॉफिट और मुंद्रा प्लांट जल्द फिर से शुरू होने की उम्मीदस्टोनपीक का ओपन ऑफर: कैस्ट्रॉल इंडिया के शेयर में बड़ी तेजी की संभावना कम

Accel का 65 करोड़ डॉलर का नया फंड AI पर देगा जोर

कंज्यूमर थीम के तहत, एक्सेल ‘भारत’ पर ध्यान देगी, जिसमें स्टार्टअप कंपनियां भारत के टियर 2+ क्षेत्रों में प्रमुख 30 फीसदी परिवारों की जरूरतें पूरी करती हैं।

Last Updated- January 06, 2025 | 8:44 AM IST
Accel का 65 करोड़ डॉलर का नया फंड AI पर देगा जोर Accel's new $650 million fund will focus on AI

उद्यम पूंजी फर्म एक्सेल ने कहा है कि उसका नया 65 करोड़ डॉलर का फंड (भारत और द​क्षिण ए​श्यिा में उसका आठवां) प्रारंभिक चरण के संस्थापकों के साथ साझेदारी करने पर ध्यान केंद्रित करेगा ताकि खास और नए जमाने के व्यवसायों के निर्माण को बढ़ावा दिया जा सके। इस फंड की मदद से एक्सेल आर्टीफिशल (एआई), उपभोक्ता ब्रांडों, फिनटेक और निर्माण जैसे क्षेत्रों में संस्थापकों के साथ लगातार भागीदारी करेगी। फर्म ने इनमें से प्रत्येक थीम के तहत उप-श्रेणियों की पहचान की है।

इसमें ‘एंटरप्राइज एआई’ या ऐसे प्लेटफॉर्म शामिल हैं जो एजेन्टिक तकनीकों, एलएलएम (लार्ज लेंग्वेज मॉडल) और एसएलएम (स्मॉल लेंग्वेज मॉडल) का उपयोग करके एंटरप्राइज एआई उपयोग को सक्षम बनाते हैं। इसमें ‘सर्विस-एज-सॉफ्टवेयर’ भी है, जहां एआई स्टार्टअप बेहतर ऑटोमेशन ऑफरिंग प्रदान करने के लिए भारत की बड़ी आईटी सेवा क्षमताओं का लाभ उठाते हैं।

कंज्यूमर थीम के तहत, एक्सेल ‘भारत’ पर ध्यान देगी, जिसमें स्टार्टअप कंपनियां भारत के टियर 2+ क्षेत्रों में प्रमुख 30 फीसदी परिवारों की जरूरतें पूरी करती हैं।

एक्सेल में पार्टनर भरत शंकर सुब्रमण्यन ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘हम ‘प्रेपर्ड माइंड’ अप्रॉच पर अमल जारी रखते हैं, जो अगले दशक और उससे आगे के लिए महत्वपूर्ण संभावना रखने वाले विषयगत क्षेत्रों की सोच-समझकर पहचान करने पर जोर देता है। इसमें निवेश के बारे में व्यापक शोध तैयार करना शामिल है। साथ ही हमने फाउंडर-फर्स्ट अप्रॉच को भी बरकरार रखा है।

हमारा लगभग 80 प्रतिशत निवेश कंपनियों में प्रथम जांच के रूप में किया गया है तथा हम शुरुआत से ही संस्थापकों को समर्थन देना जारी रखेंगे। इसके अलावा, हम लंदन और सिलिकन वैली में अपने सहयोगियों के साथ भागीदारी के लिए अपने वै​​श्विक प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं।’

फाइनैं​शियल टेक्नोलॉजी (फिनटेक) के क्षेत्र में एक्सेल का नया फंड उन संप​त्ति प्रबंधन कंपनियों पर ध्यान देगा, जो डिजिटल चैनलों के माध्यम से व्यक्तिगत परिसंप​त्ति सलाहकार सेवाएं चाहने वाले संपन्न उपभोक्ताओं की सेवा करती हैं।
निर्माण के क्षेत्र में, एक्सेल वि​भिन्न आपूर्ति श्रृंखलाओं के लिए वैश्विक मांग को पूरा करने वाली कंपनियों की मदद करेगी।

यह ‘इंडिया नेटिव’ (मजबूत गुणवत्ता वाले उत्पादन और आईपी-संचालित, मूल्य-वर्धित विनिर्माण पर केंद्रित स्टार्टअप) और इंडस्ट्री 5.0 (जिसमें कंपनियां नई पीढ़ी की डिजिटल प्रौद्योगिकियों का उपयोग कर बड़ा बदलाव ला रही हैं, जिससे अधिक कुशल संचालन, उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादन में मदद मिल रही है) में भी निवेश करेगी।

सुब्रमण्यन ने कहा, ‘हमारा मानना ​​है कि भारत अगले दशक में 8 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। मौजूदा समय में, डिजिटल और प्रौद्योगिकी-आधारित कंपनियां (जिनमें वेंचर कैपिटल द्वारा समर्थित कंपनियां भी शामिल हैं) बाजारों में बाजार पूंजीकरण का लगभग 5 प्रतिशत हिस्सा रखती हैं।’ एक्सेल ने एमेगी, एको, ब्लूस्टोन, ब्राउजरस्टैक, कल्ट.फिट, अर्बन कंपनी और जेटवर्क समेत कई कंपनियों के बड़े निवेश किए हैं।

First Published - January 6, 2025 | 8:44 AM IST

संबंधित पोस्ट