अबान समूह की वित्तीय सेवा इकाई अबान होल्डिंग्स (Aban Holdings) के शेयर की शुक्रवार को स्थिर रुख के साथ शुरुआत हुई।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य 270 रुपये पर एक प्रतिशत ऊंचा लिस्टेड हुआ।
बीएसई पर कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य 270 रुपये पर ही सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 272 रुपये के उच्चस्तर तक गया और 218.65 रुपये के निचले स्तर तक आया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य पर 1.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 273 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पिछले सप्ताह 1.10 गुना अभिदान मिला था।
आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 256 से 270 रुपये प्रति शेयर रखा गया था।