facebookmetapixel
Stock Market Today: GIFT Nifty में हल्की तेजी, एशियाई बाजार भी हरे निशान में; जानें कैसी रहेगी आज शेयर बाजार की चालनॉर्वे और रूस से बढ़ा फर्टिलाइजर का आयात, चीन की सख्ती का कोई असर नहींनौकरी में AI अपनाना उतना डरावना नहीं जितना लगता है: स्टैनफर्ड प्रोफेसर”वित्त वर्ष 2027 तक कॉरपोरेट आय में तेजी की उम्मीद, बाजार में स्थिरता बनी रहेगीदिसंबर के पहले पखवाड़े में FPI की बड़ी बिकवाली, IT और Financial शेयरों पर सबसे ज्यादा दबावनए प्रतिभूति बाजार कानून से सेबी की फंडिंग पर बढ़ सकती है चिंताStocks To Watch Today: आज बाजार में दिख सकती है हलचल! IRB से टाटा ग्रुप तक इन शेयरों पर रहेगी खास नजरडीपीडीपी अधिनियम के नियम लागू होने से भारत में डेटा सुरक्षा और गोपनीयता का परिदृश्य पूरी तरह बदलेगालाल किले में सजेगा अब ‘महाराजा’ का दरबार, एनजीएमए ने खोलीं दो नई कला दीर्घाएंपूर्वोत्तर में हुई है अभूतपूर्व वृद्धि, ₹4.48 लाख करोड़ के निवेश का संकल्प लिया गया: ज्योतिरादित्य सिंधिया

GST सुधार के बीच शराब और तंबाकू के इन 5 शेयरों में हलचल की संभावना, देखें तकनीकी चार्ट

GST सुधार के बीच शराब और तंबाकू के इन 5 शेयरों की तकनीकी स्थिति और संभावित ट्रेडिंग रणनीति

Last Updated- August 19, 2025 | 4:07 PM IST
Stock Market today

शराब और तंबाकू के शेयर इन दिनों निवेशकों की निगाहों में हैं। वजह है बढ़े हुए टैक्स की चर्चाएं। खबरों के मुताबिक, वित्त मंत्रालय ने इन उत्पादों पर 40% का ‘सिन टैक्स’ लगाने का प्रस्ताव रखा है। वहीं, सरकार जीएसटी (GST) में बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर रही है, ताकि ज्यादातर रोजमर्रा की चीजों पर टैक्स कम किया जा सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में ही इशारा दिया कि ‘नेक्स्ट-जेनरेशन’ GST सुधार दिवाली पर आम आदमी के लिए एक खास तोहफा हो सकते हैं।

Also Read: ₹50 से सस्ते शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश, कहा- 43% चढ़ सकता है भाव; मारुति-टाटा मोटर्स जैसी कंपनियां हैं क्लाइंट

रिपोर्ट्स के अनुसार, जहां कई सेक्टरों को कम GST से फायदा मिलने वाला है, वहीं शराब और तंबाकू कंपनियों के शेयरों पर दबाव पड़ सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं इन कंपनियों के प्रमुख शेयरों की मौजूदा तकनीकी स्थिति और संभावित रुझान।

ITC

मौजूदा भाव: ₹406

संभावित टारगेट: ₹332

डाउनसाइड रिस्क: 18.2%

सपोर्ट: ₹405, ₹401, ₹396

रेजिस्टेंस: ₹412, ₹418, ₹440

ITC का शेयर जुलाई की शुरुआत से गिरावट में है और यह प्रमुख मूविंग एवरेज के नीचे ट्रेड कर रहा है। ₹405 पर बॉलींगर बैंड का समर्थन है, और इसके नीचे ₹401 और ₹396 स्तर सपोर्ट कर सकते हैं। ₹440 से नीचे रहने तक शेयर का रुख नकारात्मक रह सकता है।

ITC stock chart

Godfrey Phillips

मौजूदा भाव: ₹9,770

संभावित टारगेट: ₹8,820

डाउनसाइड रिस्क: 9.7%

सपोर्ट: ₹9,500, ₹9,000

रेजिस्टेंस: ₹10,300, ₹10,800

Godfrey Phillips लंबे समय से बुलिश ट्रेंड में रहा है। हाल ही में इसने ₹11,444 का नया हाई छुआ था। वर्तमान में शेयर ने आठ ट्रेडिंग सत्रों में 14.6% की गिरावट दी है। ₹8,820 से ऊपर रहने पर निकट भविष्य में शेयर की स्थिति पॉजिटिव बनी रह सकती है।

Godfrey Phillips stock chart

VST Industries

मौजूदा भाव: ₹271

संभावित टारगेट: ₹230

डाउनसाइड रिस्क: 15.1%

सपोर्ट: ₹257

रेजिस्टेंस: ₹276, ₹282

VST Industries भी नकारात्मक रुझान में है। तकनीकी चार्ट सुझाव देते हैं कि शेयर ₹257 के 100-माह मूविंग एवरेज तक गिर सकता है; इसके नीचे ₹230 का साल का निचला स्तर टेस्ट हो सकता है।

VST Industries stock chart

Radico Khaitan

मौजूदा भाव: ₹2,843

संभावित टारगेट: ₹3,350

अपसाइड संभावित: 17.8%

सपोर्ट: ₹2,795, ₹2,710, ₹2,615

रेजिस्टेंस: ₹3,060, ₹3,200

Radico Khaitan ने कोविड-19 के बाद से शानदार रैली की है, ₹218 से ₹2,940 तक बढ़कर। ₹2,615 से ऊपर रहने पर बुलिश ट्रेंड जारी रहने की संभावना है। निकट भविष्य में ₹3,350 तक का लक्ष्य संभव है।

Radico Khaitan stock chart

United Spirits

मौजूदा भाव: ₹1,309

संभावित टारगेट: ₹1,120

डाउनसाइड रिस्क: 14.4%

सपोर्ट: ₹1,300, ₹1,260, ₹1,230

रेजिस्टेंस: ₹1,363, ₹1,465

United Spirits का शेयर ₹1,363 से नीचे रहने तक निगेटिव रुझान में रह सकता है। ₹1,300 का 100-वीक मूविंग एवरेज मुख्य समर्थन का काम कर रहा है। सपोर्ट टूटने पर शेयर ₹1,120 तक गिर सकता है।

United Spirits stock chart

First Published - August 19, 2025 | 4:07 PM IST

संबंधित पोस्ट