शराब और तंबाकू के शेयर इन दिनों निवेशकों की निगाहों में हैं। वजह है बढ़े हुए टैक्स की चर्चाएं। खबरों के मुताबिक, वित्त मंत्रालय ने इन उत्पादों पर 40% का ‘सिन टैक्स’ लगाने का प्रस्ताव रखा है। वहीं, सरकार जीएसटी (GST) में बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर रही है, ताकि ज्यादातर रोजमर्रा की चीजों पर टैक्स कम किया जा सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में ही इशारा दिया कि ‘नेक्स्ट-जेनरेशन’ GST सुधार दिवाली पर आम आदमी के लिए एक खास तोहफा हो सकते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, जहां कई सेक्टरों को कम GST से फायदा मिलने वाला है, वहीं शराब और तंबाकू कंपनियों के शेयरों पर दबाव पड़ सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं इन कंपनियों के प्रमुख शेयरों की मौजूदा तकनीकी स्थिति और संभावित रुझान।
मौजूदा भाव: ₹406
संभावित टारगेट: ₹332
डाउनसाइड रिस्क: 18.2%
सपोर्ट: ₹405, ₹401, ₹396
रेजिस्टेंस: ₹412, ₹418, ₹440
ITC का शेयर जुलाई की शुरुआत से गिरावट में है और यह प्रमुख मूविंग एवरेज के नीचे ट्रेड कर रहा है। ₹405 पर बॉलींगर बैंड का समर्थन है, और इसके नीचे ₹401 और ₹396 स्तर सपोर्ट कर सकते हैं। ₹440 से नीचे रहने तक शेयर का रुख नकारात्मक रह सकता है।
मौजूदा भाव: ₹9,770
संभावित टारगेट: ₹8,820
डाउनसाइड रिस्क: 9.7%
सपोर्ट: ₹9,500, ₹9,000
रेजिस्टेंस: ₹10,300, ₹10,800
Godfrey Phillips लंबे समय से बुलिश ट्रेंड में रहा है। हाल ही में इसने ₹11,444 का नया हाई छुआ था। वर्तमान में शेयर ने आठ ट्रेडिंग सत्रों में 14.6% की गिरावट दी है। ₹8,820 से ऊपर रहने पर निकट भविष्य में शेयर की स्थिति पॉजिटिव बनी रह सकती है।
मौजूदा भाव: ₹271
संभावित टारगेट: ₹230
डाउनसाइड रिस्क: 15.1%
सपोर्ट: ₹257
रेजिस्टेंस: ₹276, ₹282
VST Industries भी नकारात्मक रुझान में है। तकनीकी चार्ट सुझाव देते हैं कि शेयर ₹257 के 100-माह मूविंग एवरेज तक गिर सकता है; इसके नीचे ₹230 का साल का निचला स्तर टेस्ट हो सकता है।
मौजूदा भाव: ₹2,843
संभावित टारगेट: ₹3,350
अपसाइड संभावित: 17.8%
सपोर्ट: ₹2,795, ₹2,710, ₹2,615
रेजिस्टेंस: ₹3,060, ₹3,200
Radico Khaitan ने कोविड-19 के बाद से शानदार रैली की है, ₹218 से ₹2,940 तक बढ़कर। ₹2,615 से ऊपर रहने पर बुलिश ट्रेंड जारी रहने की संभावना है। निकट भविष्य में ₹3,350 तक का लक्ष्य संभव है।
मौजूदा भाव: ₹1,309
संभावित टारगेट: ₹1,120
डाउनसाइड रिस्क: 14.4%
सपोर्ट: ₹1,300, ₹1,260, ₹1,230
रेजिस्टेंस: ₹1,363, ₹1,465
United Spirits का शेयर ₹1,363 से नीचे रहने तक निगेटिव रुझान में रह सकता है। ₹1,300 का 100-वीक मूविंग एवरेज मुख्य समर्थन का काम कर रहा है। सपोर्ट टूटने पर शेयर ₹1,120 तक गिर सकता है।