facebookmetapixel
अप्रैल-अक्टूबर में भारत का तेल-गैस आयात बिल 12% घटा, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से राहतसुप्रीम कोर्ट के फैसले से बड़े प्रोजेक्ट्स को राहत, पोस्ट फैक्टो पर्यावरण मंजूरी पर विशेषज्ञों की सहमतिअब बैंक और बीमा की असली कॉल ऐसे पहचानें! ट्राई का बड़ा फैसलाआईसीईएमए कंपनियों में उत्सर्जन नियमों को लेकर कोई मतभेद नहीं: जेसीबी इंडिया प्रमुखकिराना से क्विक कॉमर्स तक बदल गया बाजार, बियाणी बहनों की ‘फूडस्टोरीज’ का हुआ तेजी से विस्तारअमेरिकी बाजार में आक्रामक विस्तार की तैयारी, टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस ने बताई अपनी बड़ी रणनीतिअमेरिका से LPG सौदा भारत को जियो-पॉलिटिकल जोखिमों से बचाएगा, प​श्चिम ए​शिया के देशों पर घटेगी आयात निर्भरताकोयला TPA के लिए सरकार ने मंगाए आवेदनSFBs का नेट प्रॉफिट गिरा, ब्याज से कमाई घटने का दिखा दबावआईएचएफएल जांच में ‘निष्क्रियता’ पर सुप्रीम कोर्ट की सेबी-सीबीआई को कड़ी फटकार

3 सुपरहिट स्टॉक्स में तेजी का अलर्ट! एनालिस्ट ने बताए टारगेट, स्टॉप-लॉस

बाजार में मजबूत रुझान के बीच आईटी और बैंकिंग सेक्टर से मिला सहारा; बैंक ऑफ बड़ौदा, Coforge और सन फार्मा में तेजी के संकेत तेज।

Last Updated- November 20, 2025 | 8:40 AM IST
Market outlook

Stocks to Buy Today: बुधवार को शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली। निफ्टी 50 इंडेक्स 0.55 प्रतिशत चढ़कर 26,052.65 पर बंद हुआ। बाजार ने मजबूत शुरुआत की और पूरे सत्र में ऊपर की ओर रुझान बनाए रखा, जिसके चलते निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर के पास बंद हुआ। पिछली सत्र की कमजोरी से बाजार में अच्छी वापसी देखने को मिली।

बाजार में अलग-अलग सेक्टरों का हाल अलग रहा। आईटी और बैंकिंग के शेयर अच्छे चले, लेकिन रियल्टी, ऊर्जा और मेटल वाले शेयर कमजोर रहे। बड़े शेयरों के मुकाबले छोटे शेयरों में कमजोरी दिखी। मिडकैप लगभग स्थिर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप आधा फीसदी गिर गया। आईटी शेयरों में तेजी इसलिए आई क्योंकि Infosys ने 18,000 करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीदने (बायबैक) का ऐलान किया, जिससे पूरे आईटी सेक्टर में जोश बढ़ गया। बैंकिंग शेयर भी मजबूत रहे, जिसने बाजार को संभालने में मदद की।

आईटी और बैंकिंग सेक्टर से मिला सपोर्ट

रेलिगेयर ब्रोकिंग के सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट (रिसर्च) अजीत मिश्रा के मुताबिक बैंकिंग सेक्टर बाजार को आगे बढ़ा रहा है, यानी इसकी वजह से बाजार मजबूत बना हुआ है। करीब एक साल तक आईटी सेक्टर में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ, लेकिन अब इसमें धीरे-धीरे सुधार के संकेत दिखने लगे हैं। अगर निफ्टी 26,100 के ऊपर ठीक से निकल जाता है, तो बाजार नए ऊपरी स्तर बना सकता है। विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं कि निवेशक मजबूत सेक्टरों और बड़े, भरोसेमंद शेयरों में ही पैसा लगाएं।

अजीत मिश्रा किन स्टॉक्स को पसंद कर रहे हैं?

अजीत मिश्रा के अनुसार कई स्टॉक्स मजबूत संकेत दे रहे हैं और मौजूदा बाजार माहौल इनके पक्ष में है।

बैंक ऑफ बड़ौदा में मजबूती क्यों बढ़ रही है?

LTP: ₹293.30| सलाह: Buy | Target: ₹310| Stop-loss: ₹284

अजीत मिश्रा के अनुसार सरकारी बैंक (PSU बैंक) इस समय अच्छे चल रहे हैं और बैंक ऑफ बड़ौदा भी मजबूत प्रदर्शन कर रहा है। यह शेयर लगातार ऊपर के नए स्तर बना रहा है और 20, 50 और 100 दिनों के महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है। हाल ही में इसमें मजबूत खरीदारी आई है, जिसे ब्रेकआउट कहा जाता है। यह दिखाता है कि शेयर में आगे भी तेजी जारी रह सकती है।

Coforge में ब्रेकआउट के क्या संकेत नजर आ रहे हैं?

LTP: ₹1,858.20| सलाह: Buy | Target: ₹2,040| Stop-loss: ₹1,770

लंबे समय तक एक ही दायरे में घूमने (कंसॉलिडेशन) के बाद Coforge का शेयर अब तेजी की ओर बढ़ने के करीब है। इस शेयर में मजबूत खरीद–फरोख्त (वॉल्यूम) दिख रही है और यह अपने छोटे समय के औसत दामों (शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज) के ऊपर बना हुआ है, जिससे पता चलता है कि रुझान मजबूत है। आईटी सेक्टर में स्थिरता आने से Coforge को फायदा मिल सकता है, और आगे इस शेयर के ऊपर जाने की संभावना बनी हुई है।

सन फार्मा में नया अपट्रेंड क्यों दिख रहा है?

LTP: ₹1,784.10| सलाह: Buy | टारगेट: ₹1910| Stop-loss: ₹1,720

फार्मा सेक्टर इस समय मजबूत बेस बनाकर चल रहा है और सन फार्मा का शेयर भी इसी के साथ अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। पिछले साल की गिरावट में जो पैटर्न बना था, उससे यह शेयर अब बाहर निकल चुका है, जिससे पता चलता है कि इसमें नई तेजी की शुरुआत हो रही है। शेयर अपने साप्ताहिक मूविंग एवरेज के ऊपर बना हुआ है और लगातार हायर लो बना रहा है। यह दिखाता है कि इस स्टॉक में तेजी का रुझान और मजबूत हो रहा है।

(डिस्क्लेमर: यह लेख रेलिगेयर ब्रोकिंग के सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट (रिसर्च) अजीत मिश्रा की राय पर आधारित है। निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें)

First Published - November 20, 2025 | 8:20 AM IST

संबंधित पोस्ट