facebookmetapixel
Budget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकस

प्रवर्तकों और पीई/वीसी की हिस्सेदारी बिक्री में 2.2 गुना बढ़ोतरी

अदाणी प्रमोटर्स ने 37,000 करोड़ रुपये की बिकवाली की

Last Updated- September 28, 2023 | 11:24 PM IST
equity

इस साल प्रवर्तकों और प्राइवेट इक्विटी/वेंचर कैपिटल (पीई/वीसी) निवेशकों की तरफ से की गई हिस्सेदारी बिक्री पहले ही पिछले साल के मुकाबले दोगुने से ज्यादा हो गई है। इस कैलेंडर वर्ष में अब तक इनकी बिकवाली 87,400 करोड़ रुपये से ज्यादा की रही है, जो साल 2022 में प्रवर्तकों व पीई/वीसी की तरफ से हुई 39,700 करोड़ रुपये की बिकवाली का 2.2 गुना है।

इस साल की तेजी को अदाणी समूह के प्रवर्तकों की तरफ से हुई हिस्सेदारी बिक्री से मजबूती मिली। कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज ने एक नोट में कहा है, बल्क व ब्लॉक डील के आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि साल 2023 में प्रवर्तकों की तरफ से बिकवाली का आंकड़ा पिछले छह साल का सर्वोच्च स्तर है।

हालांकि हमने पाया कि अदाणी समूह के प्रवर्तकों ने 37,000 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जो साल 2023 में प्रवर्तकों की तरफ से हुई कुल बिकवाली का करीब 40 फीसदी बैठता है।

इस साल अब तक ऑटोमोबाइल व कंपोनेंट, कैपिटल गुड्स, इलेक्ट्रिक यूटिलिटीज, आईटी सेवा और परिवहन क्षेत्र की हिस्सेदारी प्रवर्तकों की कुल बिक्री में सबसे ज्यादा रही है, वहीं बीमा और आईटी सेवा की हिस्सेदारी प्रवर्तकों की बिक्री में 2018-22 के दौरान सबसे ज्यादा रही थी।

नोट में कहा गया है, प्रवर्तकों की तरफ से बिकवाली मोटे तौर पर रणनीतिक बाध्यताएं (कर्ज प्रबंधन) को प्रतिबिंबित करती है, वहीं पीई की तरफ से बिकवाली कीमत को प्रतिबिंबित करती है। देसी निवेशकों ने इस बिकवाली का बड़ा हिस्सा खरीदा। द्वितीयक बाजार में तेजी ने भी इस बिकवाली को प्रोत्साहित किया।

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 27 फीसदी चढ़ा है, वहीं निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 30 फीसदी की उछाल आई है। दोनों ने ही बेंचमार्क के मुकाबले उम्दा प्रदर्शन किया है, जो 7.4 फीसदी ऊपर है। इस साल बड़ी हिस्सेदारी बेचने वाले पीई निवेशकों में बेन कैपिटल (एलऐंडटी फाइनैंस, ऐक्सिस कैपिटल का हिस्सा बेचा), सिकोया कैपिटल (गो फैशंस), टीपीजी (फाइव स्टार बिजनेस, कैंपस ऐक्टिववियर) और बेरिंग पीई एशिया (कोफोर्ज) शामिल हैं।

First Published - September 28, 2023 | 11:24 PM IST

संबंधित पोस्ट