भारतीय रेलवे जल्द ही एक नया आधुनिक पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (Passenger Reservation System – PRS) लेकर आ रहा है, जो एक मिनट में 1.5 लाख से ज्यादा टिकट बनाने की क्षमता रखेगा। वर्तमान में यह क्षमता 32,000 टिकट प्रति मिनट है। नया सिस्टम साल दिसंबर 2025 तक तैयार हो जाएगा।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन सुधारों की समीक्षा करते हुए कहा कि टिकट बुकिंग को स्मार्ट, पारदर्शी और यात्री-केंद्रित बनाया जाएगा।
क्या-क्या बदलने जा रहा है?
🔹 अब चार्ट पहले बनेगा – यात्रा की अनिश्चितता होगी कम
- अभी ट्रेन छूटने से 4 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट बनता है।
- अब प्रस्ताव है कि 8 घंटे पहले चार्ट तैयार हो जाए।
- जो ट्रेनें दोपहर 2 बजे से पहले चलती हैं, उनका चार्ट एक दिन पहले रात 9 बजे ही बन जाएगा।
इससे वेटिंग टिकट वालों को समय रहते जानकारी मिल सकेगी और वैकल्पिक योजना बना सकेंगे।
नया PRS सिस्टम – ज्यादा ताकतवर और सुविधाजनक
- प्रति मिनट 1.5 लाख टिकट बुकिंग की क्षमता
- प्रति मिनट 40 लाख पूछताछ करने की क्षमता
- बहुभाषी इंटरफेस – अब टिकट बुकिंग कई भाषाओं में संभव
- सीट चुनने की सुविधा और भाड़ा कैलेंडर भी दिखेगा
- दिव्यांगजन, छात्र, मरीज आदि के लिए विशेष सुविधा
Tatkal टिकट के लिए कड़ी पहचान व्यवस्था
- 1 जुलाई 2025 से केवल प्रमाणित यूजर्स ही Tatkal टिकट बुक कर पाएंगे
- जुलाई के अंत तक OTP आधारित वेरिफिकेशन भी होगा
- आधार या अन्य सरकारी ID, जो DigiLocker से लिंक है, उससे पहचान की जाएगी
इससे फर्जी बुकिंग रुकेगी और पारदर्शिता बढ़ेगी
रेल- यात्रियों के लिए बड़ी राहत
रेल मंत्रालय का यह कदम यात्रियों को बेहतर अनुभव देने की दिशा में अहम है।
- लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को अब टिकट कन्फर्मेशन को लेकर अनिश्चितता नहीं रहेगी
- गांव और दूर-दराज़ से आने वाले यात्रियों को यात्रा से पहले अपनी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी
- Tatkal बुकिंग में अब सुरक्षा और पारदर्शिता बढ़ेगी
Ministry of Railways प्रवक्ता के अनुसार भारतीय रेलवे का यह आधुनिक टिकटिंग सिस्टम न केवल तकनीकी रूप से मजबूत होगा, बल्कि यह यात्रियों को सुलभ, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा अनुभव देगा। यह कदम रेलवे की डिजिटल इंडिया और ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस को आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाएगा।
कृषि भूमि पर पेड़ों की कटाई के लिए नए मॉडल नियम जारी, किसानों को मिलेगा सीधा फायदा
सरकारी बैंकों की 15 से ज्यादा कंपनियों की हो सकती है IPO या विनिवेश की तैयारी
First Published - June 29, 2025 | 7:55 PM IST
संबंधित पोस्ट