facebookmetapixel
JIO का IPO आने के बाद महंगे होंगे रिचार्ज, जुलाई से टेलीकॉम यूजर्स पर बढ़ने वाला है बोझHindustan Zinc Q3 Results: चांदी बनी कमाई की मशीन, मुनाफा 46% उछलकर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचाडॉलर को चुनौती की तैयारी, ब्रिक्स डिजिटल मुद्राओं को जोड़ने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने दिया प्रस्तावअमेरिकी टैरिफ के असर को कम करने के लिए SEZ नियमों में बड़े बदलाव की तैयारी, बजट में हो सकती है घोषणारणनीतिक खनिज सुरक्षा पर सरकार का बड़ा दांव, महत्त्वपूर्ण खनिजों के लिए आई पहली टेलिंग पॉलिसीराज्य बॉन्ड को मिले सहारे की मांग, सरकारी बैंकों का OMO में SDL शामिल करने को RBI से आग्रहEditorial: करीब ढाई साल की सुस्ती के बाद भारतीय आईटी उद्योग में सुधार के शुरुआती संकेतभारत की रफ्तार पर IMF का भरोसा, 2026-27 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर किया 6.4%PNB Q3 Results: बैंक ने कमाया रिकॉर्ड मुनाफा, लाभ 13.1% के उछाल के साथ ₹5,000 करोड़ के पारबजट 2026 को भारत के R&D इकोसिस्टम की सबसे कमजोर कड़ी मजबूत करने पर फोकस करना चाहिए

Munjya box office collection day 2: फिल्म ‘मुंज्या’ ने दूसरे दिन कमाए 11.61 करोड़ रुपये

मैडॉक फिल्म्स ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर फिल्म का बॉक्स ऑफिस अपडेट साझा किया।

Last Updated- June 09, 2024 | 1:18 PM IST
Munjya
Munjya (X)

हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ ने देश में रिलीज होने के बाद दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर 11.61 करोड़ रुपये की कमाई की है।

आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म ने अपने पहले दिन 4.21 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म में अभय वर्मा, शरवरी, मोना सिंह और सत्यराज ने अभिनय किया है। ‘मुंज्या’ में सुहास जोशी भी हैं।

मैडॉक फिल्म्स ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर फिल्म का बॉक्स ऑफिस अपडेट साझा किया।

प्रोडक्शन हाउस के अनुसार ‘मुंज्या’ ने शनिवार को 7.40 करोड़ रुपये कमाए, जिसके बाद घरेलू बाजार में इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 11.61 करोड़ रुपये रहा।

‘मुंज्या’ मराठी लोककथाओं पर आधारित फिल्म है और इसमें इसी नाम के पौराणिक प्राणी की कहानी को दर्शाया गया है।

मैडॉक फिल्म्स ने हॉरर कॉमेडी ‘स्त्री’ (2018), ‘रूही’ (2021), और ‘भेड़िया’ (2022) का भी निर्माण किया है।

First Published - June 9, 2024 | 1:18 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट