facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

Munjya box office collection day 2: फिल्म ‘मुंज्या’ ने दूसरे दिन कमाए 11.61 करोड़ रुपये

मैडॉक फिल्म्स ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर फिल्म का बॉक्स ऑफिस अपडेट साझा किया।

Last Updated- June 09, 2024 | 1:18 PM IST
Munjya
Munjya (X)

हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ ने देश में रिलीज होने के बाद दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर 11.61 करोड़ रुपये की कमाई की है।

आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म ने अपने पहले दिन 4.21 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म में अभय वर्मा, शरवरी, मोना सिंह और सत्यराज ने अभिनय किया है। ‘मुंज्या’ में सुहास जोशी भी हैं।

मैडॉक फिल्म्स ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर फिल्म का बॉक्स ऑफिस अपडेट साझा किया।

प्रोडक्शन हाउस के अनुसार ‘मुंज्या’ ने शनिवार को 7.40 करोड़ रुपये कमाए, जिसके बाद घरेलू बाजार में इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 11.61 करोड़ रुपये रहा।

‘मुंज्या’ मराठी लोककथाओं पर आधारित फिल्म है और इसमें इसी नाम के पौराणिक प्राणी की कहानी को दर्शाया गया है।

मैडॉक फिल्म्स ने हॉरर कॉमेडी ‘स्त्री’ (2018), ‘रूही’ (2021), और ‘भेड़िया’ (2022) का भी निर्माण किया है।

First Published - June 9, 2024 | 1:18 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट