स्वास्थ्य

Covid-19 cases: भारत में JN.1 के आए 197 मामले, WHO ने इसे वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट करार दिया

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोनावायरस के 636 नए मामने सामने आए हैं, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,394 है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- January 01, 2024 | 11:14 PM IST

कोविड-19 के उपस्वरूप जेएन.1 के देश में अब तक कुल 197 मामले सामने आए हैं। ओडिशा में भी इस उपस्वरूप की मौजूदगी का पता चला है। यह जानकारी इंडियन सार्स कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (इंसाकॉग) द्वारा सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों से मिली।

अब तक 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोनावायरस के जेएन.1 उप-स्वरूप के मामले सामने आए हैं। इनमें केरल (83), गोवा (51), गुजरात (34), कर्नाटक (आठ), महाराष्ट्र (सात), राजस्थान (पांच), तमिलनाडु (चार), तेलंगाना (दो) ओडिशा (एक) और दिल्ली (एक) शामिल हैं। दिसंबर में देश में सामने आए कोविड के कुल मामलों में 179 जेएन.1 के थे, जबकि नवंबर में ऐसे मामलों की संख्या 17 थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोनावायरस के 636 नए मामने सामने आए हैं, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,394 है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोनावायरस के ‘जेएन.1’ स्वरूप के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच इसे ‘वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ करार दिया है।

First Published : January 1, 2024 | 11:14 PM IST