facebookmetapixel
थाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

ई फॉर्मेसी की चिंताओं पर ध्यान देगा केंद्र, इस मसले पर बड़ी सावधानी से आगे बढ़ना चाहती है सरकार

Last Updated- April 13, 2023 | 7:12 PM IST
Empagliflozin

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय शीघ्र ही ई-फॉर्मेसी के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करने की योजना बना रहा है। प्रस्तावित बैठक में ई फॉर्मेसी की नियामकीय संबंधित चिंताओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

वरिष्ठ सरकारी सूत्रों ने बताया कि सरकार डॉक्टरों के ई-पर्चे (e-prescription) के समर्थन में है लेकिन इस मसले पर सावधानीपूर्वक आगे बढ़ना चाहती है। दरअसल इस मसले के ई-फॉर्मेसी के संदर्भ में व्यापक प्रभाव हैं।

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हम आधुनिकीकरण को अपनाने के लिए तैयार हैं। लेकिन हम अपना मॉडल विकसित करना चाहते हैं। विभिन्न देशों जैसे अमेरिका ने अपना सॉफ्टेवयर विकसित किया है और इस सॉफ्टेवयर की बदौलत सभी दवाइयों को ट्रैक किया जा सकता है।’

ई-फॉर्मेसी के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक वे चिंताओं के निराकरण के लिए सरकार के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं। सूत्रों के मुताबिक केंद्र आंकड़ों की निजता को लेकर चिंताग्रस्त है। इसका कारण यह है कि ऑनलाइन फॉर्मेसी के पास मरीजों की दवाओं और डायगनॉस्टिक टेस्ट के आंकड़े हैं। लिहाजा इन आंकड़ों के दुरुपयोग की आशंका है।

इसके अलावा बड़ी बात यह भी है कि ऑफलाइन खुदरा भी ऑनलाइन फॉर्मेसी के खिलाफ है। ऑफलाइन खुदरा विक्रेताओं के मुताबिक ऑनलाइन फार्मेसी आकर्षक मूल्य पर ग्राहकों को दवाएं उपलब्ध कराती हैं जो छोटे दवाई विक्रेताओं के लिए हानिकारक हैं।

सरकार भी इस पर ध्यान देना चाहती है कि ई फॉर्मेसी उद्योग का ऑफलाइन फार्मेसी उद्योग पर क्या प्रभाव पड़ेगा। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘इस मसले पर काफी स्पष्टीकरण की आवश्यकता है और इस बारे में बैठक की जरूरत है।’

ऑनलाइन फॉर्मेसी के सूत्रों ने आंकड़ों की निजता पर कहा कि इनका आसानी से पालन किया जा सकता है। संसदीय पैनल ने बीते महीने बिना किसी विलंब के स्वास्थ्य मंत्रालय से ई-फार्मेसी के नियमों का प्रारूप तय करने और इसे लागू करने के लिए कहा था।

First Published - April 13, 2023 | 7:12 PM IST

संबंधित पोस्ट