facebookmetapixel
UP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, नए घरेलू कनेक्शनों के लिए लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट‘मां भारती की सेवा में समर्पित जीवन’… मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी का बधाई संदेश3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमानमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहल

वर्कर्स एसोसिएशन ने प्रसिद्ध टीवी शो ‘अनुपमा’ के सेट पर कैमरा सहायक की मौत का आरोप, FIR दर्ज

एआईसीडब्ल्यूए के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता के अनुसार, विनीत कुमार मंडल नामक कैमरा अटेंडेंट की सेट पर इसलिए मौत हो गई क्योंकि ‘‘वहां सुरक्षा के लिए कोई प्रबंध नहीं थे।’’

Last Updated- November 17, 2024 | 4:47 PM IST
Anupama
TV show Anupama

‘ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन’ ने आरोप लगाया कि लोकप्रिय धारावाहिक ‘अनुपमा’ के सेट पर बिजली का झटका लगने से एक ‘कैमरा अटेंडेंट’ की इस सप्ताह की शुरुआत में मौत हो गयी। इसके बाद पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

रूपाली गांगुली द्वारा निर्देशित, धारावाहिक ‘अनुपमा’ का निर्माण ‘डायरेक्टर कट प्रोडक्शंस’ के बैनर तले राजन शाही और दीपा शाही द्वारा किया गया है। एआईसीडब्ल्यूए के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता के अनुसार, विनीत कुमार मंडल नामक कैमरा अटेंडेंट की सेट पर इसलिए मौत हो गई क्योंकि ‘‘वहां सुरक्षा के लिए कोई प्रबंध नहीं थे।’’

जब ‘पीटीआई-भाषा’ ने इस मामले पर टिप्पणी के लिए निर्माताओं से संपर्क किया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। सुरेश गुप्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘धारावाहिक ‘अनुपमा’ के सेट पर कैमरा अटेंडेंट विनीत कुमार मंडल की 14 नवंबर को रात 9.30 बजे बिजली का झटका लगने से मौत हो गई। हमारे कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कोई उपाय नहीं हैं।’’

उन्होंने बताया, ‘‘यह दुखद है कि ऐसी घटनाएं श्रमिकों के साथ होती हैं। वे नहीं चाहते थे कि यह खबर बाहर आए क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं निर्माताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज न हो जाए।’’

गुप्ता ने दावा किया कि 14 नवंबर को मंडल की मौत हो जान के बाद इसे तैयार करने का काम जारी रहा। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरे पुलिस ने लापरवाही के आरोप में विद्युत ठेकेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। गुप्ता ने कहा कि यदि सेट पर किसी कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो निर्माताओं को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देना पड़ता है।

First Published - November 17, 2024 | 4:47 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट