facebookmetapixel
दिल्ली में लाल किले के पास कार में धमाका, पास खड़ी दो गाड़ियां जलींVodafone Idea Q2 results: घाटा कम होकर ₹5,524 करोड़ पर आया, रेवेन्यू 2.4% बढ़ाअमेरिका में ट्रंप के टैरिफ पर सुप्रीम कोर्ट का केस बढ़ा सकता है भारत की चिंता, व्यापार समझौते पर बड़ा खतराबजट-पूर्व बैठक में एक्सपर्ट्स ने कृषि सेक्टर में R&D के लिए ज्यादा धनराशि पर जोर दियाअगर बैंक ने ज्यादा पैसे काट लिए या शिकायत पर जवाब नहीं दिया, ऐसे घर बैठे करें फ्री में कंप्लेंटBihar Election 2025: दूसरे चरण में 3.7 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर करेंगे 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसलाBandhan MF ने उतारा नया हेल्थकेयर फंड, ₹100 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?Explained: AQI 50 पर सांस लेने से आपके फेफड़ों और शरीर को कैसा महसूस होता है?अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरार

Twitter Blue Tick Update: ट्विटर ने वापस लौटाया फिल्मी सितारों का ‘ब्लू टिक’

Last Updated- April 24, 2023 | 10:22 AM IST
Twitter Blue Tick

अभिनेता अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा जोनास और प्रकाश राज सहित अन्य फिल्मी हस्तियों ने हाई-प्रोफाइल सेलिब्रिटी खातों पर ‘ब्लू टिक’ (सत्यापन बैज) बहाल करने के ट्विटर के कदम का रविवार को स्वागत किया।

अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन और रजनीकांत जैसी कई भारतीय फिल्मी हस्तियों ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने खातों से ‘ब्लू टिक’ गंवा दिया था, जिससे उनकी पहचान सत्यापित होती थी।

टि्वटर ने उन खातों से ब्लू टिक हटा दिए थे, जिन्होंने इस सेवा के लिए मासिक सदस्यता का भुगतान नहीं किया था। इसके बाद सोशल मीडिया कंपनी ने कई भारतीय फिल्मी सितारों के खातों पर ‘ब्लू टिक’ को पुन: बहाल कर दिया।

गौरतलब है कि ट्विटर को पिछले साल टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने खरीदा था। टि्वटर पर काफी सक्रिय रहने वाले अमिताभ बच्चन ने ‘ब्लू टिक’ बहाल होने पर खुशी जताई और अनोखे अंदाज में मस्क को धन्यवाद दिया।

अमिताभ ने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘ ए मस्क भैया! बहुत बहुत धन्यवाद देत हैं हम आपका ! उ , नील कमल लग गवा हमार नाम के आगे! अब का बताई भैया ! गाना गये का मन करत है हमार ! सुनबो का ? इ लेओ सुना : ‘तू चीज़ बड़ी है मस्क मस्क मस्क— तू चीज़ बड़ी है, मस्क ।’’

प्रियंका ने ब्लू टिक बहाल होने पर हैरानी जताई। अभिनेत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ वाह! पता नहीं कैसे, लेकिन ब्लू टिक वापस आ गया है। मैं फिर से प्रियंका हूं! ’’ अभिनेता प्रकाश राज ने भी ब्लू टिक बहाल होने पर खुशी जताई है। गौरतलब है कि ट्विटर पर अब केवल उन्हीं व्यक्तियों और संगठनों का खाता सत्यापित है, जो इसके लिए भुगतान करते हैं।

ट्विटर का ब्लू टिक वेब पर लेने के लिए 650 रुपए और मोबाइल पर लेने के लिए 900 रुपए का मासिक भुगतान करना होता है।

First Published - April 24, 2023 | 10:21 AM IST

संबंधित पोस्ट