facebookmetapixel
UP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, नए घरेलू कनेक्शनों के लिए लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट‘मां भारती की सेवा में समर्पित जीवन’… मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी का बधाई संदेश3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमानमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहल

लंबी छुट्टी वाले वीकेंड में सिनेमाघरों की बढ़ेगी रौनक, 15 अगस्त को स्त्री 2, वेदा, खेल खेल में जैसी कई फिल्में हो रहीं रिलीज

स्वतंत्रता दिवस वाला सप्ताहांत ऐतिहासिक रूप से फिल्म उद्योग के लिए ब्लॉकबस्टर अवधि मानी जाती है और इस दौरान सिनेमाघरों में बड़ी तादाद में दर्शक जाते हैं।

Last Updated- August 14, 2024 | 11:26 PM IST
The theaters will be brighter during the long holiday weekend, films like Stree 2, Veda, Khel Khel Mein are being released on August 15 लंबी छुट्टी वाले वीकेंड में सिनेमाघरों की बढ़ेगी रौनक, 15 अगस्त को स्त्री 2, वेदा, खेल खेल में जैसी फिल्में हो रही रिलीज

देश भर में सिनेमा थियेटर और मल्टीप्लेक्स लंबे इंतजार के बाद 5 दिनों के लंबे सप्ताहांत के दौरान, फिल्में रिलीज करने की तैयारी में जुटे हैं और उन्हें उम्मीद है कि सिनेमा के शौकीन थियेटर आएंगे और इससे बॉक्स ऑफिस के आंकड़े में भी तेजी दिखेगी। 15 अगस्त को ‘स्त्री 2’, ‘वेदा’ ‘खेल खेल में’, ‘डबल इस्मार्ट’(तेलुगू, हिंदी और तमिल भाषा में) और ‘तंगालान’ (तमिल और तेलुगू भाषा में) रिलीज होनी है।

पीवीआर आइनॉक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (राजस्व एवं परिचालन) गौतम दत्ता का कहना है, ‘फिल्म कारोबार के लिए पांच दिन बेहद अहम हैं। हमारा मानना है कि इन पांच दिनों में 55 लाख लोग या इससे भी अधिक लोग सिनेमाघरों में अपना मनोरंजन करने जाएंगे।’इन फिल्मों में ‘स्त्री 2’ इस सप्ताहांत के लिए अग्रिम बुकिंग की बिक्री के लिहाज से अव्वल है। पीवीआर आइनॉक्स को उम्मीद है कि ‘स्त्री 2’ पहले ही दिन कारोबार से 35-40 करोड़ रुपये कमा सकती है।

सिनेपॉलिस इंडिया के प्रबंध निदेशक, देवांग संपत्त का कहना है, ‘स्त्री 2 के पहले भाग को काफी सफलता मिली थी ऐसे में इसके सीक्वल को लेकर दर्शकों में दिलचस्पी है। हाल के दिनों में हॉरर कॉमेडी फिल्मों का रुझान देखा गया और ‘मुंज्या’ जैसी फिल्मों के हिट होने से भी उत्तर भारत के बाजार में इस तरह की फिल्मों के लिए दर्शकों के बीच अच्छी अपील देखी गई। दर्शकों के बीच ‘स्त्री 2’ की लोकप्रियता को देखते हुए यह फिल्म, बाकी फिल्मों को चुनौती देने के लिए तैयार दिखती है।’ सिनेपॉलिस का कहना है कि दक्षिण भारत में ‘तंगालान’ने अधिकतम संख्या में टिकट बिक्री की है।

पीवीआर आइनॉक्स के कार्यकारी निदेशक, संजीव कुमार ने एक बयान में कहा, ‘फिल्म के पहले भाग की सफलता को देखते हुए और इस वक्त त्योहारी माहौल बनने से हम यह उम्मीद करते हैं कि इस वर्ष आंकड़े पिछले वर्ष के आंकड़े के अनुरूप रहेंगे या उसे पार कर लेंगे।’

मूवीमैक्स के सीईओ आशिष पांडेय का कहना है कि वर्ष की इस अवधि के दौरान फिल्मों के बेहतर प्रदर्शन का रुझान कोई नया नहीं है और उन्होंने इस बात के संकेत दिए कि पिछले वर्ष भी समान सप्ताहांत के दौरान ‘गदर 2’, और ‘ओ माई गॉड 2’ रिलीज हुई फिल्मों के लिए ऐसे ही रुझान दिख रहे थे।

संपत कहते हैं कि स्वतंत्रता दिवस वाला सप्ताहांत ऐतिहासिक रूप से फिल्म उद्योग के लिए ब्लॉकबस्टर अवधि मानी जाती है और इस दौरान सिनेमाघरों में बड़ी तादाद में दर्शक जाते हैं। महामारी के दौर के बाद भी यह रुझान मजबूत बना गया और इसका अंदाजा ‘पठान’ और ‘गदर 2’ जैसी फिल्मों की सफलता से मिलता है क्योंकि दोनों ने पिछले वर्ष 500 करोड़ रुपये से अधिक कमाई की।

इन नतीजे से अंदाजा मिलता है कि फिल्म उद्योग के लिए सप्ताहांत वाली छुट्टियां कितनी महत्वपूर्ण हो गई हैं क्योंकि इससे न केवल दर्शकों की तादाद में तेजी आती है बल्कि इससे सिनेमा जाने के रुझान को फिर से उभारने और इसे बरकरार रखने में मदद मिलती है। प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक फिल्म रिलीज वाले इस व्यस्ततम सप्ताहांत में पीवीआर आइनॉक्स ने अपने मल्टीप्लेक्स के लिए विशेष प्रमोशन के साथ ही थीम वाली साज-सज्जा, स्नैक्स का इंतजाम किया है।

First Published - August 14, 2024 | 11:26 PM IST

संबंधित पोस्ट