facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

हॉलीवुड जाने पर प्रियंका चोपड़ा ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी, कहा हिंदी फिल्म जगत में किया जा रहा था दरकिनार

Last Updated- March 28, 2023 | 5:42 PM IST

हिंदी फिल्म जगत में करीब दो दशक बिता चुकीं अदाकारा प्रियंका चोपड़ा जोनस का कहना है कि भारत में फिल्मकारों द्वारा उन्हें ‘‘काम न देने’’ और फिल्म जगत के भीतर जारी राजनीति से दूर रहने के लिए उन्होंने हॉलीवुड का रुख किया।

हॉलीवुड कलाकार डेक्स शेपर्ड और मोनिका पैडमैन के साथ पोडकास्ट ‘आर्मचेयर एक्सपर्ट’ में प्रियंका ने कहा, ‘‘ मुझे लोगों से नाराजगी है।’’

शेपर्ड के उनसे यह पूछने पर कि उन्होंने एकदम नई जगह काम करना क्यों शुरू किया तो अदाकारा ने कहा कि उन्होंने इस बारे में सार्वजनिक रूप से पहले कभी बात नहीं की है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने यह पहले कभी नहीं कहा है, लेकिन अब मैं इस बारे में बात करूंगी क्योंकि आपके साथ मुझे सुरक्षित महसूस हो रहा हे।’’

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ने बताया कि जब वह विशाल भारद्वाज की 2011 में आई फिल्म ‘7 खून माफ’ की कूर्ग में शूटिंग कर रही थीं, तब उन्हें (उनकी मौजूदा प्रबंधक) अंजुला आचार्य का फोन आया। तब वह ‘मेगा फिल्म’ करने के बजाए ‘गंभीर कलाकार’ के तौर पर खुद को तराशना चाहती थीं।

प्रियंका ने 2012 में बतौर पर गायिका हॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। अदाकारा के गीत ‘इन माई सिटी’ और ‘एक्सोटिक’ को काफी सराहा गया था।

उन्होंने शेपर्ड और पैडमेन को बताया, ‘‘ मुझे (हिंदी) फिल्म जगत में दरकिनार किया जा रहा था। कई लोग मुझे कई कारणों से काम नहीं दे रहे थे, मुझे लोगों से नाराजगी है, मैं यह खेल खेलने में माहिर नहीं थी, मै राजनीति से परेशान हो गई थी और इन सभी से छुटकारा चाहती थी।’’

प्रियंका ने कहा, ‘‘ संगीत ने मुझे दुनिया के दूसरे हिस्से में काम करने का मौका दिया, मेरी फिल्में करने की कोई इच्छा नहीं थी। मैं नहीं करना चाहती थी ….’’ उन्होंने कहा, ‘‘गीत के चलने पर मुझे लगा कि वाह मैं अमेरिका जा रही हूं…मैंने पिटबुल, विल.आई.एम, फैरेल, मैथ्यू कोमा जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ काम किया। मैंन ब्रूस स्प्रिंगस्टीन और उनकी पत्नी के साथ खाना खाया, मैं जे-जेड और बेयॉन्से से मिली।’’

प्रियंका ने कहा कि वह अपना सपना जी रहीं थीं, लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास हो गया कि अभिनय में और बेहतर कर सकती हैं। प्रियंका बाद में 2015 में ‘एबीसी’ की ड्रामा सीरीज ‘क्वांटिको’ में भी नजर आईं। वह एक अमेरिकी नेटवर्क की सीरीज में काम करने वाली पहली दक्षिण एशियाई अभिनेत्री थीं।

प्रियंका ने इसके बाद 2017 में अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ की। हाल ही में ‘द मैट्रिक्स रिसर्शन’ में नजर आईं। जल्द ही वह ओटीटी मंच प्राइम वीडियो की सीरीज ‘सिटाडेल’ में भी नजर आएंगी।

First Published - March 28, 2023 | 5:42 PM IST

संबंधित पोस्ट