facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

हॉलीवुड जाने पर प्रियंका चोपड़ा ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी, कहा हिंदी फिल्म जगत में किया जा रहा था दरकिनार

Last Updated- March 28, 2023 | 5:42 PM IST

हिंदी फिल्म जगत में करीब दो दशक बिता चुकीं अदाकारा प्रियंका चोपड़ा जोनस का कहना है कि भारत में फिल्मकारों द्वारा उन्हें ‘‘काम न देने’’ और फिल्म जगत के भीतर जारी राजनीति से दूर रहने के लिए उन्होंने हॉलीवुड का रुख किया।

हॉलीवुड कलाकार डेक्स शेपर्ड और मोनिका पैडमैन के साथ पोडकास्ट ‘आर्मचेयर एक्सपर्ट’ में प्रियंका ने कहा, ‘‘ मुझे लोगों से नाराजगी है।’’

शेपर्ड के उनसे यह पूछने पर कि उन्होंने एकदम नई जगह काम करना क्यों शुरू किया तो अदाकारा ने कहा कि उन्होंने इस बारे में सार्वजनिक रूप से पहले कभी बात नहीं की है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने यह पहले कभी नहीं कहा है, लेकिन अब मैं इस बारे में बात करूंगी क्योंकि आपके साथ मुझे सुरक्षित महसूस हो रहा हे।’’

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ने बताया कि जब वह विशाल भारद्वाज की 2011 में आई फिल्म ‘7 खून माफ’ की कूर्ग में शूटिंग कर रही थीं, तब उन्हें (उनकी मौजूदा प्रबंधक) अंजुला आचार्य का फोन आया। तब वह ‘मेगा फिल्म’ करने के बजाए ‘गंभीर कलाकार’ के तौर पर खुद को तराशना चाहती थीं।

प्रियंका ने 2012 में बतौर पर गायिका हॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। अदाकारा के गीत ‘इन माई सिटी’ और ‘एक्सोटिक’ को काफी सराहा गया था।

उन्होंने शेपर्ड और पैडमेन को बताया, ‘‘ मुझे (हिंदी) फिल्म जगत में दरकिनार किया जा रहा था। कई लोग मुझे कई कारणों से काम नहीं दे रहे थे, मुझे लोगों से नाराजगी है, मैं यह खेल खेलने में माहिर नहीं थी, मै राजनीति से परेशान हो गई थी और इन सभी से छुटकारा चाहती थी।’’

प्रियंका ने कहा, ‘‘ संगीत ने मुझे दुनिया के दूसरे हिस्से में काम करने का मौका दिया, मेरी फिल्में करने की कोई इच्छा नहीं थी। मैं नहीं करना चाहती थी ….’’ उन्होंने कहा, ‘‘गीत के चलने पर मुझे लगा कि वाह मैं अमेरिका जा रही हूं…मैंने पिटबुल, विल.आई.एम, फैरेल, मैथ्यू कोमा जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ काम किया। मैंन ब्रूस स्प्रिंगस्टीन और उनकी पत्नी के साथ खाना खाया, मैं जे-जेड और बेयॉन्से से मिली।’’

प्रियंका ने कहा कि वह अपना सपना जी रहीं थीं, लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास हो गया कि अभिनय में और बेहतर कर सकती हैं। प्रियंका बाद में 2015 में ‘एबीसी’ की ड्रामा सीरीज ‘क्वांटिको’ में भी नजर आईं। वह एक अमेरिकी नेटवर्क की सीरीज में काम करने वाली पहली दक्षिण एशियाई अभिनेत्री थीं।

प्रियंका ने इसके बाद 2017 में अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ की। हाल ही में ‘द मैट्रिक्स रिसर्शन’ में नजर आईं। जल्द ही वह ओटीटी मंच प्राइम वीडियो की सीरीज ‘सिटाडेल’ में भी नजर आएंगी।

First Published - March 28, 2023 | 5:42 PM IST

संबंधित पोस्ट