facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

Pathan : बॉक्स आफिस पर दमदार प्रदर्शन जारी, दुनियाभर में अबतक इतने करोड़ की करी कमाई

Last Updated- January 27, 2023 | 8:10 PM IST
Bollywood stands to compete with South Cinema, know the box office collection of the year 2023

फिल्म अभिनेता शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘पठान’ ने रिलीज होने के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को भी वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन जारी रखा और निर्माताओं ने घोषणा की कि इसने दुनियाभर में अभी तक 219.6 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) के अनुसार, शाहरुख-दीपिका पादुकोण अभिनीत इस फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन दुनिया भर में कुल 113.6 करोड़ रुपये जुटाए।

फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 106 करोड़ रुपये की कमाई की थी। घरेलू बाजार में, फिल्म ने दूसरे दिन कुल 82.94 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म के हिंदी संस्करण ने 68 करोड़ रुपये की शुद्ध कमाई की और इसके डब संस्करणों ने अतिरिक्त 2.5 करोड़ रुपये की कमाई की।

‘पठान’ बुधवार को तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हुई थी। फिल्म ने एक और रिकॉर्ड बनाया क्योंकि यह एक ही दिन में 70 करोड़ रुपये की शुद्ध कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिल्म ने कुल 30.70 करोड़ रुपये की कमाई की।

सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म को इसके “बेशर्म रंग” गाने को लेकर बहिष्कार के आह्वान का सामना करना पड़ा। इस फिल्म के रिलीज के साथ ही शाहरुख खान ने चार साल के अंतराल के बाद फिल्मों में वापसी की। उनकी पिछली फिल्म 2018 की ‘जीरो’ थी।

यश राज फिल्म्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अक्षय विधानी ने एक बयान में कहा, ‘‘एक उद्योग के रूप में, हम आज खुश हैं। यह पठान की सफलता से उभरने वाली सबसे महत्वपूर्ण भावना है। यशराज फिल्म्स में हम सभी ‘पठान’ के लिए अविश्वसनीय रूप से समर्थन के लिए मीडिया, दर्शकों और उद्योग के आभारी हैं।’’

विधानी ने कहा, ‘‘फिल्म को मिल रहे प्यार के चलते हुआ है कि पठान ने सभी मौजूदा रिकॉर्ड तोड़ दिए और नए रिकॉर्ड बनाए। हमें खुशी है कि फिल्म ने इतने शानदार तरीके से सभी का मनोरंजन किया है।’’

अपनी रिलीज के पहले दो दिन में रिकॉर्ड तोड़ कमाई के साथ ही फिल्म ‘पठान’ उद्योग के विशेषज्ञों की उम्मीदों पर खरी उतरी है।

First Published - January 27, 2023 | 8:10 PM IST

संबंधित पोस्ट