इस साल के पहले छह महीनों में कई फिल्में बड़े पर्दे पर आई मगर विक्की कौशल की छावा और अजय देवगन की रेड 2 ही दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच सकी। यह स्थिति शुक्रवार को रिलीज हुई हाउसफुल 5 से बदल सकती है। मल्टीप्लेक्स श्रृंखला को पिछली फिल्मों के मुकाबले 40 से 60 फीसदी अधिक दर्शकों के सिनेमाघरों में पहुंचने की उम्मीद है।
साजिद नाडियाडवाला ने अपनी फिल्म हाउसफुल 5 की खासियत बताई थी कि इसमें दो क्लाइमेक्स होंगे और दोनों में कातिल अलग-अलग हैं। इसके बाद मल्टीप्लेक्स शृंखला को लग रहा है कि इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचेंगे।
पीवीआर आईनॉक्स के मुख्य कार्य अधिकारी (राजस्व एवं परिचालन) गौतम दत्त ने कहा, ‘हमें पूरी उम्मीद है कि नई किस्म की इस फिल्म से दर्शकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और दर्शकों में दोनों क्लाइमेक्स देखने की उत्सुकता भी होगी। लोगों के बीच इसकी काफी चर्चा होने की उम्मीद है, जिससे लोग बार-बार यह फिल्म देखना चाहेंगे। नतीजतन पारंपरिक फिल्मों के मुकाबले ज्यादा बड़ी संख्या में लोग इसे देखने के लिए आएंगे। अपने अनुमानों और एडवांस बुकिंग के मौजूदा रुझानों को देखते हुए हमें उम्मीद है कि महानगरों और बड़े शहरों में पहले सप्ताहांत में 45 से 50 फीसदी सीटें भरी रहेंगी।’
दत्त ने कहा कि हाउसफुल 5 में दो अलग-अलग क्लाइमेक्स होने से हरेक शो पर दर्शकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
मिराज एंटरटेनमेंट के मुताबिक हाउसफुल 5 पहले दिन 22 से 25 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है। मिराज एंटरटेनमेंट के प्रबंध निदेशक भुवनेश मेदीरत्ता ने कहा, ‘अभी तक टिकट बिक्री काफी उत्साहजनक दिख रही है। लेकिन सटीक संख्या अथवा आंकड़ों के बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी, खासकर पहले दिन के शाम के शो के दौरान जब फिल्म के दमदार प्रदर्शन करने की उम्मीद है।’
बॉलीवुड फिल्मों के लिए डेटा कंपनी सैकनिक डॉट कॉम के मुताबिक हाउसफुल 5 ने पहले दिन देसी बॉक्स ऑफिस पर करीब 11.4 करोड़ रुपये की कमाई की है। थिएटर अधिकारी और ट्रेड एनालिस्ट कह रहे हैं कि फिल्म के पहले से ही बड़ी संख्या में दर्शक हैं और दो क्लाइमैक्स जैसे नए प्रयोग से उनकी संख्या में और इजाफा होना तय है। इससे फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई भी बढ़ेगी। शोले और रंग दे बसंती जैसी पिछली फिल्मों में भी क्लाइमेक्स में बदलाव होने से ऐसी स्थिति देखने को मिली थी। इसके अलावा हाल ही में सोहम शाह अभिनीत क्रेजी में भी फिल्म के क्लाइमेक्स को बदल दिया गया था। मगर एक ही फिल्म के दो अलग-अलग क्लाइमेक्स का प्रयोग पहली बार किसी भारतीय फिल्म में किया जा रहा है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट गिरीश वानखेड़े के मुताबिक खुद को अरबपति का वारिस बताने वाले जॉली नाम के तीन बहरूपियों (अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख द्वारा अभिनीत) के इर्द-गिर्द घूमती इस फिल्म के 6 करोड़ रुपये के टिकट तो गुरुवार तक एडवांस बिक गए थे।
पीवीआर आईनॉक्स की तरह ही मुक्ता ए2 सिनेमा के प्रबंध निदेशक राहुल पुरी को भी उम्मीद है कि शुरुआती सप्ताहांत में इस फिल्म के लिए दर्शकों की संख्या करीब 50 से 60 फीसदी के आसपास रहेगी। उन्होंने समझाया, ‘इस वृद्धि की तुलना पिछले हफ्तों से नहीं की जानी चाहिए, क्योंकि पिछले महीनों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं हुआ है।’
मेदीरत्ता ने दत्त और पुरी की बात से सहमति जताते हुए कहा कि जब दर्शकों का ध्यान कई प्लेटफॉर्म पर बंटा है तब यह रचनात्मक प्रयोग और रणनीतिक कदम दर्शकों की दिलचस्पी को और बढ़ाएगा। उन्होंने कहा, ‘हाउसफुल 5 में फ्रैंचाइज लॉयल्टी का लाभ है और इस दो-दो क्लाइमेक्स वाले प्रारूप के साथ उत्सुकता भी बढ़ी है। इस कारण शायद दर्शक बार-बार इसे देखने के लिए सिनेमाघर आएंगे।