facebookmetapixel
₹9 का शेयर करेगा आपका पैसा डबल! Vodafone Idea में दिख रहे हैं 3 बड़े ब्रेकआउट सिग्नलभारत का BFSI सेक्टर 20 साल में 50 गुना बढ़ा, MCap ₹91 लाख करोड़ पर पहुंचाOpenAI का तोहफा! ChatGPT Go अब भारत में 1 साल तक के लिए फ्री, जानें कैसे उठाएं फायदाज्यादा म्युचुअल फंड रखने से घटेगा रिस्क या बढ़ेगा नुकसान? जानिए एक्सपर्ट्स की रायLife Certificate for Pensioners 2025: पेंशनधारक ध्यान दें! ये लोग नहीं कर सकते डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमाGold-Silver Price Today: सोने की कीमतों में गिरावट, 1 लाख 21 हजार रुपए के नीचे; चांदी के भी फिसले दामSwiggy vs Zomato: डिस्काउंट की जंग फिर शुरू! इस बार कौन जीतेगा मुनाफे की लड़ाई?₹238 से लेकर ₹4,400 तक के टारगेट्स! ब्रोकरेज ने इन दो स्टॉक्स पर दी खरीद की सलाहDelhi AQI Today: दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल! ‘बहुत खराब’ AQI, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी₹9 तक का डिविडेंड पाने का आखिरी मौका! ये 5 कंपनियां 6 नवंबर को होंगी एक्स डेट पर

कथाकार उदय प्रकाश की कहानी ‘तिरिछ’ पर हो रहा फिल्म निर्माण, ‘पंचायत’ सीरीज के एक्टर चंदन रॉय निभाएंगे मुख्य भूमिका

‘तिरिछ’ अमेरिका की मशहूर साहित्यिक पत्रिका ‘पिग ऑयरन’ और हिंदी साहित्य की सुप्रसिद्ध पत्रिका ‘हंस’ सहित विभिन्न जगहों पर प्रकाशित हो चुकी है।

Last Updated- May 01, 2024 | 6:25 PM IST
Film production is being done on story writer Uday Prakash's story 'Tirich', 'Panchayat' series actor Chandan Roy will play the lead role कथाकार उदय प्रकाश की कहानी ‘तिरिछ’ पर हो रहा फिल्म निर्माण, ‘पंचायत’ सीरीज के एक्टर चंदन रॉय निभाएंगे मुख्य भूमिका

Chandan Roy film Tirich: साहित्य और सिनेमा, इन कला माध्यमों के आपसी रिश्ते से हम सभी वाकिफ हैं। इस रिश्ते ने विश्व स्तर पर हमें ‘गॉडफादर’, ‘कलर पर्पल’, ‘डॉ. जिवागो’, ‘शिंडलर्स लिस्ट’ जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं। हिंदी में भी ‘देवदास’, ‘गाइड’ ‘गोदान’, ‘पहेली’ समेत कई चर्चित फिल्में साहित्यिक कृतियों पर बन चुकी हैं। इस कड़ी में नया नाम हिंदी के मशहूर कथाकार उदय प्रकाश की बहुचर्चित कहानी ‘तिरिछ’ का है।

‘तिरिछ’ का तमाम भारतीय भाषाओं के अलावा दुनिया की लगभग सभी प्रमुख भाषाओं में अनुवाद हो चुका है। ‘तिरिछ’ अमेरिका की मशहूर साहित्यिक पत्रिका ‘पिग ऑयरन’ और हिंदी साहित्य की सुप्रसिद्ध पत्रिका ‘हंस’ सहित विभिन्न जगहों पर प्रकाशित हो चुकी है।

फिल्म का निर्देशन संजीव के झा कर रहे हैं और इसमें नायक की भूमिका वेबसिरीज ‘पंचायत’ से चर्चा में आए अभिनेता चंदन रॉय निभा रहे हैं। फिल्म का पोस्टर हाल ही में जारी किया गया है।

कहानी के फिल्म माध्यम में आने को लेकर कथाकार उदय प्रकाश ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘यह सही है कि दोनों माध्यम अलग-अलग हैं लेकिन रचना परदे पर किस हद तक उतर पाएगी यह बहुत हद तक पटकथा और निर्देशक पर निर्भर करता है। सिनेमा निर्देशक का माध्यम है और उसी की नजर से कहानी को पेश करता है। सत्यजित रे और ऋत्विक घटक को इस काम में महारत हासिल थी।’

फिल्म के निर्देशक संजीव के झा ने बताया, ‘तिरिछ कहानी की वैश्विक पहचान है। इस कहानी में कई सिनेमैटिक गुण भी हैं। हमने इस पर फिल्म बनाने को एक चुनौती के रूप में लिया। तिरिछ एक बेटे की नजर से यह अनुमान लगाती है कि उसके पिता के साथ आखिर क्या हुआ होगा? यह सस्पेंस थ्रिलर भी हो सकती है, पिता-पुत्र की कहानी भी, शहरों में बढ़ती संवेदनहीनता की कहानी भी। इसके अलावा भी इसके कई पाठ हैं। इस बात ने हमें इसे एक चुनौती के रूप में लेने के लिए प्रेरित किया।’

उन्होंने बताया कि यह एक लो बजट फिल्म है जिसे अगले एक-दो महीने के भीतर शूट कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को तीन स्तरों पर रिलीज किया जाएगा। ‘तिरिछ’ कहानी की ग्लोबल अपील को देखते हुए पहले इसे फिल्म फेस्टिवल्स में रिलीज किया जाएगा। उसके बाद इसे सिनेमा हॉल में तथा आखिर में ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा।

उदय प्रकाश की कहानियों पर पहले भी ‘उपरांत’ और ‘मोहनदास’ फिल्में बन चुकी हैं।

First Published - May 1, 2024 | 6:25 PM IST

संबंधित पोस्ट