facebookmetapixel
RBI ने बैंकों को BSBD खाता सभी ग्राहकों के लिए अनिवार्य करने का निर्देश दियाअमेरिका से तेल आयात तेजी से घटा, अगस्त-सितंबर में 40% की गिरावटभारत में निर्माणाधीन मकानों की मांग बढ़ी, पहले से तैयार मकानों की लोकप्रियता घटीमिडकैप फंड: अच्छे मूल्यांकन और दमदार आय वृद्धि की संभावनाओं के साथ करें निवेशदो साल के दमदार रिटर्न के बाद उतार पर भारतीय बाजार, बीएसई सेंसेक्स 4.8% कमजोर हुआH-1B वीजाः अमेरिकी समिति का TCS और कॉग्निजेंट से सवाल, नियुक्ति और छंटनी प्रक्रिया पर मांगा जवाबलक्जरी ज्वेलरी अब ऑनलाइन: सब्यसाची और फॉरएवरमार्क कम कीमतों से युवा ग्राहकों को लुभा रहेनवंबर से सप्लाई शुरू करेगी राप्ती, पहले से ही मिला 8,000 ईवी बाइक का ऑर्डरसम्मान कैपिटल की 43.5% हिस्सेदारी खरीदेगी आईएचसी, ₹8,850 करोड़ का करेगी निवेशरिलायंस रिटेल का मूल्यांकन $143 अरब, शेयर का टागगेट प्राइस 1,695 रुपये

दशहरा के मौके पर सिनेमाघरों में उमड़ी भारी भीड़, मल्टीप्लेक्स में बुकिंग और दर्शक संख्या बढ़ी

दशहरा पर सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी, मल्टीप्लेक्स और क्षेत्रीय फिल्में शहरी और छोटे शहरों में उत्साह और बढ़ी बुकिंग लेकर आईं

Last Updated- October 02, 2025 | 9:53 PM IST
PVR
फोटो क्रेडिट: PVR

सिनेमाघरों (मल्टीप्लेक्स कंपनियों) को इस साल दशहरा के दौरान बेहतर कारोबार होने की उम्मीद है। लोग भी बड़ी तादाद में सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। कुछ सिनेमाघर लगभग दर्शकों से भरे हैं तो कई सिनेमाघरों में फिल्मों का लुत्फ उठाने के लिए आने वाले लोगों की तादाद तीन गुना तक बढ़ गई है।

मल्टीप्लेक्स कंपनियों के अधिकारियों ने कहा कि सिनेमा प्रेमियों के पास देखने के लिए कई फिल्मों के विकल्प मौजूद हैं जिनमें ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा: चैप्टर 1’ और धर्मा प्रोडक्शंस ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ शामिल हैं, जो गुरुवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुईं। इनके साथ ही ‘इडली कडाई’ (तमिल और तेलुगु भाषा), ‘मारिया’ (तमिल भाषा), ‘वडा पाव’ (मराठी भाषा) और  ‘निक्का ज़ैलदार 4’ (पंजाबी भाषा) जैसी क्षेत्रीय फिल्में विभिन्न शैलियों के दर्शकों को आकर्षित कर रही हैं।

मूवीमैक्स सिनेमाज  के प्रोग्रामिंग और रणनीतिक पहल के प्रमुख आशीष पांडे ने कहा कि इस त्योहारी सप्ताहांत पर स्वतंत्रता दिवस के लंबे सप्ताहांत (14 अगस्त को रिलीज हुई फिल्मों) की तुलना में गुरुवार को 35-40 प्रतिशत अधिक लोग गुरुवार को सिनेमाघरों तक आए थे।

पीवीआर आईनॉक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राजस्व एवं संचालन, गौतम दत्ता ने कहा, ‘गुरुवार को कई खास फिल्मों के प्रदर्शन के साथ लंबे सप्ताहांत की शुरुआत हो रही है। दर्शकों के पास इन फिल्मों को देखने का शानदार अवसर है। ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित ‘कांतारा: चैप्टर 1’ से लेकर नई पीढ़ियों के लिए बनी सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी जैसी फिल्में रचनात्मक महत्त्वाकांक्षी और सांस्कृतिक प्रासंगिकता के एक अद्भुत मिश्रण को दर्शाती है।‘

भारत की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स कंपनी पीवीआर आईनॉक्स को उम्मीद है कि इस त्योहारी सप्ताहांत में उसके सिनेमाघर दर्शकों से खचाखच भरे रहेंगे। कंपनी ने कहा कि इससे पहले अलावा अक्षय कुमार अभिनीत जॉली एलएलबी 3, ईशान खट्टर अभिनीत  ‘होमबाउंड’, अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो अभिनीत हॉलीवुड की फिल्म ‘वन बैटल आफ्टर अनदर’, ‘शिन-चान: द स्पाइसी कसुकाबे डांसर’ और डीमन स्लेयर: कीमेटसू नो याइबा द मूवी: इन्फिनिटी कैसल जैसी एनिमे फिल्मों को बड़ी संख्या में लोग देखने आ रहे हैं। दत्ता ने उल्लेख किया कि वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही दर्शकों के लिए उपलब्ध विभिन्न प्रकार की सामग्री के कारण एक मजबूत तिमाही होने की उम्मीद है। इसी तरह, मुक्ता ए2 सिनेमाज और मिराज एंटरटेनमेंट सिनेमाघरों में पिछले साल दशहरा की अवधि की तुलना में लगभग 20 से 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

सामान्य सप्ताहांत की तुलना में त्योहारी सप्ताहांत में अधिक भीड़ आने के साथ मुक्ता ए2 सिनेमाज ने अपनी दर्शकों की संख्या में लगभग 1.5 से 2.0 गुना वृद्धि दर्ज की है। इस बीच, पांडे ने कहा कि मूवीमैक्स के लिए पिछले वर्ष की तुलना में इस दशहरा पर दर्शकों की संख्या लगभग 2.5 से 3.0 गुना अधिक है।

न केवल महानगरों बल्कि मझोले और छोटे शहरों में भी इस त्योहारी अवधि में अधिक बुकिंग देखी जा रही है। मुक्ता ए2 सिनेमाज के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) सात्विक लेले ने कहा कि वडोदरा, समस्तीपुर और नाचारम जैसे शहरों से सिनेमाघरों में काफी भीड़ उमड़ने की खबरें आ रही हैं जबकि महानगरों में मुक्ता ए2 सिनेमाज के सिनेमाघरों में ठीक-ठाक भीड़ है। इससे साबित हो रहा है कि कैसे शहरी और क्षेत्रीय दोनों दर्शक त्योहारी पर प्रदर्शित होने वाली फिल्मों के लिए समान रूप से उत्साहित हैं।

मिराज एंटरटेनमेंट के प्रबंध निदेशक भुवनेश मेंदिरत्ता ने कहा,’छुट्टी की वजह से लोगों को अधिक समय मिल रहा है। हम न केवल महानगरों में बल्कि छोटे शहरों में भी बड़े समूहों और परिवारों को आते देख रहे हैं। यहां तक कि सुबह के शो भी खूब देखे जा रहे हैं जो आम तौर पर सामान्य सप्ताहांत में नहीं होता है।‘

First Published - October 2, 2025 | 9:53 PM IST

संबंधित पोस्ट