facebookmetapixel
गोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटस

छावा ने कराई रिकॉर्ड कमाई, पहली छमाही में बॉक्स ऑफिस की कमाई 14 फीसदी बढ़ी

छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित ऐतिहासिक फिल्म छावा ने इस साल सबसे ज्यादा कमाई की है। विकी कौशल अभिनीत इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 693 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Last Updated- July 20, 2025 | 10:25 PM IST

रुपहले पर्दे की ओर दर्शकों को आकर्षित करने के लिए संघर्ष कर रहे सिनेमा घरों को नई कहानियों और फ्रैंचाइजी टाइटल से जादुई राहत मिल रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल पहली छमाही में बॉक्स ऑफिस की कमाई एक साल पहले के मुकाबले 14 फीसदी बढ़कर 5,723 करोड़ रुपये हो गई।

ऑर्मैक्स इंडिया द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले छह महीनों में 17 फिल्मों ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। दिलचस्प है कि इस साल महंगी टिकटों वाली ब्लॉकबस्टर फिल्मों पर निर्भरता भी कम हुई है।

छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित ऐतिहासिक फिल्म छावा ने इस साल सबसे ज्यादा कमाई की है। विकी कौशल अभिनीत इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 693 करोड़ रुपये की कमाई की है। छावा के बाद बॉक्स ऑफिस पर दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म तेलुगु भाषा की संक्रांति वस्तुनाम रही, जिसने 222 करोड़ रुपये कमाए। जून में सकल कमाई 900 करोड़ रुपये के पार हो गई। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिहाज से आमिर खान और जेनेलिया देशमुख अभिनीत सितारे जमीन पर 201 करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर रही। 20 जून को रिलीज हुई इस फिल्म को खास तौर पर सिर्फ सिनेमाघरों में ही उतारा गया था। फिल्म में आमिर खान एक निलंबित बास्केटबॉल कोच की भूमिका में हैं, जो दिव्यांग खिलाड़ियों खेल के गुर सिखाते हैं।

मर्डर मिस्ट्री कॉमेडी और पहली बार दो अलग-अलग क्लाइमेक्स के साथ आने वाली हाउसफुल 5 ने भी 200 करोड़ रुपये की कमाई की है। आयकर अधिकारी अजय देवगन और भ्रष्ट राजनेता रितेश देशमुख की रेड 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर करीब 199 करोड़ रुपये कमाए हैं। पिछले साल इसी अवधि के दौरान 10 फिल्मों ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी।

पिछले साल फिल्म उद्योग सिनेमा घरों में सीटें भरने के लिए संघर्ष कर रहा था और त्योहारों के दौरान रिलीज हुई कुछ फिल्में ही थोड़े-बहुत दर्शकों को बटोर सकी थीं। मगर रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि इस साल घरेलू बॉक्स ऑफिस की कुल रिकॉर्डतोड़ 13,500 करोड़ रुपये रहेगी। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘पिछले दो वर्षों में सालाना बॉक्स ऑफिस कमाई में जनवरी से जून की हिस्सेदारी 42 फीसदी रही। इस बार अगर ऐसा रहता है तो इस साल बॉक्स ऑफिस की कुल कमाई 13,500 करोड़ रुपये के आसपास रह सकती है, जो कमाई के लिहाज से सबसे बढ़िया साल होगा।’

इस साल अभी रिलीज होने वाली कुछ प्रमुख फिल्मों में कंटाराः चैप्टर 1, अवतारः फायर ऐंड ऐश (अवतार श्रृंखला की तीसरी फिल्म), वॉर 2 (यश राज फिल्म की स्पाई यूनिवर्स की फिल्म) और कूली (रजनीकांत अभिनीत तमिल ऐक्शन थ्रिलर) शामिल हैं।

साल की शुरुआत में पुष्पा 2: द रूल ने जनवरी में रूपहले पर्दे पर दस्तक दी थी। उसके अगले महीने फरवरी में मैडॉक की छावा आई और मई में रेड-2 रिलीज हुई।

मगर अप्रैल के अंत और मई की शुरुआत में सीमा के पास उत्तरी और पश्चिमी भारत में चुनौतीपूर्ण समय रहा, जब भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष के कारण कुछ शहरों के सिनेमा घरों में रात के शो रद्द कर दिए गए थे। इसके अलावा अक्षय कुमार की स्काईफोर्स और सलमान खान की सिकंदर भी बॉक्स ऑफिस की आशा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर हिंदी फिल्मों का दबदबा देखने को मिला।

First Published - July 20, 2025 | 10:25 PM IST

संबंधित पोस्ट