facebookmetapixel
रूसी तेल की अफवाहों पर Reliance का पलटवार, कहा- खबरें ‘पूरी तरह से झूठी हैं’LIC Scheme: 10वीं पास महिलाओं के लिए खास स्कीम, हर महीने ₹7,000 तक की कमाई का मौकासीमेंट कंपनियों की बल्ले-बल्ले! दिसंबर तिमाही में मुनाफा 65% तक बढ़ने की उम्मीद, ब्रोकरेज ने चुने 3 स्टॉक्सनया साल, नया मनी प्लान! निवेश, बचत और वेल्थ बनाने की रणनीति, याद रखें एक्सपर्ट के 4 टिप्सCIBIL स्कोर अच्छा होने के बावजूद क्रेडिट कार्ड क्यों होता है रिजेक्ट? एक्सपर्ट ने बताए कारणभारत की सर्विसेज PMI दिसंबर में 11 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर में दिखी सुस्ती2026 तक 52 डॉलर तक गिर सकता है कच्चा तेल? रुपये में भी लौटेगी मजबूती! जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टSenior Citizen FD Rates: PSU, Private या SFB, कौन दे रहा है सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज?Q3 अपडेट के बाद 4% टूटा दिग्गज FMCG शेयर, लेकिन ब्रोकरेज को भरोसा; ₹625 के दिए टारगेटअमेरिका-वेनेजुएला तनाव के बीच सोना-चांदी में ताबड़तोड़ तेजी, एक्सपर्ट ने बताया- इन धातुओं में कितना निवेश करें

छावा ने कराई रिकॉर्ड कमाई, पहली छमाही में बॉक्स ऑफिस की कमाई 14 फीसदी बढ़ी

छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित ऐतिहासिक फिल्म छावा ने इस साल सबसे ज्यादा कमाई की है। विकी कौशल अभिनीत इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 693 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Last Updated- July 20, 2025 | 10:25 PM IST

रुपहले पर्दे की ओर दर्शकों को आकर्षित करने के लिए संघर्ष कर रहे सिनेमा घरों को नई कहानियों और फ्रैंचाइजी टाइटल से जादुई राहत मिल रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल पहली छमाही में बॉक्स ऑफिस की कमाई एक साल पहले के मुकाबले 14 फीसदी बढ़कर 5,723 करोड़ रुपये हो गई।

ऑर्मैक्स इंडिया द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले छह महीनों में 17 फिल्मों ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। दिलचस्प है कि इस साल महंगी टिकटों वाली ब्लॉकबस्टर फिल्मों पर निर्भरता भी कम हुई है।

छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित ऐतिहासिक फिल्म छावा ने इस साल सबसे ज्यादा कमाई की है। विकी कौशल अभिनीत इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 693 करोड़ रुपये की कमाई की है। छावा के बाद बॉक्स ऑफिस पर दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म तेलुगु भाषा की संक्रांति वस्तुनाम रही, जिसने 222 करोड़ रुपये कमाए। जून में सकल कमाई 900 करोड़ रुपये के पार हो गई। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिहाज से आमिर खान और जेनेलिया देशमुख अभिनीत सितारे जमीन पर 201 करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर रही। 20 जून को रिलीज हुई इस फिल्म को खास तौर पर सिर्फ सिनेमाघरों में ही उतारा गया था। फिल्म में आमिर खान एक निलंबित बास्केटबॉल कोच की भूमिका में हैं, जो दिव्यांग खिलाड़ियों खेल के गुर सिखाते हैं।

मर्डर मिस्ट्री कॉमेडी और पहली बार दो अलग-अलग क्लाइमेक्स के साथ आने वाली हाउसफुल 5 ने भी 200 करोड़ रुपये की कमाई की है। आयकर अधिकारी अजय देवगन और भ्रष्ट राजनेता रितेश देशमुख की रेड 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर करीब 199 करोड़ रुपये कमाए हैं। पिछले साल इसी अवधि के दौरान 10 फिल्मों ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी।

पिछले साल फिल्म उद्योग सिनेमा घरों में सीटें भरने के लिए संघर्ष कर रहा था और त्योहारों के दौरान रिलीज हुई कुछ फिल्में ही थोड़े-बहुत दर्शकों को बटोर सकी थीं। मगर रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि इस साल घरेलू बॉक्स ऑफिस की कुल रिकॉर्डतोड़ 13,500 करोड़ रुपये रहेगी। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘पिछले दो वर्षों में सालाना बॉक्स ऑफिस कमाई में जनवरी से जून की हिस्सेदारी 42 फीसदी रही। इस बार अगर ऐसा रहता है तो इस साल बॉक्स ऑफिस की कुल कमाई 13,500 करोड़ रुपये के आसपास रह सकती है, जो कमाई के लिहाज से सबसे बढ़िया साल होगा।’

इस साल अभी रिलीज होने वाली कुछ प्रमुख फिल्मों में कंटाराः चैप्टर 1, अवतारः फायर ऐंड ऐश (अवतार श्रृंखला की तीसरी फिल्म), वॉर 2 (यश राज फिल्म की स्पाई यूनिवर्स की फिल्म) और कूली (रजनीकांत अभिनीत तमिल ऐक्शन थ्रिलर) शामिल हैं।

साल की शुरुआत में पुष्पा 2: द रूल ने जनवरी में रूपहले पर्दे पर दस्तक दी थी। उसके अगले महीने फरवरी में मैडॉक की छावा आई और मई में रेड-2 रिलीज हुई।

मगर अप्रैल के अंत और मई की शुरुआत में सीमा के पास उत्तरी और पश्चिमी भारत में चुनौतीपूर्ण समय रहा, जब भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष के कारण कुछ शहरों के सिनेमा घरों में रात के शो रद्द कर दिए गए थे। इसके अलावा अक्षय कुमार की स्काईफोर्स और सलमान खान की सिकंदर भी बॉक्स ऑफिस की आशा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर हिंदी फिल्मों का दबदबा देखने को मिला।

First Published - July 20, 2025 | 10:25 PM IST

संबंधित पोस्ट