रुपहले पर्दे की ओर दर्शकों को आकर्षित करने के लिए संघर्ष कर रहे सिनेमा घरों को नई कहानियों और फ्रैंचाइजी टाइटल से जादुई राहत मिल रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल पहली छमाही में बॉक्स ऑफिस की कमाई एक साल पहले के मुकाबले 14 फीसदी बढ़कर 5,723 करोड़ रुपये हो गई।
ऑर्मैक्स इंडिया द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले छह महीनों में 17 फिल्मों ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। दिलचस्प है कि इस साल महंगी टिकटों वाली ब्लॉकबस्टर फिल्मों पर निर्भरता भी कम हुई है।
छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित ऐतिहासिक फिल्म छावा ने इस साल सबसे ज्यादा कमाई की है। विकी कौशल अभिनीत इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 693 करोड़ रुपये की कमाई की है। छावा के बाद बॉक्स ऑफिस पर दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म तेलुगु भाषा की संक्रांति वस्तुनाम रही, जिसने 222 करोड़ रुपये कमाए। जून में सकल कमाई 900 करोड़ रुपये के पार हो गई। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिहाज से आमिर खान और जेनेलिया देशमुख अभिनीत सितारे जमीन पर 201 करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर रही। 20 जून को रिलीज हुई इस फिल्म को खास तौर पर सिर्फ सिनेमाघरों में ही उतारा गया था। फिल्म में आमिर खान एक निलंबित बास्केटबॉल कोच की भूमिका में हैं, जो दिव्यांग खिलाड़ियों खेल के गुर सिखाते हैं।
मर्डर मिस्ट्री कॉमेडी और पहली बार दो अलग-अलग क्लाइमेक्स के साथ आने वाली हाउसफुल 5 ने भी 200 करोड़ रुपये की कमाई की है। आयकर अधिकारी अजय देवगन और भ्रष्ट राजनेता रितेश देशमुख की रेड 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर करीब 199 करोड़ रुपये कमाए हैं। पिछले साल इसी अवधि के दौरान 10 फिल्मों ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी।
पिछले साल फिल्म उद्योग सिनेमा घरों में सीटें भरने के लिए संघर्ष कर रहा था और त्योहारों के दौरान रिलीज हुई कुछ फिल्में ही थोड़े-बहुत दर्शकों को बटोर सकी थीं। मगर रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि इस साल घरेलू बॉक्स ऑफिस की कुल रिकॉर्डतोड़ 13,500 करोड़ रुपये रहेगी। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘पिछले दो वर्षों में सालाना बॉक्स ऑफिस कमाई में जनवरी से जून की हिस्सेदारी 42 फीसदी रही। इस बार अगर ऐसा रहता है तो इस साल बॉक्स ऑफिस की कुल कमाई 13,500 करोड़ रुपये के आसपास रह सकती है, जो कमाई के लिहाज से सबसे बढ़िया साल होगा।’
इस साल अभी रिलीज होने वाली कुछ प्रमुख फिल्मों में कंटाराः चैप्टर 1, अवतारः फायर ऐंड ऐश (अवतार श्रृंखला की तीसरी फिल्म), वॉर 2 (यश राज फिल्म की स्पाई यूनिवर्स की फिल्म) और कूली (रजनीकांत अभिनीत तमिल ऐक्शन थ्रिलर) शामिल हैं।
साल की शुरुआत में पुष्पा 2: द रूल ने जनवरी में रूपहले पर्दे पर दस्तक दी थी। उसके अगले महीने फरवरी में मैडॉक की छावा आई और मई में रेड-2 रिलीज हुई।
मगर अप्रैल के अंत और मई की शुरुआत में सीमा के पास उत्तरी और पश्चिमी भारत में चुनौतीपूर्ण समय रहा, जब भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष के कारण कुछ शहरों के सिनेमा घरों में रात के शो रद्द कर दिए गए थे। इसके अलावा अक्षय कुमार की स्काईफोर्स और सलमान खान की सिकंदर भी बॉक्स ऑफिस की आशा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर हिंदी फिल्मों का दबदबा देखने को मिला।