facebookmetapixel
त्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशाराक्या Hindalco अब उड़ान भरेगा? एक ब्रोकर ने दिया ₹920 का टारगेट, बाकी रहे सतर्कसोना खरीदने का वक्त आ गया! एक्सपर्ट दे रहे हैं निवेश की सलाह, बोले- अब नहीं खरीदा तो पछताएंगेटैरिफ विरोधियों को Trump ने बताया ‘मूर्ख’, बोले- अमेरिका के हर नागरिक को मिलेगा $2,000 का डिविडेंड₹9,975 तक के टारगेट! नतीजों के बाद Bajaj Auto पर 4 ब्रोकरेज हाउसों की राय सामने आईLenskart Share: ₹390 पर कमजोर लिस्टिंग के बाद 2% उछला स्टॉक, बेच दें या होल्ड करें शेयर?राशन कार्ड के लिए सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं, बस ये ऐप डाउनलोड करेंQ2 results today: ONGC से लेकर Vodafone Idea और Reliance Power तक, आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

हो गया Bigg Boss OTT Season 3 का ऐलान, जियोसिनेमा प्रीमियम ने लॉन्च किया रियाल्टी शो का टीजर

Bigg Boss OTT Season 3: जियोसिनेमा ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 (Bigg Boss OTT Season 3) के आने के बारे में जानकारी दे दी और यह भी बता दिया कि यह कब आ रहा है।

Last Updated- May 22, 2024 | 7:57 PM IST
JioCinema Premium brings India’s biggest reality entertainer ‘Bigg Boss OTT Season 3 शुरू हो रहा Bigg Boss OTT Season 3, जियोसिनेमा प्रीमियम ने लॉन्च किया भारत के रियाल्टी शो का टीजर

Bigg Boss OTT Season 3: भारत के सबसे बड़े रियलिटी एंटरटेनमेंट का लंबा इंतजार आखिरकार अब खत्म ही हो गया। जियोसिनेमा ने आज यानी 22 मई को बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 (Bigg Boss OTT Season 3) के आने के बारे में जानकारी दे दी और यह भी बता दिया कि यह कब आ रहा है। हालांकि, इस एंटरटेनमेंट शो के फैन्स के लिए आज टीजर भी लॉन्च कर दिया गया है। लिखा है ‘बिग बॉस का नया सूजन देखकर सब भूल जाओगे।’

जियोसिनेमा ने कहा जिसका आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे वह अब आ रहा है। अब खुद को तैयार कर लीजिए क्योंकि जो आप सोच रहे हैं, उससे कुछ अलग इस बार आने वाला है।

जून 2024 में आएगा Bigg Boss Season 3

कंपनी ने बयान जारी करते हुए लिखा है कि जियो सिनेमा प्रीमियम (JioCinema Premium)और इसकी शो की शानदार सफलता के बाद प्लेटफॉर्म ने जून में आने वाले बिग बॉस ओटीटी 3 की घोषणा करते हुए टीजर जारी किया। हालांकि, अभी किस तारीख को बिस बॉस सीजन 3 आ रहा है, इसके बारे में जियो सिनेमा ने कोई जानकारी नहीं दी है।

जियोसिनेमा ने कहा, ‘टीजर भारत की सबसे बड़ी डिजिटल रियलिटी इवेंट की एक झलक पेश करता है और वादा करता है कि प्रशंसक पिछले सीजन के सभी मुख्य आकर्षण भूल जाएंगे, जिसमें सबसे पॉपुलर झगड़े और वायरल मोंमेंट्स भी शामिल हैं।’ बिग बॉस सीजन 3 के प्रोमो में भी कुछ ऐसा ही दिखाई देता है।

जियो सिनेमा प्रीमियम पर आएगा Bigg Boss OTT Season 3, देखें टीजर

कंपनी ने कहा कि ‘Bigg Boss OTT के पिछले सीजन ने भारत और दुनियाभर में डिजिटल एंटरटेनमेंट के लिए नया स्टैंडर्ड बनाया जबरदस्त संख्या में दर्शकों ने उसे देखा और जुड़ाव महसूस किया।

इंस्टाग्राम पर देखने के लिए क्लिक करें 

बिगबॉस सीजन 3 के प्रोमो में क्या है?

बिग बॉस सीजन 3 के प्रोमो को देखें तो पिछले कुछ सालों के कई झगड़ों,आपसी बहसों और कुछ ऐसे मोमेंट्स को दिखाया गया है जो बहुत जरूरी टाइप के हैं। इसमें एल्विश यादव (Elvish Yadav) के झगड़े दिखाए गए हैं तो वहीं, शहबाज गिल (Shehnaaz Gill) का वो डॉयलाग भी है जिसमें वो कह रही हैं, ‘तॉडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता’। और फिर वाइसओवर आता है- ये वायरल मोमेंट, सब भूल जाओगे क्योंकि ये सीजन होगा खास! एकदम झक्कास।

First Published - May 22, 2024 | 7:18 PM IST

संबंधित पोस्ट