facebookmetapixel
2 Maharatna PSU Stocks समेत इन 3 स्टॉक्स को खरीदने की सलाह, ब्रोकरेज ने दिए ₹4,880 तक के टारगेटStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सपाट संकेत, वैश्विक बाजारों में मिलाजुला रुख; आज कैसी रहेगी बाजार की चाल?खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिश

हो गया Bigg Boss OTT Season 3 का ऐलान, जियोसिनेमा प्रीमियम ने लॉन्च किया रियाल्टी शो का टीजर

Bigg Boss OTT Season 3: जियोसिनेमा ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 (Bigg Boss OTT Season 3) के आने के बारे में जानकारी दे दी और यह भी बता दिया कि यह कब आ रहा है।

Last Updated- May 22, 2024 | 7:57 PM IST
JioCinema Premium brings India’s biggest reality entertainer ‘Bigg Boss OTT Season 3 शुरू हो रहा Bigg Boss OTT Season 3, जियोसिनेमा प्रीमियम ने लॉन्च किया भारत के रियाल्टी शो का टीजर

Bigg Boss OTT Season 3: भारत के सबसे बड़े रियलिटी एंटरटेनमेंट का लंबा इंतजार आखिरकार अब खत्म ही हो गया। जियोसिनेमा ने आज यानी 22 मई को बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 (Bigg Boss OTT Season 3) के आने के बारे में जानकारी दे दी और यह भी बता दिया कि यह कब आ रहा है। हालांकि, इस एंटरटेनमेंट शो के फैन्स के लिए आज टीजर भी लॉन्च कर दिया गया है। लिखा है ‘बिग बॉस का नया सूजन देखकर सब भूल जाओगे।’

जियोसिनेमा ने कहा जिसका आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे वह अब आ रहा है। अब खुद को तैयार कर लीजिए क्योंकि जो आप सोच रहे हैं, उससे कुछ अलग इस बार आने वाला है।

जून 2024 में आएगा Bigg Boss Season 3

कंपनी ने बयान जारी करते हुए लिखा है कि जियो सिनेमा प्रीमियम (JioCinema Premium)और इसकी शो की शानदार सफलता के बाद प्लेटफॉर्म ने जून में आने वाले बिग बॉस ओटीटी 3 की घोषणा करते हुए टीजर जारी किया। हालांकि, अभी किस तारीख को बिस बॉस सीजन 3 आ रहा है, इसके बारे में जियो सिनेमा ने कोई जानकारी नहीं दी है।

जियोसिनेमा ने कहा, ‘टीजर भारत की सबसे बड़ी डिजिटल रियलिटी इवेंट की एक झलक पेश करता है और वादा करता है कि प्रशंसक पिछले सीजन के सभी मुख्य आकर्षण भूल जाएंगे, जिसमें सबसे पॉपुलर झगड़े और वायरल मोंमेंट्स भी शामिल हैं।’ बिग बॉस सीजन 3 के प्रोमो में भी कुछ ऐसा ही दिखाई देता है।

जियो सिनेमा प्रीमियम पर आएगा Bigg Boss OTT Season 3, देखें टीजर

कंपनी ने कहा कि ‘Bigg Boss OTT के पिछले सीजन ने भारत और दुनियाभर में डिजिटल एंटरटेनमेंट के लिए नया स्टैंडर्ड बनाया जबरदस्त संख्या में दर्शकों ने उसे देखा और जुड़ाव महसूस किया।

इंस्टाग्राम पर देखने के लिए क्लिक करें 

बिगबॉस सीजन 3 के प्रोमो में क्या है?

बिग बॉस सीजन 3 के प्रोमो को देखें तो पिछले कुछ सालों के कई झगड़ों,आपसी बहसों और कुछ ऐसे मोमेंट्स को दिखाया गया है जो बहुत जरूरी टाइप के हैं। इसमें एल्विश यादव (Elvish Yadav) के झगड़े दिखाए गए हैं तो वहीं, शहबाज गिल (Shehnaaz Gill) का वो डॉयलाग भी है जिसमें वो कह रही हैं, ‘तॉडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता’। और फिर वाइसओवर आता है- ये वायरल मोमेंट, सब भूल जाओगे क्योंकि ये सीजन होगा खास! एकदम झक्कास।

First Published - May 22, 2024 | 7:18 PM IST

संबंधित पोस्ट