facebookmetapixel
2 Maharatna PSU Stocks समेत इन 3 स्टॉक्स को खरीदने की सलाह, ब्रोकरेज ने दिए ₹4,880 तक के टारगेटStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सपाट संकेत, वैश्विक बाजारों में मिलाजुला रुख; आज कैसी रहेगी बाजार की चाल?खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिश

Allu Arjun को अपने MLA दोस्त का समर्थन करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया केस दर्ज, जानें पूरा मामला

आंध्र प्रदेश पुलिस ने शनिवार को अभिनेता Allu Arjun के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया।

Last Updated- May 14, 2024 | 4:10 PM IST
allu arjun
Allu Arjun

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज होने के कुछ दिन बाद तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन ने मंगलवार को इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि वह अपने दोस्त और युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के उम्मीदवार एस रवि चंद्र किशोर रेड्डी का समर्थन करने के लिए नंदयाल गए थे, लेकिन इसका मतलब किसी राजनीतिक दल का समर्थन करना नहीं है।

फिल्म ‘पुष्पा’ के अभिनेता अल्लू ने शनिवार को वाईएसआरसीपी उम्मीदवार के साथ बालकनी से बड़ी संख्या में एकत्र हुए लोगों की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया था। इसी के साथ उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर किशोर रेड्डी के समर्थन में एक संदेश भी लिखा था।

आंध्र प्रदेश पुलिस ने शनिवार को अभिनेता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया। अर्जुन ने कहा कि वह तटस्थ रहते हैं और वह जनसेना पार्टी के संस्थापक एवं अभिनेता-चाचा पवन कल्याण सहित अपने लोगों का समर्थन करते हैं चाहे वे किसी भी राजनीतिक दल से हों।

अभिनेता ने एक बयान में कहा, ”सबसे पहले मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरा किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है। मैं तटस्थ रहता हूं और अपने लोगों का समर्थन करता हूं, चाहे वे किसी भी राजनीतिक दल से हों। इसमें मेरे चाचा पवन कल्याण भी शामिल हैं जिनके साथ मैं हमेशा खड़ा रहूंगा। साथ ही मेरे दोस्त रवि और मेरे ससुर श्री रेड्डी भी शामिल हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ने सोमवार को हैदराबाद में मतदान किया।

उन्होंने कहा कि वह अपने दोस्त रवि का समर्थन करने के लिए नंदयाल गए थे। अल्लू अर्जुन ने कहा, ”मैंने अपने मित्र रवि से उनका समर्थन करने का वादा किया था, लेकिन पिछली बार मैं इसे पूरा नहीं कर सका। अपना वादा निभाने के लिए और उनका समर्थन करने के लिए मैं नंदयाल गया था।”

उन्होंने शनिवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में नंदयाल के लोगों को उनका ‘गर्मजोशी से स्वागत’ करने के लिए धन्यवाद दिया। अल्लू अर्जुन ने कहा, ”आतिथ्य के लिए धन्यवाद सिल्पा रवि रेड्डी (वाईएसआरसीपी उम्मीदवार) गारू। आपको चुनाव और उसके बाद के लिए शुभकामनाएं। आपको मेरा अटूट प्यार और समर्थन है।”

First Published - May 14, 2024 | 4:10 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट