नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट यूजी (NEET UG 2023) का आयोजन 7 मई को करने वाली है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उनके लिए NTA ने गाइडलाइन जारी की हैं।
पढ़िए NTA की गाइडलाइन…
7 मई को होने वाली NEET UG की परीक्षा के लिए NTA ने एग्जाम में बैठने वाले पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए स्नातक (NEET UG Exam Dress Code) 2023 से जुड़े नियम जारी किए हैं।
परीक्षा केंद्र में क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं?
कोई भी उम्मीदवार आधी बाजू के टॉप या कपड़े पहनकर एग्जाम दे सकते हैं। लंबी आस्तीन वाले कपड़ें पहनकर एग्जाम देने की अनुमति नहीं है। अगर कोई उम्मीदवार कल्चरल कपड़े पहनकर एग्जाम सेंटर पर आता है तो इन छात्रों को उचित तलाशी के लिए साढ़े केंद्र पर 12 बजे तक पहुंचना होगा।
साथ ही कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर फैशनेबल कपड़े नहीं पहन कर जा सकते। लड़कियां NEET-UG 202 में लेगिंग पहनकर नहीं जा सकती। इसके अलावा पुरुष उम्मीदवार एग्जाम सेंटर पर केवल स्लीपर पहनकर ही जाएं। महिलाएं कम हील वाली सैंडल पहनकर जा सकती हैं। किसी भी उम्मीदवार को जूते पहनकर आने की इजाजत नहीं है।
ज्वेलरी आइटम्स के अलावा सन ग्लासेस, घड़ी, टोपी जैसी एक्सेसरीज पहनकर एग्जाम देना भी मना है। हेयर बैंड, अंगूठी, कड़ा, कान के बूंदे, नाक की लौंग, ताबीज, बेल्ट स्कार्फ, गले का हार, बिल्ला, कलाई घड़ी, ब्रेसलेट, कमैरी, मेटेलिक आइटम जैसी चीजें भी एग्जाम सेंटर पर न लेकर जाएं।
मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, माइक्रोफोन, कैलकुलेटर, घड़ी लाने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा, कोई खाने की चीज भी एग्जाम सेंटर पर नहीं लेकर जा सकते।
ये भी पढ़ें : CBSE Board Result 2023: 10वीं-12वीं के रिजल्ट पर नया अपडेट, जानें ये जरूरी बात
NEET Exam 2023 Admit Card Download : ऐसे करें डाउनलोड
जिन छात्रों ने अपना एडमिट कार्ड अभी तक डाउनलोड नहीं किया है वे NTA NEET की ऑफिशियल वेबसाइट- neet.nta.nic.in पर से तुरंत कर सकते हैं।
छात्र एडमिट कार्ड के साथ सेल्फ डिक्लेयरेशन, फोटो आईडी प्रूफ, भी लेकर जाएं। बिना आईडी के उम्मीदवारों को एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
7 मई को होगा NTA UGC NEET Exam 2023:
NTA नीट 2023 परीक्षा का आयोजन 7 मई को होगा। एग्जाम दोपहर 2 बजे से 5:20 बजे तक होगी। एग्जाम में छात्रों को 200 में से 180 प्रश्न हल करने होंगे। पेपर 720 अंकों का होगा। पेपर पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 03 घंटे 20 मिनट का समय दिया जाएगा।