अमेरिका में पढ़ाई कर रहे अंतरराष्ट्रीय छात्रों, खासकर भारतीय छात्रों के लिए अमेरिकी दूतावास ने मंगलवार को एक सख्त चेतावनी जारी की है। इसमें छात्रों से अपील की गई है कि वे अपने F-1 स्टूडेंट वीज़ा की शर्तों का पूरी तरह पालन करें, अन्यथा उन्हें गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है, जैसे वीज़ा रद्द होना और भविष्य में अमेरिका का वीज़ा मिलने से इनकार।
अमेरिकी दूतावास ने कहा, “हमेशा अपने वीज़ा की शर्तों का पालन करें और स्टूडेंट स्टेटस बनाए रखें, ताकि किसी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके।”
2023 के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में पढ़ने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों में भारतीय छात्र दूसरे स्थान पर हैं। अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार, अमेरिका में लगभग 2.68 लाख भारतीय छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इनमें से बड़ी संख्या में छात्र ग्रेजुएशन के बाद Optional Practical Training (OPT) और STEM OPT के जरिए वर्क परमिट पाने की कोशिश करते हैं, जिससे उन्हें H-1B वीज़ा और भविष्य में ग्रीन कार्ड मिल सके।
हाल ही में US Immigration and Customs Enforcement (ICE) ने OPT पर काम कर रहे छात्रों को चेतावनी दी कि अगर वे 90 दिनों के भीतर अपनी नौकरी की जानकारी नहीं देते हैं तो उनकी वैध स्थिति SEVIS में समाप्त कर दी जाएगी।
ट्रंप प्रशासन के समय शुरू हुए सख्त प्रवासन नियमों के चलते कई विश्वविद्यालयों ने छात्रों को अमेरिका से बाहर यात्रा न करने की सलाह दी है, क्योंकि इससे उनके वीज़ा रद्द होने का खतरा बढ़ जाता है।
अगर कोई छात्र:
वीज़ा शर्तों के उल्लंघन से छात्रों को वित्तीय नुकसान भी उठाना पड़ सकता है:
(एजेंसी इनपुट के साथ)
Trump की चेतावनी: अमेरिका में नहीं बने iPhone तो Apple को देना होगा 25% टैरिफ
Visa ban alert! डंकी रूट से US भेजने वाले एजेंटों की अब खैर नहीं, पकड़े जाने पर होगा सख्त एक्शन