facebookmetapixel
8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहतरिलायंस जल्द करेगी जियो आईपीओ का रोडमैप फाइनल, आकार और लीड बैंकर पर निर्णय साल के अंत तक!आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को राहत, एनसीएलएटी ने ईजीएम पर रोक से किया इनकारQ2 Results: टीवीएस मोटर का मुनाफा 42% बढ़ा, रेमंड रियल्टी और अदाणी ग्रीन ने भी दिखाया दम; बिड़ला रियल एस्टेट को घाटाBS BFSI 2025: आ​र्थिक मुद्दों पर बारीकी से मंथन करेंगे विशेषज्ञ, भारत की वृद्धि को रफ्तार देने पर होगी चर्चाईवी तकनीक में कुछ साल चीन के साथ मिलकर काम करे भारत : मिंडाजन स्मॉल फाइनैंस बैंक को झटका, आरबीआई ने यूनिवर्सल बैंक लाइसेंस का आवेदन ठुकरायाग्रीन एनर्जी मिशन को गति, बंदरगाह बनेंगे स्वच्छ ईंधन के निर्यात केंद्रतकनीकी खराबी से MCX पर 4 घंटे रुकी ट्रेडिंग, सेबी ने स्पष्टीकरण मांगा

असम सरकार ने छह समुदायों के लिए मेडिकल कॉलेजों में आरक्षित सीटों की संख्या बढ़ाई

असम मेडिकल कॉलेजों में छह समुदायों के लिए बढ़ेंगी आरक्षित सीटें

Last Updated- June 16, 2023 | 3:23 PM IST
medical

असम सरकार ने अन्य पिछड़ी जाति (ओबीसी) के छह समुदायों और गैर क्रीमी लेयर से संबंधित अधिकांश अन्य पिछड़ी जाति (एमओबीसी) के लिए राज्य के चिकित्सा महाविद्यालयों में एमबीबीएस की आरक्षित सीटों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में गुरुवार को यह फैसला लिया गया। इसकी जानकारी देते हुए जल संसाधन मंत्री पीजूष हजारिका ने कहा कि मुख्यमंत्री शर्मा ने राज्य के चिकित्सा महाविद्यालयों में एमबीबीएस सीटें बढ़ाने के लिए असम के चिकित्सा महाविद्यालयों एवं दंत महाविद्यालयों में दाखिले से संबंधित एमबीबीएस/बीडीएस पाठ्यक्रम प्रथम वर्ष में दाखिला के लिए विनियमन, नियम, 2017 में संशोधन करने का फैसला किया है।

इस फैसले के बाद चाय बगान/पूर्व चाय बगान समुदायों/जनजातियों के बच्चों के लिए सीटों की संख्या मौजूदा 27 से बढ़ाकर 30, कोच राजबोंगशीस के लिए 10 से बढ़ाकर 13, ताई अहोम के लिए सात से बढ़ाकर 10 सीट, चुटिया समुदाय के लिए छह से बढ़ाकर नौ जबकि मोरन और मटक समुदाय के लिए मौजूदा पांच से बढ़ाकर आठ-आठ हो जाएंगी।

मंत्रिमंडल ने गुवाहाटी, डिब्रूगढ़, सिलचर, जोरहाट, तेजपुर और बारपेटा के छह चिकित्सा महाविद्यालयों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए एमबीबीएस की 10 प्रतिशत सीट आरक्षित करने का फैसला किया है।

मंत्रिमंडल ने जल संसाधन विभाग के तहत बाढ़ पूर्वानुमान प्रणाली के विकास और संचालन तथा बाढ़ एवं कटाव जोखिम प्रबंधन में सहयोग के उद्देश्य से एक हाइड्रो-इंफॉर्मेटिक्स यूनिट स्थापित करने और विभाग के बाह्य सहायता प्राप्त परियोजना (ईएपी) विंग को मजबूत करने का भी निर्णय लिया।

First Published - June 16, 2023 | 3:23 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट