जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म “देवरा: पार्ट वन” आज (27 सितंबर) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म को एडवांस बुकिंग में शानदार सफलता मिल रही है और इसके लिए काफी चर्चा भी हो रही है। अनुमान के मुताबिक, यह फिल्म 120 से 125 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ग्लोबल स्तर पर शानदार शुरुआत कर सकती है। यह जूनियर एनटीआर की सबसे बड़ी ओपनिंग में से एक होगी, जो उनकी सुपरहिट फिल्म RRR के बाद दूसरी सबसे बड़ी मानी जा रही है।
देवरा बॉक्स ऑफिस डे 1 प्रेडिक्शन
कोरटाला शिवा के निर्देशन में बनी फिल्म “देवरा” ने भारत में पहले दिन की प्री-सेल बिज़नेस के अंत तक लगभग 1.5 मिलियन टिकट बेचे, जिससे 38.84 करोड़ रुपये की कमाई हुई। ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने ब्लॉक सीट्स सहित भारत में कुल 54.27 करोड़ रुपये का रेवेन्यू अर्जित किया। पहले दिन की एडवांस बुकिंग से फिल्म ने दुनियाभर में 85 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की, जिसमें से अकेले विदेशी बाजार से 30 करोड़ रुपये आए।
ट्रेड वेबसाइट के मुताबिक, “देवरा” की पहले वीकेंड की एडवांस सेल्स ने 90 करोड़ रुपये से ज्यादा का ग्रॉस रेवेन्यू पहले ही जनरेट कर लिया है। शुक्रवार को एक्शन ड्रामा की मजबूत ओपनिंग फिल्म को 2024 में “कल्कि 2898 एडी” के बाद भारतीय फिल्मों की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग बना सकती है। पहले दिन “कल्कि 2898 एडी” ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 175 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे, और “देवरा: पार्ट वन” इसके ठीक पीछे है।
देवरा: पार्ट वन के बारे में
युवसुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स द्वारा निर्मित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और उम्मीद है कि पहले वीकेंड के बाद भी अच्छा प्रदर्शन जारी रहेगा। “देवरा” में जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर के साथ सैफ अली खान, प्रकाश राज, श्रीकांत, श्रुति मराठे, शाइन टॉम चाको भी अहम भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा, फिल्म को हिंदी बाजार में भी बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया है।