Kalyan Jewellers Share: भारतीय शेयर बाजारों में पिछले हफ्ते गिरावट के बाद इस सप्ताह बढ़त देखने को मिल रही है। दूसरी तिमाही के नतीजों का सीजन 9 अक्टूबर को टीसीएस के रिजल्ट के साथ शुरू हो रहा है। हालांकि, विदेशी निवेशकों की लगातार जारी बिकवाली को देखते हुए निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। बाजार में इस स्थिति के बीच मोतीलाल ओसवाल ने जूलरी स्टॉक Kalyan Jewellers India पर दमदार आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि शादियों और फिस्टिव सीजन जूलरी कंपनी के ग्रोथ में मदद करेगा।
मोतीलाल ओसवाल ने कल्याण ज्वेलर्स इंडिया (KALYANKJIL) पर अपनी रेटिंग को ‘BUY’ पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 650 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 34 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। कल्याण ज्वेलर्स के शेयर 485 रुपये के करीब ट्रेड कर रहे हैं।
ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के दौरान देशभर में 15 नए कल्याण जूलर्स के शोरूम ओपन किए। इसके अलावा कंपनी ने मीडिल ईस्ट में 2 और भारत में 15 नए कैंडेरे आउटलेट भी ओपन किये। 30 सितंबर 2025 तक कंपनी के टोटल स्टोर की संख्या 436 रही। इनमें से 300 कल्याण स्टोर 96 कैंडेरे आउटलेट देश में हैं जबकि 2 शोरूम अमेरिका और 38 कल्याण स्टोर मीडिल ईस्ट में हैं।
यह भी पढ़ें: छह महीने में 44% चढ़ गया SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – लगाएं दांव, अभी 25% और चढ़ेगा भाव
ब्रोकरेज के अनुसार, कल्याण ज्वेलर्स के लिए वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही की शुरुआत अच्छी रही है। कंपनी को सभी प्रमुख बाजारों में ग्राहकों की मजबूत आवाजाही देखने को मिल रही है। कंपनी फेस्टिव सीजन को लेकर भी पॉजिटिव है और नए कलेक्शंस, मार्केट कैंपेन और दिवाली से पहले 15 नए कल्याण शोरूम्स की लॉन्चिंग के साथ पूरी तैयारी कर ली है।
कल्याण ज्वैलर्स के शेयर अपने हाई से 39 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहे हैं। स्टॉक का 52 वीक हाई 795 रुपये और 52 वीक लो 399 रुपये है। एक महीने में शेयर में करीब 3 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि एक हफ्ते में शेयर 7 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया है। हालांकि, तीन महीने में शेयर 16 फीसदी से ज्यादा गिरा है जबकि छह महीने में स्टॉक ने कोई रिटर्न नहीं दिया है। एक साल में स्टॉक में 30 फीसदी की गिरावट आई है। दो साल में स्टॉक ने 89 प्रतिशत और तीन साल में 380 फीसदी रिटर्न दिया है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)