बाजार

LG Electronics India IPO: पहले दिन मिला अच्छा रिस्पॉन्स, ग्रे मार्केट प्रीमियम 29%

निवेशकों ने पहले दिन 67% सब्सक्रिप्शन किया, विशेषज्ञों ने दी 'Subscribe' रेटिंग

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 07, 2025 | 4:00 PM IST

दक्षिण कोरियाई कंपनी LG Electronics की भारतीय ब्रांच LG Electronics India के IPO को पहले दिन निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। पहले दिन के व्यापार में इस IPO का सब्सक्रिप्शन लगभग 67 प्रतिशत रहा, जिसमें 71.33 मिलियन शेयरों में से 48.14 मिलियन शेयरों के लिए बोली आई। Non-Institutional Investors (NII) के लिए रिजर्व कोटा 1.53 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा 64 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ। कर्मचारियों के लिए रिजर्व कोटा 1.54 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ, लेकिन Qualified Institutional Buyers (QIBs) का हिस्सा केवल 8 प्रतिशत बुक हुआ।

Also Read: WeWork India IPO का GMP हुआ धड़ाम, निवेशकों का ठंडा रिस्पॉन्स; आपने किया है अप्लाई ?

विश्लेषकों का मानना है कि LG Electronics India का IPO मध्यम से लंबी अवधि के निवेशकों के लिए आकर्षक है। Geojit Investments ने कंपनी को ‘Subscribe’ रेटिंग दी है और कहा है कि कंपनी की नई उत्पादन क्षमता, अच्छा लाभ और मजबूत मार्जिन इसे आर्थिक रूप से मजबूत और लंबी अवधि में सफल होने के लिए तैयार बनाते हैं। SBI Securities ने भी निवेशकों को इस IPO में भाग लेने की सलाह दी है, क्योंकि कंपनी अपने मुख्य प्रतिद्वंदियों की तुलना में ज्यादातर मापदंडों में बेहतर प्रदर्शन करती है और अधिक लाभ देती है।

ग्रे मार्केट में LG Electronics के अनलिस्टेड शेयर 7 अक्टूबर को ₹1,470 पर ट्रेड कर रहे थे, जो IPO की ऊपरी प्राइस बैंड ₹1,140 के मुकाबले 29 प्रतिशत यानी ₹330 का ग्रे मार्केट प्रीमियम दिखा रहा है।

IPO की जरूरी जानकारियां

IPO की बोली लगाने की अवधि 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर 2025 तक रहेगी और शेयर आवंटन का आधार 10 अक्टूबर 2025 को तय होने की संभावना है। कंपनी के शेयर NSE और BSE पर 14 अक्टूबर 2025 को लिस्ट होने की उम्मीद है। प्राइस बैंड ₹1,080 से ₹1,140 प्रति शेयर तय किया गया है, जबकि रिटेल निवेशकों के लिए एक लॉट में 13 शेयर आते हैं और इसके लिए न्यूनतम निवेश राशि ₹14,820 है।

मैनेजमेंट और बुक रनिंग लीड मैनेजर्स

Kfin Technologies इस IPO का रजिस्ट्रार है। Axis Capital, Citigroup Global Markets India, Morgan Stanley India, JP Morgan India और BofA Securities India इस IPO के बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में कार्य कर रहे हैं।

First Published : October 7, 2025 | 4:00 PM IST