रियल एस्टेट

वै​श्विक चुनौतियों के बावजूद रियल एस्टेट पर निवेशकों का भरोसा कायम, संस्थागत निवेश 5 साल के औसत से ज्यादा

हालांकि इस साल के पहले 9 माह के दौरान भारतीय रियल एस्टेट में संस्थागत निवेश 9 फीसदी घटकर 4.26 अरब डॉलर रह गया

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- October 07, 2025 | 3:20 PM IST

वैश्विक चुनौतियों और व्यापार विवादों का असर भारतीय रियल एस्टेट में संस्थागत निवेश पर दिख रहा है। इस साल पहले 9 माह के दौरान रियल एस्टेट उद्योग में संस्थागत निवेश में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि इस दौरान यह निवेश बीते 5 साल के औसत निवेश से अधिक रहा, जो भारतीय अर्थव्यवस्था और रियल एस्टेट बाजार के मूल सिद्धांतों में निवेशकों के निरंतर विश्वास को दर्शाता है।

2025 के 9 माह में कितना रहा संस्थागत निवेश

संपत्ति सलाहकार फर्म कॉलियर्स इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 2025 की जनवरी-सितंबर अवधि में भारतीय रियल एस्टेट में 4.26 अरब डॉलर का संस्थागत निवेश हुआ, यह पिछले साल की अवधि में हुए 4.67 अरब डॉलर निवेश से 9 फीसदी कम है। लेकिन यह रियल एस्टेट में बीते 5 साल के औसत संस्थागत निवेश 4 अरब डॉलर से अधिक है। सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में निवेश सुधरा है। पिछले साल की तीसरी तिमाही के 1.14 अरब डॉलर की तुलना में इस साल तीसरी तिमाही में संस्थागत निवेश बढ़कर 1.26 अरब डॉलर हो गया।

Also Read: तीन साल में 380% रिटर्न दे चुका है ये जूलरी स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने दी BUY रेटिंग; कहा- ₹650 तक भरेगा उड़ान

कॉलियर्स इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बादल याग्निक ने कहा कि तीसरी तिमाही में साल दर साल संस्थागत निवेश में 11 फीसदी इजाफा, यह भारत के आर्थिक बुनियादी सिद्धांतों और रियल एस्टेट क्षेत्र की मजबूती में निवेशकों के निरंतर विश्वास को दर्शाता है। आगे निवेश की गति स्थिर रहने की संभावना है, भले ही वैश्विक प्रतिकूलताएं विदेशी निवेशकों को निकट भविष्य में सतर्क रख सकती हैं।

आवास क्षेत्र में बढ़ा निवेश

इस साल पहले 9 माह के दौरान कुल संस्थागत निवेश में भले गिरावट दर्ज की गई हो। लेकिन आवास क्षेत्र में यह बढ़ा है। 2025 के पहले 9 महीने में आवास क्षेत्र में 1.13 अरब डॉलर का संस्थागत निवेश हुआ, जो पिछले साल की समान अवधि के 1.03 अरब डॉलर निवेश से 11 फीसदी अधिक है।

ऑफिस व इंडस्ट्रियल वेयरहाउसिंग में गिरा निवेश

वहीं, इस अवधि के दौरान इंडस्ट्रियल और वेयरहाउसिंग सेक्टर में संस्थागत निवेश में कमी देखने को मिली। इस साल पहले 9 माह में इंडस्ट्रियल व वेयरहाउसिंग सेगमेंट में 32.47 करोड़ डॉलर का संस्थागत निवेश हुआ, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 82 फीसदी कम है। ऑफिस सेगमेंट ने भले सबसे अधिक 1.48 अरब डॉलर संस्थागत निवेश आकर्षित किया हो, लेकिन यह पिछले साल की इसी अवधि से 2 फीसदी कम रहा। इस साल 9 महीने में अल्टरनेट एसेट्स में संस्थागत निवेश 10 गुना से अधिक बढ़कर 23.27 करोड़ डॉलर हो गया।

संस्थागत निवेश फ्लो के रुझान (आंकड़े मिलियन डॉलर में)

Asset Class Q3 2024 Q2 2025 Q3 2025 Q3 2025 vs Q3 2024

(% YoY Change)

Q3 2025 vs Q2 2025

(% QoQ change)

YTD (Jan-Sep) 2024 YTD (Jan-Sep) 2025 YTD 2025 vs YTD 2024 (%YoY change)
Office 616.3 268.6 779.9 27% 190% 1,513.6 1,482.7 -2%
Residential 384.8 517.0 319.7 -17% -38% 1,031.0 1,139.7 11%
Alternate assets* 88.2 73.5 *NA -17% 21.0 232.7 1008%
Industrial & Warehousing 95.2 17.0 -82% *NA 1,806.0 324.7 -82%
Mixed use1 52.4 437.4 79.4 51% -82% 305.5 707.8 132%
Retail 380.0 *NA -100% 380.0 *NA
Total 1,148.7 1,691.2 1,269.5 11% -25% 4,677.1 4,267.6 -9%

Source: Colliers

नोट: वैकल्पिक परिसंपत्तियों में डेटा सेंटर, जीवन विज्ञान, सीनियर  हाउसिंग, हॉलिडे होम, छात्र आवास, स्कूल आदि शामिल हैं।

Also Read: वर्ल्ड बैंक ने FY26 के लिए भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाकर किया 6.5%, FY27 का घटाया

मुंबई और बेंगलूरु में एक तिहाई निवेश

सात प्रमुख शहरों में इस साल पहले 9 महीने के दौरान सबसे अधिक संस्थागत निवेश मुंबई में हुआ है और इसके बाद बेंगलूरु का नंबर रहा। दोनों शहरों की कुल निवेश में एक तिमाही हिस्सेदारी रही। मुंबई में 2025 की जनवरी-सितंबर अवधि में 19 फीसदी हिस्सेदारी के साथ 0.8 अरब डॉलर, बेंगलूरु में 12 फीसदी हिस्सेदारी के साथ 0.53 अरब डॉलर का संस्थागत निवेश हुआ।

हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई, पुणे और दिल्ली-एनसीआर जैसे अन्य प्रमुख शहरों में से प्रत्येक शहर में 9 महीने की अवधि के दौरान 0.2 से 0.4 अरब डॉलर के बीच संस्थागत निवेश दर्ज किया गया। इसके अतिरिक्त 2025 में अब तक हुए कुल निवेश में मल्टी-सिटी सौदों का योगदान 30 फीसदी से अधिक रहा, जो दर्शाता है कि शहरों के हिसाब से संस्थागत निवेश में विविधीकरण हो रहा है और यह मझोले शहरों यानी टियर-2 शहरों में संस्थागत निवेश की बढ़ती प्रमुखता का इशारा भी है।

2025 की तीसरी तिमाही और 2025 तक शहर-दर शहर निवेश प्रवाह (आंकड़े मिलियन डॉलर में) 

City Q3 2024 Q3 2025 Investment share in Q3 2025 (%) Q3 2025 vs Q3 2024

(% YoY Change)

YTD (Jan-Sep) 2024 YTD (Jan-Sep) 2025 Investment share in YTD 2025 (%) YTD 2025 vs YTD 2024 (%YoY change)
Bengaluru 54.0 31.3 3% -42% 486.0 530.1 12% 9%
Chennai 380.1 287.0 23% -24% 534.2 335.3 8% -37%
Delhi NCR 79.6 29.2 2% -63% 417.5 209.6 5% -50%
Hyderabad 141.2 11% *NA 300.9 397.4 9% 32%
Kolkata 0% *NA 380.0 9% *NA
Mumbai 277.6 153.2 12% -45% 406.7 809.5 19% 99%
Pune 10.8 280.0 22% 2505% 269.0 297.3 7% 10%
Others/ Multi City 346.6 347.6 27% 0.3% 2,262.8 1,308.4 31% -42%
Total 1,148.7 1,269.5 100% 11% 4,677.1 4,267.6 100% -9%

Source: Colliers

नोट: हैदराबाद में 2024 की तीसरी तिमाही में और कोलकाता में 2024 और 2025 की तीसरी तिमाही में निवेश प्रवाह सीमित होने के कारण यह लागू नहीं होगा।

First Published : October 7, 2025 | 3:08 PM IST