शेयर बाजार

Dividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंड

नवंबर के आखिरी हफ्ते कई कंपनियां अपने निवेशकों को तगड़ा डिविडेंड देने जा रही है, लेकिन शेयरधारकों को एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट की सही जानकारी होना चाहिए

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- November 22, 2025 | 6:59 PM IST

अगले हफ्ते शेयर बाजार निवेशकों के लिए खुशी का समय होने वाला है। कई कंपनियां अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देने वाली हैं। अगर आप इन कंपनियों के शेयर रखते हैं या खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट की जानकारी होना जरूरी है। एक्स डेट वह दिन है जब शेयर खरीदने पर आप डिविडेंड का हकदार नहीं होंगे, जबकि रिकॉर्ड डेट वह दिन है जब कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स की लिस्ट तैयार करती है और उन्हें डिविडेंड का भुगतान तय करती है।

कंपनियों और उनके डिविडेंड की पूरी डिटेल

25 नवंबर 2025 को Ingersoll-Rand (India) Ltd अपने शेयरहोल्डर्स को 55 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देगी। इस दिन एक्स डेट भी है, यानी इस दिन के बाद शेयर खरीदने वाले निवेशक डिविडेंड के हकदार नहीं होंगे। रिकॉर्ड डेट भी 25 नवंबर ही रखी गई है।

26 नवंबर 2025 को दो कंपनियां डिविडेंड दे रही हैं। सबसे पहले Power Finance Corporation Ltd (PFC) अपने शेयरहोल्डर्स को 3.65 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देगी। इसके साथ ही Shyamkamal Investments Ltd भी 0.10 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड अपने निवेशकों को देगी। दोनों कंपनियों के लिए एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट 26 नवंबर 2025 तय की गई है।

Also Read: Bonus Stocks: अगले हफ्ते ये दो बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेगी बोनस, पोर्टफोलियो में जुटेगें नए शेयर

27 नवंबर 2025 को AK Capital Services Ltd अपने शेयरहोल्डर्स को 16 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी। इस दिन भी एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट दोनों एक ही दिन रखी गई हैं।

28 नवंबर 2025 को सबसे ज्यादा कंपनियों का डिविडेंड मिलने वाला है। Aryavan Enterprise Ltd और Meera Industries Ltd दोनों 0.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दे रही हैं। इसके अलावा Nile Ltd अपने शेयरहोल्डर्स को 5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने वाली है। इन तीनों कंपनियों के लिए एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट भी 28 नवंबर 2025 ही रखी गई हैं।

एक्सपर्ट ने क्या कहा?

एक्सपर्ट ने कहा कि निवेशकों के लिए यह समय अच्छा अवसर है कि वे अपनी निवेश रणनीति को देखते हुए सही समय पर शेयर खरीदें या बेचें। खासकर उन कंपनियों के शेयर जो अपेक्षाकृत ज्यादा डिविडेंड दे रही हैं, जैसे Ingersoll-Rand और AK Capital Services, निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प हो सकती हैं।

इस लिस्ट से यह साफ है कि नवंबर के आखिरी हफ्ते शेयरधारकों के लिए खास रहेगा। अगर आप डिविडेंड का फायदा उठाना चाहते हैं, तो अपने पोर्टफोलियो की समीक्षा जरूर कर लें और एक्स डेट से पहले अपनी स्थिति को सही करें।

First Published : November 22, 2025 | 6:59 PM IST