भारत

बीमा क्षेत्र में 100% FDI का रास्ता होगा साफ! सरकार शीतकालीन सत्र में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी में

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसी साल के बजट भाषण में इसकी घोषणा की थी और अब इसे कानूनी रूप देने की तैयारी है

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 22, 2025 | 9:54 PM IST

सरकार आने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में बीमा कानूनों में बड़े बदलाव करने जा रही है। सबसे अहम प्रस्ताव ये है कि बीमा कंपनियों में विदेशी निवेश (FDI) की मौजूदा 74 फीसदी की सीमा को हटाकर 100 फीसदी कर दिया जाए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसी साल के बजट भाषण में इसकी घोषणा की थी और अब इसे कानूनी रूप देने की तैयारी है।

सत्र 1 दिसंबर से शुरू होकर 19 दिसंबर तक चलेगा, यानी कुल 15 कामकाजी दिन। लोकसभा के बुलेटिन में साफ लिखा है कि इंश्योरेंस लॉज (अमेंडमेंट) बिल 2025 को इसी सत्र में पेश किया जाएगा। इस बिल के जरिए सरकार बीमा क्षेत्र में गहराई तक पहुंच बनाने, डेवलपमेंट में तेजी लाने और कारोबार को आसान बनाने की दिशा में कदम उठाना चाहती है।

क्या-क्या बदलने वाला है?

  • बीमा कंपनियों में 100% FDI की इजाज़त
  • पेड-अप कैपिटल की राशि कम करना
  • एक ही कंपनी को लाइफ और नॉन-लाइफ दोनों तरह का बीमा बेचने की कंपोजिट लाइसेंस देने की व्यवस्था
  • इंश्योरेंस एक्ट 1938, LIC एक्ट 1956 और इरडाई एक्ट 1999 में जरूरी संशोधन

Also Read: नए लेबर कोड के विरोध में ट्रेड यूनियनों ने देशभर में हड़ताल का ऐलान किया, कहा: ये मजदूरों के साथ धोखा

LIC के बोर्ड को और अधिकार मिलेंगे, जैसे खुद शाखाएं खोलना, स्टाफ भर्ती करना वगैरह। अभी ये सारे फैसले सरकार के पास रहते हैं।

अब तक बीमा क्षेत्र में करीब 82 हज़ार करोड़ रुपए का विदेशी निवेश खींच चुका है। सरकार का मानना है कि 100% FDI से और ज्यादा विदेशी कंपनियां आएंगी, प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, प्रीमियम सस्ता होगा और बीमा पहुंच आम आदमी तक ज़्यादा होगी। लंबे समय का लक्ष्य है कि 2047 तक “हर व्यक्ति तक बीमा” पहुंच जाए।

सिर्फ बीमा बिल ही नहीं, ये भी आएंगे

वित्त मंत्रालय इसी सत्र में सिक्योरिटीज मार्केट्स कोड बिल 2025 भी ला रहा है। इसके तहत सेबी एक्ट 1992, डिपॉजिटरी एक्ट 1996 और सिक्योरिटीज कॉन्ट्रैक्ट्स एक्ट 1956 को मिलाकर एक ही नया कोड बनाया जाएगा। साथ ही 2025-26 के लिए पहली सप्लीमेंट्री डिमांड फॉर ग्रांट्स भी पेश होगी, जिसमें बजट से बाहर अतिरिक्त खर्च के लिए संसद की मंज़ूरी ली जाएगी।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published : November 22, 2025 | 9:46 PM IST