आपका पैसा

नवंबर से SBI Card पर लगेगा 1% अतिरिक्त शुल्क, जानें कौन-कौन से भुगतान होंगे प्रभावित

SBI Card अब कुछ थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म जैसे CRED, Cheq और MobiKwik के माध्यम से किए गए शिक्षा भुगतान पर 1% शुल्क लगाएगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 07, 2025 | 1:20 PM IST

SBI Card 1 नवंबर से कुछ ट्रांजेक्शन्स पर नई फीस और शर्तें लागू करेगा। इसमें वॉलेट लोड, शिक्षा संबंधित भुगतान, कार्ड रिप्लेसमेंट और लेट पेमेंट चार्ज शामिल हैं। ग्राहक इन बदलावों को समझें ताकि अनावश्यक खर्च से बचा जा सके और क्रेडिट हिस्ट्री सुरक्षित रहे।

शिक्षा भुगतान और वॉलेट लोड पर नई फीस

एसबीआई कार्ड अब कुछ थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म जैसे CRED, Cheq और MobiKwik के माध्यम से किए गए शिक्षा भुगतान पर 1% शुल्क लगाएगा। यह शुल्क उन भुगतान पर लागू होगा जिन्हें कार्ड नेटवर्क द्वारा दिए गए विशेष मर्चेंट कैटेगरी कोड (MCC) के तहत पहचान किया गया है।

लेकिन, यह शुल्क सीधे स्कूल, कॉलेज या विश्वविद्यालय को किए गए भुगतान पर नहीं लगेगा, चाहे वह एसबीआई कार्ड के ऑफिशियल चैनल से हो या ऑन-साइट POS टर्मिनल पर।

वॉलेट लोड ट्रांजेक्शन्स जो 1,000 रुपये से अधिक होंगे, उन पर भी 1% शुल्क लगेगा। कार्ड होल्डर्स को ध्यान रखना चाहिए कि मर्चेंट कैटेगरी कोड कार्ड नेटवर्क द्वारा बदले जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: एक क्रेडिट कार्ड से दूसरे का बिल कैसे चुकाएं? जानें आसान और सुरक्षित तरीके

SBI Cards के अन्य मुख्य चार्जेज

SBI Card कुछ सेवाओं पर फिक्स्ड चार्ज भी रखता है:

  • कैश पेमेंट शुल्क: ₹250

  • चेक पेमेंट शुल्क: ₹200

  • डिसऑनर फीस: भुगतान राशि का 2% (न्यूनतम ₹500)

  • कैश एडवांस फीस: राशि का 2.5% (न्यूनतम ₹500, डोमेस्टिक और इंटरनेशनल)

  • कार्ड रिप्लेसमेंट फीस: ₹100–₹250 (Aurum कार्ड के लिए ₹1,500; विदेश में इमरजेंसी रिप्लेसमेंट: Visa $175, Mastercard $148)

SBI Card लेट पेमेंट चार्ज

लेट पेमेंट पर मिनिमम अमाउंट ड्यू (MAD) के अनुसार शुल्क:

  • ₹0–₹500: कोई शुल्क नहीं

  • ₹501–₹1,000: ₹400

  • ₹1,001–₹10,000: ₹750

  • ₹10,001–₹25,000: ₹950

  • ₹25,001–₹50,000: ₹1,100

  • ₹50,000 से ऊपर: ₹1,300

यदि MAD दो लगातार बिलिंग साइकिल में नहीं भरा गया, तो हर अगले साइकिल पर अतिरिक्त ₹100 शुल्क लगेगा जब तक बकाया राशि चुक नहीं हो जाती।

विशेषज्ञों का कहना है कि छोटे-छोटे शुल्क समय के साथ बड़े खर्च में बदल सकते हैं। इसलिए कार्ड होल्डर्स को अपने खर्च और पसंदीदा पेमेंट चैनल की समीक्षा करनी चाहिए। समय पर MAD भुगतान करना सबसे आसान तरीका है अतिरिक्त चार्ज से बचने और क्रेडिट स्कोर सुरक्षित रखने का।

First Published : October 7, 2025 | 1:20 PM IST