facebookmetapixel
Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेटJ&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट

गिफ्ट सिटी में निवेश बैंकरों के लिए नियम बनेंगे आसान

सेबी उस नियम को समाप्त कर सकता है जिसके तहत घरेलू निवेश बैंकों को गिफ्ट आईएफएससी में शाखा खोलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लेना अनिवार्य है।

Last Updated- January 23, 2025 | 10:16 PM IST
SEBI

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने गिफ्ट सिटी (GIFT City) के इंटरनैशनल फाइनैंशियल सर्विसेज सेंटर (IFSC) में मौजूदगी बनाने की संभावना तलाश रहे मर्चेंट बैंकरों के लिए नियम आसान बनाने की तैयारी की है। सूत्रों के अनुसार नियामक ने उभरते वित्तीय केंद्र में उनकी राह आसान बनाने के लिए मंजूरी संबंधी कुछ जरूरतों को समाप्त करने की योजना बनाई है।

सेबी उस नियम को समाप्त कर सकता है जिसके तहत घरेलू निवेश बैंकों को गिफ्ट आईएफएससी में शाखा खोलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लेना अनिवार्य है। सूत्रों के अनुसार बाजार नियामक के जल्द ही इस संबंध में एक अधिसूचना जारी किए जाने की संभावना है जिसमें संशोधित पंजीकरण प्रक्रिया और दिशा-निर्देशों का विवरण शामिल होगा।

इस घटनाक्रम से अवगत एक अधिकारी ने कहा, ‘गिफ्ट सिटी में कारोबार शुरू करने के लिए मर्चेंट बैंकर को सेबी से एनओसी की जरूरत होती है। अब तक वहां केवल चार ही इकाइयां पंजीकृत हैं। हमारा मानना है कि बाजार नियामक से संभावित छूट से आधार बढ़ाने में मदद मिलेगी, खासकर ऐसे समय जब गिफ्ट सिटी नई लिस्टिंग के लिए तैयारी कर रहा है।’

सूत्रों ने संकेत दिया कि सेबी और आईएफएससी नियामक ने मर्चेंट बैंकरों की पंजीकरण प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सफल बातचीत की हैं। अन्य अधिकारी ने कहा, ‘हम निर्णायक अधिसूचना का इंतजार कर रहे हैं। इससे अपनाई जाने वाली प्रक्रिया स्पष्ट हो जाएगी और मर्चेंट बैंकरों को यहां विकल्प तलाशने में मदद मिलेगी।’ सेबी और आईएफएससीए को इस संबंध में भेजे गए ईमेल संदेशों का जवाब नहीं मिला है।

First Published - January 23, 2025 | 10:11 PM IST

संबंधित पोस्ट