facebookmetapixel
Midcap Funds Outlook 2026: रिटर्न घटा, जोखिम बढ़ा; अब मिडकैप फंड्स में निवेश कितना सही?Share Market: लगातार 5वें दिन बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी दबाव मेंYear Ender: 42 नए प्रोजेक्ट से रेलवे ने सबसे दुर्गम इलाकों को देश से जोड़ा, चलाई रिकॉर्ड 43,000 स्पेशल ट्रेनें2026 में भारत-पाकिस्तान में फिर होगी झड़प? अमेरिकी थिंक टैंक का दावा: आतंकी गतिविधि बनेगी वजहपर्यटकों को आकर्षित करने की कोशिशों के बावजूद भारत में पर्यटन से होने वाली कमाई इतनी कम क्यों है?क्या IPOs में सचमुच तेजी थी? 2025 में हर 4 में से 1 इश्यू में म्युचुअल फंड्स ने लगाया पैसानया साल, नए नियम: 1 जनवरी से बदल जाएंगे ये कुछ जरूरी नियम, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा!पोर्टफोलियो में हरा रंग भरा ये Paint Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा – डिमांड में रिकवरी से मिलेगा फायदा, खरीदेंYear Ender: क्या 2026 में महंगाई की परिभाषा बदलेगी? नई CPI सीरीज, नए टारगेट व RBI की अगली रणनीतिGold–Silver Outlook 2026: सोना ₹1.60 लाख और चांदी ₹2.75 लाख तक जाएगी

मुद्रा इंस्टीटयूट का इनोवेशन सेंटर जल्द

Last Updated- December 08, 2022 | 9:03 AM IST

देश में उद्यमशीलता को प्रोत्साहन देने के लिए बिजनेस स्कूलों में इनोवेशन सेंटर की शुरुआत तेजी से लोकप्रिय हो रही है।


देश के शीर्ष प्रबंधन संस्थान भारतीय प्रबंधन संस्थान- अहमदाबाद द्वारा सेंटर फॉर इनोवेशन, इनक्यूबेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप की स्थापना करने के बाद मुद्रा इंस्टीटयूट ऑफ कम्युनिकेशन – अहमदाबाद (एमआईसीए) भी अपना इनोवेशन और इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना करने जा रहा है।

एमआईसीए के उत्कृष्टता केंद्र, उद्यमशीलता विकास केंद्र (ईडीसी) अपनी तरह के पहले कॉमक्यूबेटर की स्थापना करने जा रहा है। यह संचार क्षेत्र के लिए तैयार किया गया एक इनक्यूबेशन सेंटर है। इस परियोजना के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग 4 करोड़ रुपये मुहैया करा रहा है।

एमआईसीए के एक वरिष्ठ संकाय सदस्य ने बताया कि ‘विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग इस केंद्र की स्थापना के लिए पहले ही 4 करोड़ रुपये दे चुका है। इस केंद्र का उद्देश्य उद्यमशील प्रबंधकों की अभिनव सोच और स्वाभाविक विचारों को व्यावसायिक स्वरूप देना है।

इनक्यूबेशन सेंटर को अब एक पूर्ण केंद्र का रूप दिया जाएगा जहां छात्र इनोवेशन पर काम कर सकेंगे।’ इसके अलावा कॉमक्यूबेटर संचार क्षेत्र में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए भी काम करेगा। एमआईसीए-ईडीसी एमआईसीए की पहल है और इसे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की सहायता हासिल है।

उद्यमशीलता संरक्षण नेटवर्क भी तैयार किया गया है ताकि विभिन्न क्षेत्रों में उद्यमशील पहल को सहयोग दिया जा सके।

First Published - December 14, 2008 | 11:47 PM IST

संबंधित पोस्ट