देश में उद्यमशीलता को प्रोत्साहन देने के लिए बिजनेस स्कूलों में इनोवेशन सेंटर की शुरुआत तेजी से लोकप्रिय हो रही है।
देश के शीर्ष प्रबंधन संस्थान भारतीय प्रबंधन संस्थान- अहमदाबाद द्वारा सेंटर फॉर इनोवेशन, इनक्यूबेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप की स्थापना करने के बाद मुद्रा इंस्टीटयूट ऑफ कम्युनिकेशन – अहमदाबाद (एमआईसीए) भी अपना इनोवेशन और इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना करने जा रहा है।
एमआईसीए के उत्कृष्टता केंद्र, उद्यमशीलता विकास केंद्र (ईडीसी) अपनी तरह के पहले कॉमक्यूबेटर की स्थापना करने जा रहा है। यह संचार क्षेत्र के लिए तैयार किया गया एक इनक्यूबेशन सेंटर है। इस परियोजना के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग 4 करोड़ रुपये मुहैया करा रहा है।
एमआईसीए के एक वरिष्ठ संकाय सदस्य ने बताया कि ‘विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग इस केंद्र की स्थापना के लिए पहले ही 4 करोड़ रुपये दे चुका है। इस केंद्र का उद्देश्य उद्यमशील प्रबंधकों की अभिनव सोच और स्वाभाविक विचारों को व्यावसायिक स्वरूप देना है।
इनक्यूबेशन सेंटर को अब एक पूर्ण केंद्र का रूप दिया जाएगा जहां छात्र इनोवेशन पर काम कर सकेंगे।’ इसके अलावा कॉमक्यूबेटर संचार क्षेत्र में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए भी काम करेगा। एमआईसीए-ईडीसी एमआईसीए की पहल है और इसे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की सहायता हासिल है।
उद्यमशीलता संरक्षण नेटवर्क भी तैयार किया गया है ताकि विभिन्न क्षेत्रों में उद्यमशील पहल को सहयोग दिया जा सके।