facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से आज बाजार को ग्रीन सिग्नल! सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी के आसारनेपाल में Gen-Z आंदोलन हुआ खत्म, सरकार ने सोशल मीडिया पर से हटाया बैनLIC की इस एक पॉलिसी में पूरे परिवार की हेल्थ और फाइनेंशियल सुरक्षा, जानिए कैसेStocks To Watch Today: Infosys, Vedanta, IRB Infra समेत इन स्टॉक्स पर आज करें फोकससुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग की

बीच बचाव से सुलह में तकनीकी पहलुओं पर जोर न दें अदालतें

Last Updated- December 07, 2022 | 7:07 PM IST

सर्वोच्च न्यायालय ने पिछले सप्ताह कहा  कि मध्यस्थ के जरिये होने वाले समझौते में अदालत को तकनीकी पहलुओं पर जोर नहीं देना चाहिए।


अगर अदालत ऐसा करती है, तो यह मध्यस्थ एवं सुलह कानून और संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय व्यापार कानून (यूनएनसीआईटीआरएएल) की भावना का उल्लंघन होगा। ग्रेट ऑफशोर लिमिटेड और ईरानियन ऑफशोर इंजीनियरिंग ऐंड कंस्ट्रक्शन कंपनी के विवाद में कहा गया कि समझौते में मध्यस्थ नियुक्त करने का कोई उपबंध उल्लिखित नहीं है।

ग्रेट ऑफशोर लिमिटेड ने सर्वोच्च न्यायालय से मध्यस्थ की नियुक्ति का आग्रह किया था, वहीं ईरानी कंपनी ने इस बात पर जोर दिया था कि मध्यस्थ का कोई प्रावधान है ही नहीं। इसके बाद न्यायालय ने दोनों पक्षों के बीच हुए पत्राचार का अवलोकन करने के बाद कहा कि उसमें मध्यस्थ का उपबंध उल्लिखित है।

उसने कहा कि अनुबंध में स्टांप, सील और मूल पर जोर देना जरूरी नहीं है। इससे न्यायालय की भूमिका कम होने के बजाय और बढ़ जाती है। इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश एस एन वरियावा से मध्यस्थ बनने का आग्रह किया गया था।

मध्यस्थ चयन का विदेशी मामला

इंडटेल टेक्निकल सर्विसेज लिमिटेड और डब्ल्यूएस ऐटकिंस रेल लिमिटेड के बीच हुए विवाद में भी सर्वोच्च न्यायालय ने अपने एक सेवानिवृत न्यायाधीश बी एन श्रीकृष्णा को मध्यस्थ नियुक्त किया था। दोनों कंपनियों को भारतीय रेल की एक डिजाइनिंग, निर्माण और इंस्टॉलेशन परियोजना के लिए आपसी सहयोग से निविदा भरनी थी।

बोली लगाने के बाद संबंधित पक्षों को डब्ल्यूएस ऐटकिंस से संपर्क करने के लिए कहा गया ताकि अनुबंध की बातचीत हो सके। लेकिन विदेशी कं पनी ने बोली से अपना नाम वापस ले लिया।  इस वजह से यह मामला पांच सालों तक खिंचता रहा।

एपीएमसी भी कर के दायरे में

सर्वोच्च न्यायालय ने यह व्यवस्था दी है कि कृषि उत्पादों की मार्केटिंग करने वाली समिति भी आयकर के दायरे में आती है। न्यायालय ने उसके इस दावे को खारिज कर दिया जिसमें उसने कहा था कि वह स्थानीय अथॉरिटी है और इसलिए आयकर कानून के तहत उसे कर में राहत मिलनी चाहिए।

दिल्ली की एक कमिटी ने जब इस संबंध में अपील की, तो सर्वोच्च न्यायालय ने उसे खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि वित्तीय कानून 2002 में संशोधन के बाद धारा 10 (20) के तहत इन इकाइयों को कर में राहत देने का कोई प्रावधान नहीं है।

उच्च न्यायालय का आदेश हुआ निरस्त

सर्वोच्च न्यायालय ने पंजाब राज्य बिजली प्राधिकरण आयोग से कहा है कि वे 2002-03 की अवधि के लिए अपनी टैरिफ दर की घोषणा करे। बिजली बोर्ड के मुताबिक वार्षिक लागत 7,437 करोड़ रुपये बताई गई है, जबकि आयोग ने 6,341 करोड़ रुपये का आकलन किया है।

औद्योगिक उपभोक्ताओं ने सिएल लिमिटेड के नेतृत्व में इसे चुनौती दी थी और वे जीत भी गए। बोर्ड ने उच्च न्यायालय के निर्णय को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। सर्वोच्च न्यायालय की व्यवस्था ने इस विवाद को खत्म कर दिया।

First Published - September 1, 2008 | 1:30 AM IST

संबंधित पोस्ट