कानून

केंद्र सरकार जल्दी ही लाएगी डिजिटल प्रतिस्पर्धा विधेयक – कॉरपोरेट मामलों के मंत्री

विधेयक पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) की रिपोर्ट का इंतजार है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 16, 2025 | 6:13 PM IST

कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​ने रविवार को कहा कि उचित प्रक्रिया का पालन करने के बाद digital competition law लाया जाएगा। डिजिटल प्रतिस्पर्धा विधेयक (DCB) के मसौदे पर 100 से अधिक सुझाव प्राप्त हुए हैं, जिसे पिछले साल कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा सार्वजनिक परामर्श के लिए रखा गया था।

कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री मल्होत्रा ​​ने कहा कि विधेयक पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) की रिपोर्ट का इंतजार है। हम (डिजिटल प्रतिस्पर्धा कानून लाने में) जल्दबाजी में नहीं हैं… (हम) उचित प्रक्रिया का पालन करेंगे।

राष्ट्रीय राजधानी में प्रतिस्पर्धा कानून के अर्थशास्त्र पर राष्ट्रीय सम्मेलन में बोलते हुए उन्होंने कहा कि जापान, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप जैसे अन्य क्षेत्रों में डिजिटल बाजारों के संबंध में सर्वोत्तम प्रथाओं पर गौर किया जा सकता है और वे भारतीय बाजार में कैसे फिट हो सकते हैं। उन्होंने निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित करने के लिए मार्करों की वास्तविक समय पर निगरानी और विश्लेषण का भी आह्वान किया।

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

In Parliament: गांवों में हर घर पानी के कनेक्शन को लेकर सामने आए चौंकाने वाले तथ्य

In Parliament: मालगाड़ियों को लेकर पॉवरफुल संसदीय समिति ने कह डाला रेल्वे मंत्रालय को, पढ़ें

 

 

First Published : March 16, 2025 | 6:13 PM IST