facebookmetapixel
भारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द हो सकता है फाइनल, अधिकारी कानूनी दस्तावेज तैयार करने में जुटेसरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा! इस राज्य सरकार ने DA-DR बढ़ाने का किया ऐलान, जानें डिटेलऑफिस किराए में जबरदस्त उछाल! जानें, दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु – किस शहर में सबसे तेज बढ़े दाम?HUL vs Nestle vs Colgate – कौन बनेगा FMCG का अगला स्टार? जानें किस शेयर में है 15% तक रिटर्न की ताकत!EPF खाताधारकों को फ्री में मिलता है ₹7 लाख का कवर! जानें इस योजना की सभी खासियतPiyush Pandey Demise: ‘दो बूंद जिंदकी की…’ से लेकर ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ तक, पीयूष पांडे के 7 यादगार ऐड कैम्पेनदिवाली के बाद किस ऑटो शेयर में आएगी रफ्तार – Maruti, Tata या Hyundai?Gold Outlook: जनवरी से फिर बढ़ेगा सोना! एक्सपर्ट बोले- दिवाली की गिरावट को बना लें मुनाफे का सौदाGold ETF की नई स्कीम! 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा NFO, ₹1000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाब्लैकस्टोन ने खरीदी फेडरल बैंक की 9.99% हिस्सेदारी, शेयरों में तेजी

दिल्ली का स्टूडेंट, परीक्षा के डर से 2000 किमी भागा, मजदूर बना, बिटकॉइन इन्वेस्टर बनने की तमन्ना

उसने अपने सहपाठियों से बिटकॉइन के बारे में जाना था और उसने जल्द से जल्द पैसा कमाने के लिए बिटकॉइन में निवेश करने की भी कोशिश की थी।

Last Updated- March 03, 2025 | 9:26 PM IST
24 घंटे में Bitcoin 8 फीसदी टूटा, क्या आगे भी आएगी गिरावट? , Bitcoin fell 8 percent in 24 hours, will it fall further?
प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली के रोहिणी जिले में 17 वर्षीय एक लड़का परीक्षा देने से बचने के लिए अपना घर छोड़कर चला गया और 2,000 किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर तमिलनाडु में एक निर्माण स्थल पर एक मजदूर के रूप में काम करने लगा तथा झुग्गी बस्ती में रहने लगा। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, लड़के के परिजनों ने बुद्ध विहार थाने में 21 फरवरी को उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस उपायुक्त (अपराध) विक्रम सिंह ने बताया, ‘‘लड़का कनॉट प्लेस स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल की 11वीं कक्षा में पढ़ता था और पढ़ने में उसकी बिल्कुल रुचि नहीं थी।’’ अधिकारी ने बताया कि जांच से पता चला है कि वह अपनी वार्षिक परीक्षा नहीं देना चाहता था। 21 फरवरी को वह घर से निकला और उसने अपने पिता को संदेश भेजा कि वह घर से जा रहा है और कोई उसकी तलाश न करे। उन्होंने बताया कि वह लड़का दिल्ली से बेंगलुरु चला गया और वहां एक निर्माण स्थल पर एक मजदूर के रूप में काम करने लगा।

अधिकारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद लड़के की तलाश के लिए कई टीम गठित की गईं। उन्होंने बताया कि इस मामले में अपहरण का पहलू जानने के लिए कई सूत्रों को सक्रिय किया गया। उन्होंने बताया कि बाद में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया और तमिलनाडु के कृष्णागिरी क्षेत्र (कर्नाटक-तमिलनाडु सीमा के पास) से लड़के को पकड़ा गया। अधिकारी ने बताया कि नाबालिग ने बेंगलुरु में एक परिचित व्यक्ति से संपर्क किया था और ट्रेन से वहां पहुंचा था।

डीसीपी ने बताया, ‘‘वह तमिलनाडु और कर्नाटक सीमा के पास एक निर्माण स्थल पर मजदूर के रूप में काम करने लगा था। जब टीम ने उसे खोजा तो वह निर्माण स्थल के पास एक झुग्गी में रह रहा था।’’ पुलिस सूत्रों ने बताया कि उसके पिता एक चालक के तौर पर काम करते हैं और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के तहत उसे स्कूल में दाखिला मिला था। सूत्र ने बताया, ‘‘अब तक हमें पता चला है कि लड़के को स्कूल कभी पसंद नहीं आया और उसे लगता था कि वह खुद को स्कूल के माहौल में ढाल पाने में असमर्थ है। वह पैसा कमाना और स्वतंत्र होना चाहता था। इसी कारण से वह भाग गया।’’

मामले की जांच से यह भी पता चला कि उसने अपने सहपाठियों से बिटकॉइन के बारे में जाना था और उसने जल्द से जल्द पैसा कमाने के लिए बिटकॉइन में निवेश करने की भी कोशिश की थी। सूत्र ने बताया, ‘‘सबसे पहले उसने बैंगलोर के लिए ट्रेन पकड़ी और वहां कृष्णागिरी में एक निर्माण स्थल पर काम का विज्ञापन देखा। वह दूसरी ट्रेन लेकर वहां पहुंचा और कृष्णागिरी में काम करना शुरू कर दिया…’’

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

बड़ी खबर! मुश्किल में PayTM, विजय शेखर शर्मा; ED का 611 करोड़ का नोटिस

Cyber Crime: पंजाब खनन विभाग की बना डाली फर्जी वेबसाइट, बनाता था नकली रसीदें, फॉर्म

अब आप अपने बच्चे का मोबाइल कंट्रोल कर सकते है, जानिए कैसे?

 

क्या आप या आपके बच्चे को मोबाइल, इंटरनेट की लत है? AIIMS के CAR-AB जाइए

 

First Published - March 3, 2025 | 9:26 PM IST

संबंधित पोस्ट