facebookmetapixel
2026 में सोना-चांदी का हाल: रैली जारी या कीमतों में हल्की रुकावट?Gujarat Kidney IPO की शेयर बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 6% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयरGold silver price today: सोने-चांदी के दाम उछले, MCX पर सोना ₹1.36 लाख के करीबDelhi Weather Today: दिल्ली में कोहरे के चलते रेड अलर्ट, हवाई यात्रा और सड़क मार्ग प्रभावितNifty Outlook: 26,000 बना बड़ी रुकावट, क्या आगे बढ़ पाएगा बाजार? एनालिस्ट्स ने बताया अहम लेवलStock Market Update: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 50 अंक टूटा; निफ्टी 25900 के करीबबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांसStocks To Watch Today: InterGlobe, BEL, Lupin समेत इन कंपनियों के शेयरों पर आज रहेगा फोकसYear Ender: भारत के ऊर्जा क्षेत्र के लिए 2025 चुनौतियों और उम्मीदों का मिला-जुला साल रहानवंबर में औद्योगिक उत्पादन 25 महीने में सबसे तेज बढ़ा, विनिर्माण और खनन ने दिया बढ़ावा

हवाई जहाज में रेल का क्या काम है…?

Last Updated- December 05, 2022 | 4:35 PM IST

इंटरनेट से प्लेन का टिकट बुक कराने के शौकीन लोगों को जल्द ही एयरलाइंस की वेबसाइट से ही रेल का टिकट बुक कराने की सहूलियत मिल सकेगी।


यह चलन शुरू करने जा रही है, कम किराए के लिए चर्चित एयरलाइंस गो एयर। इसके शुरुआती चरण में एयरलाइंस का इरादा मुंबई-दिल्ली की फ्लाइट के टिकट बुक कराने वाले अपने मुसाफिरों को दिल्ली से आगरा का रेल टिकट भी उसकी वेबसाइट से ही बुक कराने की सुविधा देने का है।


कंपनी ने रेलवे के साथ मिलकर इस रणनीति पर काम करना इस तथ्य के मद्देनजर शुरू किया है कि जहां-जहां उसकी उड़ानें संचालित होती हैं, वहां के कई नजदीकी ठिकाने भी ऐसे हैं, जहां यात्री जाना चाहते हैं और वहां तक कंपनी का उड़ान नेटवर्क नहीं है। इसके लिए कंपनी बाकायदा भारतीय रेलवे के साथ करार करने की योजना बना रही है।


इसकी पुष्टि करते हुए गो एयर के सीईओ एडगार्डो बडियली ने बिानेस स्टैंडर्ड को बताया- हम निश्चित तौर पर इस योजना पर काम कर रहे हैं। इसके तहत हमारा इरादा उन जगहों के आस-पास के अहम इलाकों को मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी से जोड़ना है, जिन जगहों तक हमारी उड़ान जाती हैं। रेलवे ही नहीं, सड़क परिवहन के अन्य साधनों को भी शामिल किया जा सकता है।
योजना के अनुसार, जब कोई यात्री कंपनी की वेबसाइट से किसी स्थान के लिए टिकट बुक कराएगा, उसके सामने उस स्थान के नजदीकी इलाकों के लिए रेलवे का टिकट बुक कराने का विकल्प भी आ जाएगा। अब उनमें से वह अपनी रुचि के  हिसाब से किसी स्थान को चुनकर रेल या अन्य साधनों के टिकट ले सकेगा। अन्य साधनों के लिए एक ट्रैवल पोर्टल से भी करार करने पर कंपनी विचार कर रही है।


बडियली बताते हैं- बहुत से इलाके ऐसे हैं, जहां जाना लोगों को पसंद है लेकिन हर जगह के लिए हम उड़ान नहीं शुरू कर सकते। इसी कारण हमने तय किया कि मुसाफिरों को वहां तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया जाए, वह भी बिना उड़ान शुरू किए। जाहिर है, इस योजना से हम पर नई उड़ान शुरू करने का भारी-भरकम खर्च भी नहीं आएगा और यात्रियों की संख्या भी बढ़ जाएगी। वैसे कंपनी रेल टिकट के लिए यात्रियों से मामूली कमीशन भी वसूलेगी। एयर टिकट के साथ रेल टिकट की यह संयुक्त योजना न सिर्फ कंपनी के लिए फायदेमंद है बल्कि लोगों को भी इससे खासा फायदा पहुंचेगा।


अगर उन इलाकों का सफर यात्री पूरा तरह से हवाईजहाज से करेंगे तो उन्हें कंपनी की विमान-रेल टिकट की संयुक्त योजना की बनिस्बत 30 से 40 फीसदी ज्यादा रकम खर्चनी पड़ेगी। मिसाल के तौर मुंबई से दिल्ली की यात्रा अगर प्लेन से करके दिल्ली से आगरा जाने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल किया जाए तो खर्च 6525 रुपए का आएगा जबकि ट्रेन की बजाय प्लेन से जाने का खर्च 8500 रुपए पड़ेगा। कंपनी का इस तरह की योजना शुरू करना लाजिमी भी है क्योंकि फिलहाल गो एयर का उड़ान नेटवर्क प्रमुख तौर पर छह महानगरों तक ही सीमित है।


इस योजना से कंपनी का नेटवर्क बिना उड़ान शुरू किए दिल्ली के नजदीकी आगरा-मेरठ जैसे इलाकों तक भी हो जाएगा। इसी तरह मुंबई के नजदीकी शहरों पुणे, नासिक और नागपुर भी इस योजना से जोड़े जा सकेंगे। इस अनूठी योजना के साथ मुसाफिरों को चारा डालने के लिए कंपनी अन्य आकर्षक योजनाओं पर भी काम कर रही है। मसलन, ज्यादा भुगतान करके तुरत-फुरत चेक-इन की सुविधा, महज 25 रुपए देकर मनपंसद सीट चुनने की सुविधा या फिर कार रेंटल कंपनियों की मदद से लोगों को एयरपोर्ट तक लाने-ले जाने की सुविधा। यानी ये कहना ठीक होगा मुनाफे की नई उड़ान के लिए गो एयर की फ्लाइट पूरी तरह से तैयार है…

First Published - March 16, 2008 | 11:05 PM IST

संबंधित पोस्ट