इंटरनेट से प्लेन का टिकट बुक कराने के शौकीन लोगों को जल्द ही एयरलाइंस की वेबसाइट से ही रेल का टिकट बुक कराने की सहूलियत मिल सकेगी।
यह चलन शुरू करने जा रही है, कम किराए के लिए चर्चित एयरलाइंस गो एयर। इसके शुरुआती चरण में एयरलाइंस का इरादा मुंबई-दिल्ली की फ्लाइट के टिकट बुक कराने वाले अपने मुसाफिरों को दिल्ली से आगरा का रेल टिकट भी उसकी वेबसाइट से ही बुक कराने की सुविधा देने का है।
कंपनी ने रेलवे के साथ मिलकर इस रणनीति पर काम करना इस तथ्य के मद्देनजर शुरू किया है कि जहां-जहां उसकी उड़ानें संचालित होती हैं, वहां के कई नजदीकी ठिकाने भी ऐसे हैं, जहां यात्री जाना चाहते हैं और वहां तक कंपनी का उड़ान नेटवर्क नहीं है। इसके लिए कंपनी बाकायदा भारतीय रेलवे के साथ करार करने की योजना बना रही है।
इसकी पुष्टि करते हुए गो एयर के सीईओ एडगार्डो बडियली ने बिानेस स्टैंडर्ड को बताया- हम निश्चित तौर पर इस योजना पर काम कर रहे हैं। इसके तहत हमारा इरादा उन जगहों के आस-पास के अहम इलाकों को मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी से जोड़ना है, जिन जगहों तक हमारी उड़ान जाती हैं। रेलवे ही नहीं, सड़क परिवहन के अन्य साधनों को भी शामिल किया जा सकता है।
योजना के अनुसार, जब कोई यात्री कंपनी की वेबसाइट से किसी स्थान के लिए टिकट बुक कराएगा, उसके सामने उस स्थान के नजदीकी इलाकों के लिए रेलवे का टिकट बुक कराने का विकल्प भी आ जाएगा। अब उनमें से वह अपनी रुचि के हिसाब से किसी स्थान को चुनकर रेल या अन्य साधनों के टिकट ले सकेगा। अन्य साधनों के लिए एक ट्रैवल पोर्टल से भी करार करने पर कंपनी विचार कर रही है।
बडियली बताते हैं- बहुत से इलाके ऐसे हैं, जहां जाना लोगों को पसंद है लेकिन हर जगह के लिए हम उड़ान नहीं शुरू कर सकते। इसी कारण हमने तय किया कि मुसाफिरों को वहां तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया जाए, वह भी बिना उड़ान शुरू किए। जाहिर है, इस योजना से हम पर नई उड़ान शुरू करने का भारी-भरकम खर्च भी नहीं आएगा और यात्रियों की संख्या भी बढ़ जाएगी। वैसे कंपनी रेल टिकट के लिए यात्रियों से मामूली कमीशन भी वसूलेगी। एयर टिकट के साथ रेल टिकट की यह संयुक्त योजना न सिर्फ कंपनी के लिए फायदेमंद है बल्कि लोगों को भी इससे खासा फायदा पहुंचेगा।
अगर उन इलाकों का सफर यात्री पूरा तरह से हवाईजहाज से करेंगे तो उन्हें कंपनी की विमान-रेल टिकट की संयुक्त योजना की बनिस्बत 30 से 40 फीसदी ज्यादा रकम खर्चनी पड़ेगी। मिसाल के तौर मुंबई से दिल्ली की यात्रा अगर प्लेन से करके दिल्ली से आगरा जाने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल किया जाए तो खर्च 6525 रुपए का आएगा जबकि ट्रेन की बजाय प्लेन से जाने का खर्च 8500 रुपए पड़ेगा। कंपनी का इस तरह की योजना शुरू करना लाजिमी भी है क्योंकि फिलहाल गो एयर का उड़ान नेटवर्क प्रमुख तौर पर छह महानगरों तक ही सीमित है।
इस योजना से कंपनी का नेटवर्क बिना उड़ान शुरू किए दिल्ली के नजदीकी आगरा-मेरठ जैसे इलाकों तक भी हो जाएगा। इसी तरह मुंबई के नजदीकी शहरों पुणे, नासिक और नागपुर भी इस योजना से जोड़े जा सकेंगे। इस अनूठी योजना के साथ मुसाफिरों को चारा डालने के लिए कंपनी अन्य आकर्षक योजनाओं पर भी काम कर रही है। मसलन, ज्यादा भुगतान करके तुरत-फुरत चेक-इन की सुविधा, महज 25 रुपए देकर मनपंसद सीट चुनने की सुविधा या फिर कार रेंटल कंपनियों की मदद से लोगों को एयरपोर्ट तक लाने-ले जाने की सुविधा। यानी ये कहना ठीक होगा मुनाफे की नई उड़ान के लिए गो एयर की फ्लाइट पूरी तरह से तैयार है…