facebookmetapixel
जन स्मॉल फाइनैंस बैंक को झटका, आरबीआई ने यूनिवर्सल बैंक लाइसेंस का आवेदन ठुकरायाग्रीन एनर्जी मिशन को गति, बंदरगाह बनेंगे स्वच्छ ईंधन के निर्यात केंद्रतकनीकी खराबी से MCX पर 4 घंटे रुकी ट्रेडिंग, सेबी ने स्पष्टीकरण मांगासरकार लाएगी एकीकृत ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी, 12 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्यएक साल बाद निफ्टी आईटी इंडेक्स का अच्छा महीना, पर विश्लेषक बोले—उछाल अल्पकालिक, सावधानी जरूरीलिथियम से कोबाल्ट तक, महत्त्वपूर्ण खनिजों की खोज में जुटी कोल इंडियाUBS का उभरते बाजारों पर भरोसा बरकरार, भारत-चीन को बताया सबसे आकर्षक निवेश गंतव्यलैपटॉप और आईटी हार्डवेयर की आयात नीति पर फिर होगी बड़ी चर्चा, सरकार करेगी समीक्षाजीएसटी सिस्टम में होगा बड़ा बदलाव, ऑटो रिटर्न; डिजिटल जांच और फास्ट रिफंड की तैयारीसोने-चांदी में निवेश पर मल्टी ऐसेट एलोकेशन फंड्स की अलग राह, कुछ ने घटाया दांव तो कुछ ने बढ़ाई हिस्सेदारी

पश्चिम रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री से कमाए 250 करोड़ रुपये

Last Updated- December 11, 2022 | 3:05 PM IST

भारतीय रेल अपने यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध रहने के साथ ही अपनी आय को लेकर भी गंभीर रहता है। बता दें कि भारतीय रेल की आय का स्त्रोत सिर्फ माल ढुलाई और यात्री किराया ही नहीं है, बल्कि और भी कई माध्यम है जैसे स्क्रैप यानी कबाड़। 

जी हां, भारतीय रेल कबाड़ की बिक्री से हर साल काफी मोटी रकम अर्जित करता है। इस साल पश्चिम रेलवे (Western Railway) जोन ने कबाड़ बेचकर 250 करोड़ की आय अर्जित की है।

इस बात की जानकारी पश्चिम रेलवे ने एक प्रेस रिलीज में दी है।
 
बता दें कि पश्चिम रेलवे "मिशन जीरो स्क्रैप" के अंतर्गत स्क्रैप मुक्त बनाने में प्रतिबद्ध रही है। इसी मिशन के कारण ही पश्चिम रेलवे ने यह उपलब्धि हासिल की है।  
250 करोड़ का कबाड़ बेचकर पश्चिम रेलवे भारतीय रेल का पहला ऐसा जोन बन गया है जिसने स्क्रैप बिक्री से इतनी बड़ी रकम कमाई है।  

बता दें कि यह उत्कृष्ट उपलब्धि पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक (प्रभारी) प्रकाश बुटानी के ऊर्जावान एवं कुशल नेतृत्व और पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक अरुण मेहता और उनकी टीम द्वारा निरंतर निगरानी के कारण संभव हो पाई है।

आपको बता दें कि ये उपलब्धि पिछले वर्ष की तुलना में 38 फीसदी ज्यादा है। बीते साल पश्चिम रेलवे ने कबाड़ से 181.27 करोड़ रुपये की बिक्री की थी।

First Published - September 25, 2022 | 8:48 AM IST

संबंधित पोस्ट